Rajeev Namdeo Rana lidhorI

गुरुवार, 20 दिसंबर 2018

भूषण स्मृति समारोह सम्पन्न Date 18-19-Dec.2018 Tiakamgarh
















sahityaacademy
भूषण स्मृति समारोह सम्पन्न                Date 18-19-Dec.2018 Tiakamgarh

भूषण ने भारतीय जीवनधारा को ओज भाव से अभिव्यक्त किया-प्रो.मुन्ना तिवारी

निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

‘कवि सम्मेलन’ ने किया मंत्र मुग्ध

टीकमगढ़// ‘‘रातिकाल के श्रृंगारिकता के बीच कवि भूषण राष्ट्रीय चेतना के कवि थे, उन्होंने भारतीय जीवन धारा को ओज भाव से अभिव्यक्ति किया’’ उक्त विचार ‘भूषण स्मृति समारोह’ में झांसी से पधारे प्रो.मुन्ना तिवारी ने व्यक्त किये।  छतरपुर से पधारे डाॅ. जे.पी.रावत ने कहा कि-‘‘भूषण के कारण ही हिन्दुत्व की अस्मिता अजर अमर और कालजयी रही तथा भूषण के काव्य में राष्ट्रीय चेतना और चिंतन प्रस्फुटित हुआ है।’’ पं.हरिविष्णु अवस्थी टीकमगढ़ ने कहा कि- ‘‘कवि भूषण के काव्य में गजब का ओज था वे जिनसे प्रभावित हो कर राजा ने उनके मान-सम्मान में स्वयं पालकी पर कांधा दिया था।’’ स्थानीय संयोजक राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने कहा कि -‘‘म.प्र. साहित्य अकादमी भोपाल का प्रमुख उद्देश्य बुजुर्गो के साथ-साथ युवाओं को साहित्य के प्रति रूचि पैदा करना एवं नवोदितों को समय-समय पर भोपाल में कार्यशालाओं में आमंत्रित कर उन्हें उचित अवसर प्रदान करना है तथा इस प्रकार के आयोजन के माध्यम से स्थानीय स्तर पर भी साहित्यकारों एवं छात्र-छात्राओं में साहित्य के प्रति जागृति लाना है।
साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद् ,म.प्र.शासन,संस्कृति विभाग भोपाल द्वारा ‘‘भूषण स्मृति समारोह’’ दिनांक 18 एवं 19 दिसंबर 2018 को टीकमगढ़ के अपूर्व हाॅटल में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. मुन्ना तिवारी झाँसी की एवं ‘‘भूषण के साहित्य में राष्ट्रीय चेतना’’ पर केन्द्रित वक्तव्य श्री हरिविष्णु अवस्थी (टीकमगढ़) एवं डाॅ. जगदीश रावत (छतरपुर) दिया। साहित्य अकादमी की तरफ से श्री राकेश सिंह भोपाल द्वारा सभी अतिथियों को पुस्तकें भैट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
                द्वितीय सत्र में कवि सीतारात राय द्वारा सरस्वती वंदन की गयी एवं आमंत्रित कवि श्री गुणसागर सत्यार्थी (कुण्डेश्वर), श्री महेन्द्र चैधरी (जतारा),श्री शोभाराम दांगी ‘इन्दु’ (नदनवारा),  श्री गुलाब सिंह यादव ‘भाऊ (लखौरा), जनाब अनवर खान ‘साहिल’ (टीकमगढ़), श्री विजय मेहरा (टीकमगढ़) द्वारा काव्य पाठ किया गया जिसे भरपूर सराहना मिली।
             निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उत्कृष्ट विधालय टीकमगढ़ की कक्षा 12वीं की राजकुमारी अहिरवार ने पाया, द्वितीय स्थान पुष्पा हाई स्कूल की दसवीं की छात्रा कु. सोनम घोष, तृतीय स्थान पुष्पा स्कूल की कु. पूजा रजक ने प्राप्त किया। विजेताओं का स्मृति चिह्न,पुस्तकें एवं प्रमाण प्रदान कर पुस्कृत किया गया।
              इस अवसर पर कवि डी.पी.शुक्ला ‘सरस’ की पुस्तक  ‘सुरभि’ का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री वीरेन्द्र चंसौरिया किया एवं अंत में भोजन के पश्चात् साहित्य अकादमी के तरफ से सभी का आभार प्रदर्शन स्थानीय संयोजक राजीव नामदेव ‘‘राना लिधौरी’ द्वारा किया।

 रपट-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
स्थानीय संयोजक-‘भूषण स्मृति समारोह’’  
टीकमगढ़ (म.प्र.)मोबाइल-9893520965
E-Mail- ranalidhori@gmail.com

