Rajeev Namdeo Rana lidhorI

शनिवार, 15 दिसंबर 2018

भूषण स्मृति समारोह 18-19दिसम्बर 2018


भूषण स्मृति समारोह 18-19दिसम्बर 2018
टीकमगढ़// साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद् ,म.प्र.शासन,संस्कृति विभाग भोपाल द्वारा ‘‘भूषण स्मृति समारोह’’ दिनांक 18 एवं 19 दिसंबर 2018 को टीकमगढ़ के अपूर्व हाॅटल में मनाया जायेगा। स्थानीय संयोजक राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने बताया कि पहले दिन दिनांक 18.12.2018 को हायर सेकेण्ड्री एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्रायें ‘‘भूषण के साहित्य में राष्ट्रीय चेतना’’ विषय पर 1000 शब्दों निबंध लिखकर दिनांक 18.12.2018 को 2 बजे तक राना लिधौरी के पास जमा करना है। सभी प्रतिभागियों को साहित्य अकादमी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएँगे। 
      दूसरे दिन दिनांक 19 दिसम्बर 2018 सायं 5 बजे ‘‘भूषण के साहित्य में राष्ट्रीय चेतना’’ पर केन्द्रित वक्तव्य श्री हरिविष्णु अवस्थी (टीकमगढ़) एवं डाॅ. जगदीश रावत (छतरपुर) देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. मुन्ना तिवारी झाँसी की करेगे। शाम 6 बजे काव्य पाठ होगा जिसमें आमंत्रित कवि श्री गुणसागर सत्यार्थी (कुण्डेश्वर), श्री महेन्द्र चैधरी (जतारा),श्री शोभाराम दांगी ‘इन्दु’ (नदनवारा),  श्री गुलाब सिंह यादव ‘भाऊ (लखौरा), जनाब अनवर खान ‘साहिल’ (टीकमगढ़), श्री विजय मेहरा (टीकमगढ़) द्वारा काव्य पाठ किया जायेगा  संचालन श्री वीरेन्द्र चंसौरिया करेगे। अंत में भोजन के पश्चात् आभार प्रदर्शन साहित्य अकादमी के निदेशक डाॅ. उमेश कुमार सिंह जी द्वारा किया जायेगा। यह जानकारी समारोह के स्थानीय संयोजक राजीव नामदेव ‘‘राना लिधौरी’ ने जारी प्रैस विज्ञप्ति में दी है। 

 रपट-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
स्थानीय संयोजक-‘भूषण स्मृति समारोह’’  
टीकमगढ़ (म.प्र.)मोबाइल-9893520965
E-Mail- ranalidhori@gmail.com


कोई टिप्पणी नहीं: