Rajeev Namdeo Rana lidhorI

रविवार, 7 अप्रैल 2019

म.प्र.लेखक संघ की ‘नव सम्वतसर’ पर 246वीं गोष्ठी हुई

म.प्र.लेखक संघ की ‘नव सम्वतसर’ पर 246वीं गोष्ठी हुई 

टीकमगढ़// साहित्यिक संस्था म.प्र. लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ की 246वीं गोष्ठी ‘‘नव सम्वतसर हिन्दू नव वर्ष पर केन्द्रित कवि गोष्ठी ‘आकांक्षा’ पब्लिक स्कूल,टीकमगढ़ में आयोजित की गयी।
 गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ इतिहासकार  श्री हरिविष्णु अवस्थी जी ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ट साहित्यकार  श्री आर.एस.शर्मा जी रहे एवं विशिष्ट अतिथि कवि प्रेम नारायण विश्वकर्मा जी रहे
म.प्र.लेखक संघ के अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी ने ‘हाइकु’  में शारदा माँ की वंदना की-हे माँ शारदे यश,मान, ज्ञान से झोली भर दे, हे माँ शारदे ईश्वर को ना भूलंू मति कर दे।।
हे माँ शारदे चंचल मन को शांत कर दे, हे माँ शारदे हमें यहीं वर दे बुद्धि भर दे।।
पूरनचन्द्र गुप्ता ने सुनाया-गत वर्ष की अंतिम रात ने पूंछा नव प्रभात से जब,
बंदे तेरे स्वागत में  क्यों जन उत्साहित लगते तब।।
 रामगोपाल रैकवार ’ने पढ़ा- न बोलने दिया सन्नाटों ने, न जमने दिया ज्वार-भाटों ने।
बल्देवगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार यदुकुल नंदन खरे ने पढ़ा- दोस्तों यह डिजीटल इंडिया है,
  जिसमें गरीबी नहीं दिखती।।
पलेरा के रविन्द्र यादव ने पढ़ा-
गरीबों के हाथों में निबाले नहीं रहे,अब अच्छे लोगों के हवाले नहीं रहे।े
बोलते तो लोग अब मजबूरी में है, क्योंकि खामोशी समझने वाले नहीं रहे।।
दयालीराम विश्वकर्मा ने पढ़ा- हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएँ रहे सभी के साथ,
सुक्का सोना-सोना काटे साँवरिया के साथ।।
परमेश्वरीदास तिवारी ने पढ़ा- देश के जवानों तुमको मेरा सलाम,
नया साल हो मुबारक  नये साल का सलाम।
अजीत श्रीवास्तव ने व्यंग्य  ‘इलैक्शन का मौसम’ सुनाया।
इनके अलावा पं.हरिविष्णु अवस्थी,आर.एस.शर्मा, डी.पी. यादव एडवोकेट ने भी अपनी रचनाएँ सुनायी।
गोष्ठी का संचालन रविन्द्र यादव ने किया तथा सभी का आभार रामगोपाल रैकवार  ने माना।
  ---
रपट-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
जिलाध्यक्ष-म.प्र. लेखक संघ,टीकमगढ़
टीकमगढ़ (म.प्र.) मोबाइल-9893520965
E-Mail- ranalidhori@gmail.com











lekhak sangh

सोमवार, 1 अप्रैल 2019

वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़ की ‘कथा कोश’ पर हुई कथा गोष्ठी’ Date-31-3-2019















vanmali srajan peeth Tikamgarh
वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़ की ‘कथा कोश’ पर हुई कथा गोष्ठी’    Date-31-3-2019
 Tiakamgarm (M.P.)

