Rajeev Namdeo Rana lidhorI

रविवार, 2 अप्रैल 2017

म.प्र.लेखक संघ की ‘हास्य व्यंग्य’ गोष्ठी 222 हुई-

Date-2-4-2017 Tikamgarh m.p. 
म.प्र.लेखक संघ की ‘हास्य व्यंग्य’ गोष्ठी हुई-
राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी ने ‘गंजों’ पर हास्य कविता पढी-
एक गंजे आदमी का सिर सफाचट था यानि चिकना घट था।
बट,लेकिन किन्तु परंतु सिर पर दो बाल बड़े,षेष आउटर पर खड़े।।

टीकमगढ़//‘ डे केयर’ राजमहल परिसर में म.प्र.लेखक संघ’ टीकमगढ़ की 222वीं गोष्ठी ‘हास्य व्यंग्य’ पर केन्द्रित रही
जिसमे मुख्य अतिथि पेरोडीकार योगेन्द्र तिवारी ‘योगी’ रहे व
अध्यक्षता वरिष्ठ व्यंग्यकार अजीत श्रीवास्तव ने की,
जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप पूरन चन्द्र गुप्ता रहे।
सर्वप्रथम वीरेन्द्र चंसौंरिया ने सरस्वती बंदना करते हुए यह गीत सुनाया-
मध्यान्ह भोजन करते अफर के, हम बच्चे हैं श्रीनगर के।
योगेन्द्र तिवारी योगी ने परोड़ी सुनायी- इलैक्षन बरेली वाला,कसम से ऐसा हारा।
निकल गये रे मेरे प्राण, हाय रे वोटन तू महान।।
राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी ने ‘गंजों’ पर हास्य कविता पढी-
एक गंजे आदमी का सिर सफाचट था यानि चिकना घट था।
बट,लेकिन किन्तु परंतु सिर पर दो बाल बड़े,षेष आउटर पर खड़े।।
बल्देवगढ़ से पधारे कवि कोमल चन्द्र बजाज ने पढ़ा- गधे का सामना गधा ही कर सकता है।
गधे से ही आज गधा लड़ सकता है।।
परमेश्वरीदास तिवारी ने कविता सुनायी-मूंछ रहेगी जब तक षान रहेगी तब तक।
युवा कवि रविन्द्र यादव ने कविता सुनायी-
बनना तू भी वहीं फूल जो संघर्षो में खिलते है।
वरना प्लास्टिक के फूल तो बाजारों में भी मिलते है।।
आर.एस. शर्मा ने पढ़ा- भारत की भक्ति भव का नमो नमः, यू.पी. के आदि नाथ को नमो नमः।
पूरनचन्द्र गुप्ता ‘पूरन’ ने कविता पढ़ी-
मिली द्रोपदी को भी चाबी,साड़ी रुपी चाबी।
पाहन बनी अहिल्या ने भी पाई रज की चाबी।।
रामेश्वर राय ‘परदेशी’ सुनाया-
ट्राॅफिक पुलिस ने मोटर साईकिल वाले को चालान काट दिया।
वो बोला ये तो फोर व्हीलर का है तो उसे डाँट दिया।।
भारत विजय बगेरिया ने कविता सुनायी- एक वार वफर का मिला निमंत्रण पत्र।
फूले-फूले हम फिरे यत्र तत्र सवत्र।।
अजीत श्रीवास्त एडवोकेट ने ‘नाक, चेहरे का सेमुरु है’ हास्य व्यंग्य सुनाया।
इनके रामचरण मिश्रा,लक्ष्मण दास, बालमुकुन्द प्रजापति,तुलसीदास लखेरा, रामदास अहिरवार आदि ने भी अपने विचार रखे।
संचालन वीरेन्द्र चंसौरिया ’ने किया एवं
सभी का आभार प्रदर्शन लेखक संघ के अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी ने किया।
रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़,


मोबाइल-9893520965,


hasya vingya