Rajeev Namdeo Rana lidhorI

बुधवार, 23 जुलाई 2014

Rajeev Namdeo 'Rana Lidhori' first poem

यादों के झरोखों से-
राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी18 साल की उम्र में दिनांक-28 जनवरी सन्-1990 को पहली वार शासकीय उच्चतर माध्यमिक वि़द्यालय तामिया जिला छिंदवाड़ा (म.प्र.) के स्टेज पर अपनी पहली कविता पढ़ते हुए
   

सोमवार, 21 जुलाई 2014

rajeev namdeo-news

प्रमुख समाचार—पत्रों की खबरोंं में चर्चित राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'

रविवार, 20 जुलाई 2014

Rajeev Namdeo Vishist Athithi Bazme Adab 20-7-2014 Tkg.


बज्मे अदब की 150 वीं नशिस्त
दिनांक-20.7.2014 टीकमगढ़ (म.प्र.)

विशिष्ट अतिथि म.प्र. लेखक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
,मुख्य अतिथि लाइबे्ररियन विजय कुमार मेहरा 
एवं अध्यक्षता कर रहे डाॅ. जे.पी.रावत
 संचालन हाजी अनवर

-शायर -राजीव नामदेव ‘राना  लिधौरी’,टीकमगढ़ म.प्र. ने अपना शेर पेश किया-
संसार में अदब का ही अदना सा कवि हूँ।
बस उनके नूर से ही रोशन ये ‘राना ’है।।

-राजीव नामदेव ‘राना  लिधौरी’,टीकमगढ़ म.प्र.




शनिवार, 19 जुलाई 2014

Rajeev Namdeo Sammanit-devgarh

    ‘राना लिधौरी’ को मिला ‘काका हाथरसी’ राष्ट्रीय शिखर सम्मान

टीकमगढ़/    /नगर के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार,कवि-शायर एवं म.प्र.लेखक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ को साहित्य व संपादन के विशेष योगदान के लिए विवेकानंद शैक्षणिक ,सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान एवं योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट देवघर झारखण्ड ने संस्कृत अकादमी विजेता  कमलारत्नम की शताब्दी जंयती तथा ‘एक शाम कवियों के नाम’ की 100वीं संगोष्ठी के अवसर पर ‘काका हाथरसी राष्ट्रीय शिखर सम्मान,पुरस्कार’ से अलंकृत व विभूषित किया गया है।  गौरतलब हो कि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ की पुरस्कृत पुस्तक ‘नौनी लगे बुन्देली’ विश्व में बुन्देली का प्रथम हाइकु संग्रह है। ‘अर्चना’,‘रजनीगंधा’ और ‘नौनी लगे बुंदेली’ तीन पुस्तकें छप चुकी है एवं अनेक पrajeev namdeo sammanitत्र पत्रिकाओं का संपादन कर चुके है,वर्तमान में आप टीकमगढ़ जिले की एकमात्र साहित्यिक पत्रिका ‘आंकाक्षा’ का सफल संपादन विगत नौ वर्षो से करते आ रहे है तथा साहित्यक संस्था म.प्र.लेखक संघ के टीकमगढ़ के जिलाध्यक्ष के पद पर विगत 11वर्षौ से सुशोभित है। इस उपलब्धि पर राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ को नगर के साहित्यकारों एवं शुभचिंतकों ने बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ दी।

रविवार, 13 जुलाई 2014

Rajeev namdeoSsammanit-Library tkg-13-7-2014

Rajeev namdeo sammanit

जिला पुस्तकालय में हुआ ‘पुस्तकालय’ पर केन्द्रित सेमीनार
राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने ‘डिजीटल लाइबे्ररी’ विषय पर अपना आलेख प्रस्तुत करते हुए

    टीकमगढ़//दिनांक-13.7.2014 नगर के शासकीय जिला पुस्तकालय में एक ‘पुस्तकालयों पर केन्द्रित सेमीनार’ आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी डॉ..आर.एन.नीखरा ने की तथा मुख्य अतिथि ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ साहित्यकार पं.हरिविष्णु अवस्थी ने की,जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ..प्रो. ऊषा सिंह थी। म.प्र. लेखक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने ‘डिजीटल लाइबे्ररी’ विषय पर अपना आलेख प्रस्तुत करते व सम्मानित होते हुए