टीकमगढ़// रविन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय एवं रविन्द्रनाथ टैगोर विश्वकला एवं संस्कृति केन्द्र भोपाल द्वारा संचालित वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़ की ‘‘कथा गोष्ठी’’,‘आकांक्षा’ पब्लिक स्कूल,टीकमगढ़ में आयोजित की गयी। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कथाकारा डाॅ.रूखसाना सिद्दीकी ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में बल्देवगढ़ से पधारे वरिष्ठ कहानीकार श्री यदुकुल नंदन खरे जी रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप के रंगकर्मी एवं कथाकारा गीतिका वेदिका रहीं।
सरस्वती बंदना कर गोष्ठी का शुभांरभ करते हुए सीताराम राय ‘सरल’ ने गीत पढ़ा-
हे माँ वीणा वादिनी वर दे, अज्ञान घटा,जला ज्योति ज्ञान कर दे।
सर्वप्रथम वनमाली सृजन पीठ केन्द्र टीकमगढ़ के अध्यक्ष एवं संयोजक राजीव नामदेव ‘राना 
लिधौरी’ ने केन्द्र के प्रमख उद्देश्य,के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वनमाली सृजन केन्द्र में कथाओं पर केन्द्रित गोष्ठियाँ आयोजित की जायेगी,जिसमें नगर के कथाकारों को एक सशक्त मंच मिलेगा तथा उनकी कहानियों को विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होने का अवसर प्रदाय किये जायेगे, केन्द्र द्वारा एक पुस्तकालय स्थापित किया जायेगा,जिसमें लेखकों की पुस्तकों के अलावा वर्तमान में प्रकाशित प्रसिद्ध पत्र-पत्रिकायें भी पढ़ने को मिलेगी।
‘कथा मध्यप्रदेश’ कहानी खण्ड-1 की समीक्षा हाजी ज़फ़रउल्ला खा ‘ज़फ़र’ ने की उन्होंने कहा कि-‘म.प्र.कथा कोश’ में इंसान के जीवन से जुड़ी कथाओं का कोश है। कोश में प्रकाशित अधिकांश कथायें उस समय के सामाजिक परिवेश,दशा एवं समस्याओं को प्रदर्शित करती है।’ 
श्री अजीत श्रीवास्वत ने अपनी समीक्षा में कहा कि-‘शोध पर शोध को लुभाती कथा कोश’,दाम थोड़ा अधिक है लेकिन कृति अनोखी बन पड़ी है।’
श्री आर.एस.शर्मा ने कहा कि-‘यह कोश नई पीढ़ी को भाषा और संवाद से जोड़े रखे, इस दृष्टि से सम्पादक श्री संतोष चैबे जी का प्रयास सराहनीय है।’
‘कथा मध्यप्रदेश’ कहानी खण्ड-2 की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने कहा कि- ‘‘सौ सालों के कथा इतिहास को 6 खण्डों में लगभग 200 कथाओं के साथ-साथ 35 लेखों प्रकाशन किया गया है जो कि एक बहुत की श्रम साध्य कार्य है इस क्रमिक शोध कार्य हेतु श्री संतोष चैबे जी सहित पूरा संपादक मंडल बधाई का पात्र है।’’ 
कालेज के पूर्व प्राचार्य डाॅ. एन.एम. अवस्थी ने कहा कि- ‘‘इस कोश में श्रेष्ठ कहानियों को प्रकाशित किया गया है ये कहानियाँ इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी।गीतिका वेदिका ने कहानी ‘जलगाँव’ कहानी सुनायी। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहीं डाॅ. रूखसाना सिद्दीकी ने कहा कि-‘‘ये कथाकोश कहानियों का उपवन है। कहानियाँ समाज का दर्पण होती है। पं.हरिविष्णु अवस्थी ने कहा कि- कहानियाँ मनुष्य के जीवन में अमिट छाप छोड़ती है। ये मनुष्य का जीवन होती है। बल्देवगढ़ से पधारे यदुकुल नंदन खरे ने कहा कि- ‘‘कहानियों वर्तमान घटनाओं पर केन्द्रित होती है इसमें देशकाल का अपना एक महत्व होता है।’’
इसमें अलावा परमेश्वरी दास तिवारी,वीरेन्द्र चंसौरिया,विजय मेहरा,रन्विद्र यादव,विकास नापित,राजेश्वर पाराशर ‘राज’ आदि ने भी अपने विचार रखे। गोष्ठी का संचालन अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी ने किया तथा सभी का आभार परमेश्वरी दास तिवारी ने माना।

-- -राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
अध्यक्ष एवं संयोजन-वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़
 टीकमगढ़ मोबाइल-9893520965