शनिवार, 15 दिसंबर 2018

भूषण स्मृति समारोह 18-19दिसम्बर 2018


भूषण स्मृति समारोह 18-19दिसम्बर 2018
टीकमगढ़// साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद् ,म.प्र.शासन,संस्कृति विभाग भोपाल द्वारा ‘‘भूषण स्मृति समारोह’’ दिनांक 18 एवं 19 दिसंबर 2018 को टीकमगढ़ के अपूर्व हाॅटल में मनाया जायेगा। स्थानीय संयोजक राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने बताया कि पहले दिन दिनांक 18.12.2018 को हायर सेकेण्ड्री एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्रायें ‘‘भूषण के साहित्य में राष्ट्रीय चेतना’’ विषय पर 1000 शब्दों निबंध लिखकर दिनांक 18.12.2018 को 2 बजे तक राना लिधौरी के पास जमा करना है। सभी प्रतिभागियों को साहित्य अकादमी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएँगे। 
      दूसरे दिन दिनांक 19 दिसम्बर 2018 सायं 5 बजे ‘‘भूषण के साहित्य में राष्ट्रीय चेतना’’ पर केन्द्रित वक्तव्य श्री हरिविष्णु अवस्थी (टीकमगढ़) एवं डाॅ. जगदीश रावत (छतरपुर) देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. मुन्ना तिवारी झाँसी की करेगे। शाम 6 बजे काव्य पाठ होगा जिसमें आमंत्रित कवि श्री गुणसागर सत्यार्थी (कुण्डेश्वर), श्री महेन्द्र चैधरी (जतारा),श्री शोभाराम दांगी ‘इन्दु’ (नदनवारा),  श्री गुलाब सिंह यादव ‘भाऊ (लखौरा), जनाब अनवर खान ‘साहिल’ (टीकमगढ़), श्री विजय मेहरा (टीकमगढ़) द्वारा काव्य पाठ किया जायेगा  संचालन श्री वीरेन्द्र चंसौरिया करेगे। अंत में भोजन के पश्चात् आभार प्रदर्शन साहित्य अकादमी के निदेशक डाॅ. उमेश कुमार सिंह जी द्वारा किया जायेगा। यह जानकारी समारोह के स्थानीय संयोजक राजीव नामदेव ‘‘राना लिधौरी’ ने जारी प्रैस विज्ञप्ति में दी है। 

 रपट-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
स्थानीय संयोजक-‘भूषण स्मृति समारोह’’  
टीकमगढ़ (म.प्र.)मोबाइल-9893520965
E-Mail- ranalidhori@gmail.com


रविवार, 2 दिसंबर 2018

म.प्र.लेखक संघ की ‘डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद पर 242वीं गोष्ठी हुई













tikamgarh kavi sammelan म.प्र.लेखक संघ की ‘डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद पर 242वीं गोष्ठी हुई
(डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद जी पर केन्द्रित एक प्रदर्शनी लगायी)

टीकमगढ़// साहित्यिक संस्था म.प्र. लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ की 242वीं गोष्ठी ‘‘डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद’’,भोपाल गैस त्रासदी, एवं डाॅ. अंबेडकर पर केन्द्रित ‘आकांक्षा’ पब्लिक स्कूल,टीकमगढ़ में आयोजित की गयी। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार प.ंहरिविष्णु अवस्थी ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में कवि बी.एल जैन रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम करमोरा से पधारे कवि रघुवीर सिंह रहे। बी.एल. जैन द्वारा डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद जी पर केन्द्रित एक प्रदर्शनी लगायी जिसे सभी ने सराहा।
 सरस्वती बंदना कर गोष्ठी का शुभांरभ करते हुए सीताराम राय ‘सरल’ ने यह रचना सुनायी-
गैस रिस्वे को सुनाऊँ हाल, पूरो हिल गओ तो भोपाल।।
ग्राम चरी पलेरा के कवि  भूषण अहिरवार ने पढ़ा-ऐसौ घटना कभऊ घटै ना ई धरती पै हे भगवान। जैसी घटी भोपाल क अंदर ऐसी न घटवै भगवान।।
गुना के कवि मातादीन  यादव ‘अनुपम’ ने पढ़ा- लिया जन्म बिहार प्रदेश डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद।
अपरवल से आयेे कवि प्रेम नारायण शर्मा ने पढ़ा- भयौ हादसा बडो भयानक सन् 84 साल में।
  आ जई के  दिन सन् 84 में गैस रिसी भोपाल में।।
लखौरा के गुलाब सिंह यादव ‘भाऊ’ ने सुनाया-डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद के जन्म दिवस पै दैरय बधाई।
ई देश क जोन रत्न ते फिरकऊ होये  अबाई।।
वीरेन्द्र चंसौरिया ने गीत पढ़ा-मुश्किल से मिलता है मौका मानव तन पाने का।
करते रहो काम इंसानियत का।।
अनवर खान ‘साहिल’ ने ग़ज़ल पढ़ी- वतन की आन की खातिर चला आया हूँ सरहद पर।
मैं माँ की आँख से  आँसू टपकता छोड़ आया हूँ।।
पूरन चन्द्र गुप्ता ने पढ़ा-किसान की समस्या खातिर गांधी चंपारन आये।
हुए प्रभावित तब ही उनसे,सत्य अहिंसा अपनाये।।
प्रमोद गुप्ता ‘मृदुल’ ने सुनाया- धन्य धन्य पितु मातु तुम्हारे, जो जन्मों ऐसो लाल है।
धन्य धन्य है महू नगर वो जी को जे सौभाग्य है।।
राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी ने व्यंग्य ‘रिटायमेंट के करीब उनका सटियाना’’ व्यंग्य पढा।
वहीं परमेश्वरीदास तिवारी ने नेताआंे पर कविता सुनायी। विजय मेहरा ने भोपाल गैस त्रासदी पर अपने विचार रखे।
   इनके आलावा हरविष्णु अवस्थी, बी.एल. जैन, आर.एस.शर्मा, राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी, डी.पी. यादव एडवोकेट विजय मेहरा,प. स्वप्निल तिवारी, के.पी.बिल्थरिया आदि ने भी अपने विचार एवं रचनाएँ सुनायी। गोष्ठी का संचालन वीरेन्द्र चंसौरिया ने किया तथा सभी का आभार परमेश्वरी दास तिवारी ने माना।
रपट-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
जिलाध्यक्ष- म.प्र. लेखक संघ,टीकमगढ़
टीकमगढ़ (म.प्र.)मोबाइल-9893520965