Rajeev Namdeo Rana lidhorI

शुक्रवार, 19 जून 2015

news-pannalan namdeo 2nd samman 14-6-2015

राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ की लघुकथा का ‘मराठी’ भाषा में अनुवाद

राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ की लघुकथा का ‘मराठी’ भाषा में अनुवाद

टीकमगढ़(म.प्र.)/नगर के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार व ‘म.प्र.लेखक संघ’ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ की लघुकथा ‘बालमन और पाप’ मराठी भाषा में अनुदित होकर प्रकाशित हुई है। इससे पूर्व राना लिघौरी की अनेक रचनाएँ हिन्दी, बुंदेली, उर्दू और पंजाबी भाषा में अनुवादित होकर विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है और अब बेलगाँव महाराष्ट्र से प्रकाशित ‘दैनिक तरूण भारत’ मराठी भाषा के प्रमुख दैनिक समाचार पत्र में दिनांक 3 जून सन्-2015 को राना लिधौरी की लघुकथा ‘बालमन और पाप’ मराठी भाषा में ‘बालमन आणि पाप’ शीर्षक से रंगीन प्रकाशित हुई है जिसका अनुवाद सांगली महाराष्ट्र की प्रख्यात मराठी लेखिका उज्जवला केलकर ने किया है।
गौरतलब हो कि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ की ‘अर्चना’,‘रजनीगंधा’ और ‘नौनी लगे बुन्देली’ तीन पुस्तकें छप चुकी है एवं अनेक पत्र पत्रिकाओं का संपादन कर चुके है,वर्तमान में आप टीकमगढ़ जिले की एकमात्र साहित्यिक पत्रिका ‘आंकाक्षा’ का सफल संपादन विगत दस साल से करते आ रहे है। राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी की इस उपलब्धि पर नगर के साहित्यकारों, समाज बन्धुओं व मित्रों ने उन्हें बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ दी।

रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी
संपादक-‘आकांक्षा’ पत्रिका
अध्यक्ष-म.प्र. लेखक संघ टीकमगढ़
नई चर्च के पीछे,शिवनगर कालोनी,
टीकमगढ़ म.प्र. मोबाइल-9893520965


रविवार, 14 जून 2015

स्व.पन्नालाल नामदेव स्मृति द्वितीय साहित्य सम्मान डाॅ.रूखसाना सिद्दीकी को मिला 14-6-2015








rajeev namdeo rana lidhoriस्व.पन्नालाल नामदेव स्मृति द्वितीय साहित्य सम्मान डाॅ.रूखसाना सिद्दीकी को मिला 
 सियाराम अहिरवार को ‘स्व.रूपाबाई नामदेव स्मृति साहित्य सम्मान 2015


टीकमगढ़// नगर भवन पेलेस में स्व.पन्नालाल नामदेव द्वितीय साहित्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रो.बी.के त्रिपाठी ने की तथा मुख्य अतिथि ललितपुर से पधारे शायर अब्दुल करीम ‘असर ललित पुरी’ रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बुंदेली कवि डाॅ. दुर्गेश दीक्षित जी मंचासीन थे लेखिका डाॅ.रूखसाना सिद्दी की उनके कहानी संग्रह ‘तुम स्वयं सिद्धा हो’ के लिए द्वितीय स्व.पन्नालाल नामदेव स्मृति सम्मान इस वार टीकमगढ़ की प्रदान किया जा रहा है जिसके अंतर्गत सम्मान राशि 1100रू, आकर्षक स्मृति चिन्ह् व सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया एवं इसी अवसर पर म.प्र. लेखक संघ टीकमगढ़ द्वारा नई कविता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए साहित्यकार सियाराम अहिरवार को ‘स्व.रूपाबाई नामदेव स्मृति साहित्य सम्मान 2015 से सम्मानित किया गया। गौरतबल हो कि उपरोक्त दोनों सम्मान राना लिधौरी द्वारा स्थापित किये है।
  इस अवसर राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ द्वारा संपादित टीकमगढ़ जिले से प्रकाशित एक मात्र साहित्यिक पत्रिका ‘आकांक्षा’ के दसवें अंक,तथा हाजी ज़फ़रउल्ला खां ‘ज़फ़र’ के चैiथे ग़ज़ल संग्रह ‘मुसाफिर’ एवं भारत विजय बगेरिया की आठवीं पुस्तक ‘आत्म मंथन’ का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र चंसौरिया एवं उमाशंकर मिश्र ने किया तथा सभी का आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के संयोजक राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी ने किया।                   

रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
     संयोजक-स्व.पन्नालाल नामदेव स्मृति सम्मान समिति
अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़,
मोबाइल-9893520965

शनिवार, 13 जून 2015

स्व.पन्नालाल नामदेव द्वितीय साहित्य सम्मान समारोह रविवार दिनांक 14जून 2015




‘आकांक्षा’ पत्रिका के 10वें अंक का विमोचन समारोह आज
स्व.पन्नालाल नामदेव स्मृति द्वितीय साहित्य सम्मान समारोह आज 
 
टीकमगढ़// नगर के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ द्वारा संपादित टीकमगढ़ जिले से प्रकाशित एक मात्र साहित्यिक पत्रिका ‘आकांक्षा’ पत्रिका का दसवें अंक का आज विमोचन होगा,संपादक राना लिधौरी ने बताया कि यह पूरा अंक ‘माँ’ पर केन्द्रित विशेषंाक है। जिसका विमोचन आज 14जून 2015 को शाम छःबजे से नगर भवन पेलेस में किया जा रहा है। इसके साथ ही हाजी ज़फ़रउल्ला खां ‘ज़फ़र’ के चैiथे ग़ज़ल संग्रह ‘मुसाफिर’ एवं भारत विजय बगेरिया की आठवीं पुस्तक ‘आत्म मंथन’ का विमोचन भी किया जायेगा।

                  स्व.पन्नालाल नामदेव द्वितीय साहित्य सम्मान समारोह रविवार दिनांक 14जून 2015 को शाम छःबजे से नगर भवन पेलेस में आयोजित किया जा रहा है। संयोजक राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ यह जानकारी देते हुए बताया है कि द्वितीय स्व.पन्नालाल नामदेव स्मृति सम्मान इस वार टीकमगढ़ की लेखिका डाॅ.रूखसाना सिद्दी की उनके कहानी संग्रह ‘तुम स्वयं सिद्धा हो’ के लिए प्रदान किया जा रहा है जिसके अंतर्गत सम्मान राशि1100रू, आकर्षक स्मृति चिन्ह् व सम्मान पत्र से सम्मानित किया जायेगा। गौरतलब हो कि यह सम्मान कवि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ के दादाजी की स्मृति में प्रतिवर्ष दिया जाता है पिछले वर्ष यह सम्मान इंदौर के नवीन खण्डेलवाल जी को मिला था, तथा इसी अवसर पर म.प्र. लेखक संघ टीकमगढ़ द्वारा नई कविता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए साहित्यकार सियाराम अहिरवार को ‘स्व.रूपाबाई नामदेव स्मृति साहित्य सम्मान 2015 से सम्मानित किया जायेगा।  राना लिधौरी ने नगर के साहित्यकारों एवं साहित्य प्रेमियों से समय का विशेष ध्यान रखते हुए समारोह में उपस्थित होने की अपील की हैं।                                       
रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
    संयोजक-स्व.पन्नालाल नामदेव स्मृति सम्मान समिति
अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़,
मोबाइल-9893520965