मंगलवार, 8 जुलाई 2014

akanksha

‘आकांक्षा’ का दसवाँ अंक ‘माँ’ पर केन्द्रित रचनाएँ व सहयोग आमंत्रित
--------------------------------------------------------------------------
टीकमगढ़(म.प्र.) जिले की सर्वाधिक सक्रिय साहित्यिक संस्था म.प्र.लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ शीघ्र ही ‘आकांक्षा’ पत्रिका का दसवाँ अंक ‘माँ’ पर केन्द्रित प्रकाशित कर रहा है। ‘माँ’ पर केन्द्रित अधिकतम 14 पंक्ति की दो रचनाएँ कविता,ग़ज़ल, क्षणिका, दोहे,कुण्डली, आदि सौ रूपए के सहयोग के साथ सादर आमंत्रित है। आकांक्षा’ पत्रिका पूर्णतः सहयोगी सदस्यों की स्वरचित रचनाओं पर आधारित है। कृपया अपनी रचनाएँ व सहयोग 31 दिसंबर 2014 तक पता-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’,संपादक-‘आकांक्षा’ पत्रिका,(अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,जिला इकाई टीकमगढ़) नई चर्च के पीछे, शिवनगर कालोनी,टीकमगढ़,जिला-टीकमगढ़ (म.प्र.) पिन-472001,मोबाइल-09893520965, आप अपना सहयोग शुल्क सीघे भारतीय स्टेट बैंक की शाखा टीकमगढ़ में राजीव नामदेव के नाम से खाता क्रंमाक-Ac. 11084791479 IFSC Code-0000490 में जमा कर सकते है।

            पत्र-मनीआर्डर एवं रचनाएँ निम्न पते पर भेजंे-
                        राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
                        संपादक -‘आकांक्षा’ पत्रिका
            (अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,जिला इकाई टीकमगढ़)
            नई चर्च के पीछे, शिवनगर कालोनी,टीकमगढ़
                जिला-टीकमगढ़ (म.प्र.) पिन-472001
                 मोबाइल-09893520965
            ब्लाग- rajeevranalidhori.blogspot.com

    --------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------

                             प्रविष्टि आमंत्रित
-------------------------------------
द्वितीय पन्नालाल नामदेव स्मृति साहित्य सम्मान-2014 हेतु प्रविष्टि आमंत्रित
 (प्रथम स्व.पन्नालाल नामदेव स्मृति साहित्य सम्मान-2013 इंदौर के नवीन खंण्डेलवाल को मिला)

टीकमगढ़(म.प्र.) 1111रूपए का प्रथम पन्नालाल जी नामदेव स्मृति सम्मान-2013 इंदौर के नवीन खंण्डेलवाल को उनके काव्य संग्रह ‘तुम कहाँ हो मेरे अंतर्मन’ के लिए प्रदान किया गया हैं। उन्हें यह सम्मान टीकमगढ़ में एक सम्मान समारोह के सम्मान निधी नगद 1111रूपए स्मृति चिन्ह्,रंगीन आकर्षक सम्मान पत्र,शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। टीकमगढ़ के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार,‘आकांक्षा’ पत्रिका के सम्पादक एवं म.प्र. लेखक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ‘के पूज्य दादा द्वितीय पन्नालाल नामदेव स्मृति सम्मान-2014 हेतु प्रविष्टि आमंत्रित है। सन्-2010 से 2014 तक प्रकाशित ‘काव्य व ग़ज़ल संग्रह’ की एक प्रति,जीवन परिचय,दो रंगीन फोटो,एक डाक टिकिट लगा व पता लिखा लिफाफा एवं प्रविष्टि शुल्क के रूप में मात्र 200रू. दिनांक 31दिसम्बर 2014 तक सादर आमंत्रित हैप्रथम स्थान आने वाले साहित्यकार को 1100रू नगद, रंगीन आकर्षक सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह,शाल व श्रीफल से सम्मानित करते हुए उनके सम्मान में एक ‘काव्य गोष्ठी’ भी आयोजित की जायेगी। द्वितीय स्थान पर आने वाले कृतिकार को भी रंगीन आकर्षक सम्मान पत्र डाक द्वारा भेज दिया जायेगा। आप अपना सहयोग शुल्क सीघे भारतीय स्टेट बैंक की शाखा टीकमगढ़ में राजीव नामदेव के नाम से खाता क्रंमाक.-Ac. 11084791479 IFSC Code-0000490 में जमा कर सकते है।
अपनी प्रविष्टियाँ 31दिसम्वर 2014 तक इस पते पर शीघ्र भेजे-
   राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
संयोजक-स्व.पन्नालाल नामदेव स्मृति साहित्य सम्मान,

 Blog-rajeevranalidhori.blogspot.com