Rajeev Namdeo Rana lidhorI

रविवार, 10 नवंबर 2024

एडिशनल एसपी साहब के द्वारा सम्मानित हुआ

आज दिनांक -10-11-2024 को पुलिस ग्राउंड टीकमगढ़ में एडिशनल एसपी साहब टीकमगढ़ के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में एक ही मंच पर बैठने एवं उनके द्वारा सम्मानित होने का अवसर मिला 😌
सम्भागीय 68वीं शालेय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता संपन्न:-

टीकमगढ़। सम्भागीय 68वीं शालेय सॉफ्टबॉल अंडर 14,17,19 प्रतियोगिता 8 से 10 नवंबर 2024 तक टीकमगढ़ में पुलिस लाइन ग्राउंड पर आयोजित की गई। प्रतियोगिता में टीकमगढ़ जिला की सभी वर्गों में विजेता रहा। इस अवसर पर सभी ने खिलाड़ियों को बधाई दी एवम उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में 14 वर्ष बालक ने फाइनल में टीकमगढ़ ने छतरपुर को 7-0 से हराकर विजेता रहा। 14 बालिका ने फाइनल टीकमगढ़ ने छतरपुर को 10-0 से हराकर विजेता रहा। 17 वर्ष बालक में टीकमगढ़ ने दमोह को 5-0 से हराकर विजेता रहा। 17 वर्ष बालिका ने फाइनल में टीकमगढ़ ने सागर को 9-6 से हराकर विजेता रहा। 19 वर्ष बालक ने फाइनल में दमोह को 7-1 से हराकर विजेता रहा। 19 वर्ष बालिका ने फाइनल में टीकमगढ़ ने सागर 10-0 से हराकर विजेता रहा। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम सत्या, एवं विशिष्ट अतिथि म.प्र. लेखक संघ के अध्यक्ष साहित्यकार राजीव नामदेव 'राना लिधौरी' एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर एल पाराशर रहे।
 इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी शिक्षा विभाग श्री शिवदयाल अहिरवार, श्री देवेंद्र शेषा, श्री कमलेश घोष, श्री शरीफ खान शिक्षा विभाग, जिला सॉफ्टबॉल संघ सचिव श्री पी प्रसन्ना कुमार, साई सॉफ्टबॉल कोच श्री देवेश चंदेल, श्री प्रियंक खरे, श्री प्रिंस परमार, कृतिका चंद्रा,प्रिंस सेन, अंकित राय, अर्चित राय, अमन दुबे, सौरभ प्रजापति, अनंत सेन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र चंसौरिया ने किया।
 इस अवसर पर सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत हनुमत स्कूल के बच्चियों द्वारा प्रस्तुत किया गया,कवि राजीव नामदेव 'राना लिधौरी' ने प्रेरणा दायक गीत -फूल ही फूल नहीं जीवन में कांटे भी स्वीकार करो। सुनाकर बच्चों को प्रोत्साहित किया।
मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम सत्या जी ने बच्चों को खेलों के लाभ बताते हुए कहा कि खेलने से बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है इसलिए हमें जरूर  खेलना चाहिए।
***
रपट-राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
टीकमगढ़

कोई टिप्पणी नहीं: