Rajeev Namdeo Rana lidhorI

रविवार, 31 मई 2020

हाइकु कविता -राजीव नामदेव "राना लिधौरी"

हाइकु नशा मुक्ति

धीमा ज़हर,
न करे धूम्रपान।
बचाये जान।।

मौत की सीढ़ी,
ये सिगरेट, बीड़ी।
बिगड़े पीढ़ी।।

करो जतन,
बनी रहे ये शक्ति।
हो नशा मुक्ति।।
###
राजीव नामदेव "राना लिधौरी"
संपादक "आकांक्षा" पत्रिका
जिलाध्यक्ष- म.प्र. लेखक संघ टीकमगढ़
अध्यक्ष- वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़
संयोजक-अ.भा.बुंदेलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद
टीकमगढ़ (मप्र)-472001
मोबाइल- 9893520965
ईमेल - ranalidhori@gmail.com
ब्लॉग- rajeevranalidhorI.blogspot.com

शनिवार, 30 मई 2020

पत्रकारिता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं

पत्रकारिता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई
राजीव नामदेव राना लिधौरी
संपादक "आकांक्षा" पत्रिका
टीकमगढ़ (म.प्र)
मोबाइल 9893520965

शुक्रवार, 29 मई 2020

राना दोहावली

राना दोहावली -19
बिषय-" पसीना"
बनकर ही बहता रहा,
खून पसीना  धार।
रहा श्रमिक भूखा सदा,
दुःखी और लाचार।
### 29-5-2020
राजीव नामदेव "राना लिधौरी"
संपादक "आकांक्षा" पत्रिका
जिलाध्यक्ष म.प्र. लेखक संघ टीकमगढ़
अध्यक्ष वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़
टीकमगढ़ (मप्र)-472001
मोबाइल- 9893520965
Email - ranalidhori@gmail.com
Blog-rajeevranalidhori.blogspot.com

गुरुवार, 28 मई 2020

हाइकु कविता में- मां शारदे वंदना

हाइकु कविता में मां शारदे वंदना


हे मां शारदे,
यश,मान,ज्ञान दे ।
झोली भर दे ।।
             हे मां शारदे,
             चंचल मन को तू ।
             शांत कर दे।।
हे मां शारदे,
हमें ऐसा वर दे ।
बुद्धि भर दे ।।
              हे मां शारदे,
              जो भी हो दुःख दर्द ।
             सब हर दे ।।
हे मां शारदे,
तन मिटे देश पे ।
शक्ति भर दे ।।
               हे मां शारदे,
               ईश्वर को न भूलूं ।
               मति कर दे ।।
###
- राजीव नामदेव "राना लिधौरी"
अध्यक्ष -म.प्र. लेखक संघ टीकमगढ़
नई चर्च के पीछे, शिवनगर कालोनी,
टीकमगढ़(म.प्र.)472001

मोबा.9893520965


सोमवार, 25 मई 2020

ईद मुबारक दोहे

कुछ दोहे- 'ईद मुबारक'


रोज़े रखने से यहां,
खुश होते भगवान।
अमन,चैंन व प्रेम जहां,
सारे हिन्दुस्तान।।

ईद लाती घर में है,
खुशियों का पैगाम।
सबको गले लगाइए,
मिल जाए आराम।।

मीठे ये पकवान से,
महके है घर-द्वार।
नये कपड़ों को पहिन के,
खुशियां मिले अपार।।

ईदी पाने के लिए,
पड़े बड़ों के पांव।
बच्चें फिर अपने अपने,
लगा रहे है दाब।।
###
राजीव नामदेव "राना लिधौरी"
संपादक "आकांक्षा" पत्रिका
जिलाध्यक्ष म.प्र. लेखक संघ टीकमगढ़
अध्यक्ष वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़
टीकमगढ़ (मप्र)-472001
मोबाइल- 9893520965
Email - ranalidhori@gmail.com
Blog-rajeevranalidhori.blogspot.com

गुरुवार, 21 मई 2020

राना दोहावली 8

राना दोहावली -8

बिषय-" धूर्त"

धूर्त यही है मानता,
खुद को श्रेष्ठ- महान।
औरों की सुनता नहीं,
खुद का करे बखान।।
### 21-5-2020

राजीव नामदेव "राना लिधौरी"
संपादक "आकांक्षा" पत्रिका
जिलाध्यक्ष म.प्र. लेखक संघ टीकमगढ़
अध्यक्ष वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़
टीकमगढ़ (मप्र)-472001
मोबाइल- 9893520965
Email - ranalidhori@gmail.com
Blog-rajeevranalidhori.blogspot.com

बुधवार, 20 मई 2020

दोहा राजीव नामदेव राना लिधौरी टीकमगढ़

राना दोहावली -7
बिषय-" गांव"
महानगर बनने लगे,
अब तो सारे गांव।
ढूंढे से मिलती नहीं,
वृक्षों की अब छांव।।
### 20-5-2020
राजीव नामदेव "राना लिधौरी"
संपादक "आकांक्षा" पत्रिका
जिलाध्यक्ष म.प्र. लेखक संघ टीकमगढ़
अध्यक्ष वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़
टीकमगढ़ (मप्र)-472001
मोबाइल- 9893520965
Email - ranalidhori@gmail.com
Blog-rajeevranalidhori.blogspot.com

रविवार, 17 मई 2020

#दोहा- राजीव नामदेव "राना लिधौरी" टीकमगढ़

बिषय-" बिरहन"

 साजन तो आये नहीं,
बीती जाये रात।
राह देख आंखें थकी।
बिरहन कही न जात।।
###
राजीव नामदेव "राना लिधौरी"
संपादक "आकांक्षा" पत्रिका
जिलाध्यक्ष म.प्र. लेखक संघ टीकमगढ़
अध्यक्ष वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़
टीकमगढ़ (मप्र)-472001
मोबाइल- 9893520965
Email - ranalidhori@gmail.com
Blog-rajeevranalidhori.blogspot.com

शनिवार, 16 मई 2020

बुन्देली ग़ज़ल राजीव नामदेव "राना लिधौरी" टीकमगढ़

बुंदेली ग़ज़ल- 
मैं तुमरौ लतरौंदा माते।
हों माटी कौं लौंदा माते।।
महल अटारी का करने है?
साजौ पनौ घरौंदा माते।।
तुम अकल की खान बडी हो।
मैं भौंदा कौ भौंदा माते।।
लाबर तौ बस लडुआ खाएं।
उनसे साजे दौंदा माते।।
जो कऊं जबर कितऊं मिल जावे।
सौ चरनन में ओंदा माते।।
तुमैं दसैरी आम चूसने।
मैं हो खट्टौं करौंदा माते।।
सूका की राहत बटवा कें।
हो गय कैसे तौंदा माते।।
होकें उतई समध्यानौ कर रय।
जितै भौत सॅंकरौंदा माते।।
न भीतर न बायरें "राना"।
ठांडे बीच दिरौंदा माते।।
###
राजीव नामदेव "राना लिधौरी"
संपादक आकांक्षा पत्रिका
अध्यक्ष म.प्र. लेखक संघ 
अध्यक्ष वनमाली सृजन केन्द्र
नई चर्च के पीछे, शिवनगर कालोनी, टीकमगढ़ (म.प्र.)
 मोबाइल -9893520965

बुधवार, 13 मई 2020

राना दोहावली - भूख

राना दोहावली -भूख

रोटी के लाले पड़े,
भूखे मरते लोग।
अफसर,नेता को यहां,
दौलत का है रोग।।
###
राजीव नामदेव "राना लिधौरी"
संपादक "आकांक्षा" पत्रिका
जिलाध्यक्ष म.प्र. लेखक संघ टीकमगढ़
अध्यक्ष वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़
टीकमगढ़ (मप्र)-472001
मोबाइल- 9893520965
Email - ranalidhori@gmail.com
Blog-rajeevranalidhori.blogspot.com


सोमवार, 11 मई 2020

दोहा "प्रेम"

एक दोहा प्रेम

प्रेम ह्रदय प्रतिबिंब है,
मन के भाव जगाय।
इक दूजे के साथ में,
हर्षित हृदय समाय।।
###
राजीव नामदेव "राना लिधौरी"
टीकमगढ़ (म.प्र.)
मोबाइल 9893520965

करेंट चर्चा "क्या सरकार से चाहिए छोटे उद्योगों को बडी राहत मिले"

आज का चर्चा का बिषय :-
"क्या सरकार से चाहिए छोटे उद्योगों को बडी राहत मिले"

बेशक छोटे उद्योगों को बडी राहत सरकार द्वारा मिलना ही चाहिए 
क्योंकि ये सभी आर्थिक रूप से बहुत टूट चुके है लगभग तीन माह से इनका काम बंद है ऐसे में इनकी कमाई का जरिया खत्म हो गया है। उद्योगों में कार्य न होने पर भी मेंटीनेंस रखरखाव आदि पर बहुत खर्च होता ही रहता है जब नया उत्पादन नहीं होगा तो बिक्री कैसे होगी न ही कोई आय होगी ऐसे इनके मालिक अपनी पूर्व बचत से कब तब और कैसे वर्तमान खर्च चलाते रहेंगे।
ऐसे में सरकार को उनके हितों को देखते हुए वर्तमान कोरोनावायरस के संकट की इस घड़ी में उन्हें आर्थिक मदद करनी चाहिए उन पर टैक्स आदि पर छूट देकर कम से कम छः माह तक पूरा माफ कर देना चाहिए। 
उन्हें पुनः स्थापित करने और अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए बैंकों से बिना ब्याज लिए  कुछ सयम के लिए कर्ज भी दे देना चाहिए।
उन्हें कच्चा माल में भी समय पर उपलब्ध कराने के लिए प्रयत्न करना चाहिए तथा इन कच्चा माल की कीमतों पर वृद्धि न करते हुए इसमें भी कुछ रियायत दी जानी चाहिए।
सरकार को इन पर खाम ध्यान देने की जरूरत है अन्यथा इनसे जुड़े हुए देश के लाखों लोगों का भविष्य एवं जीवन अंधकारमय हो जायेगा और देश में भुखमरी बढ़ जायेगी क्योंकि वास्तव में ये छोटे-छोटे उद्योग ही देश की रीढ़ है । गरीबों की जीविका का साधन है। उनके परिवार का सहारा है।
####
@राजीव नामदेव "राना लिधौरी"
संपादक आकांक्षा पत्रिका
अध्यक्ष मप्र लेखक संघ टीकमगढ़
अध्यक्ष वनमाली सृजन केन्द्र, 
नई चर्च के पीछे,शिवनगर कालोनी,
टीकमगढ़ (म.प्र.) पिनकोड 472001
मोबाइल -9893520965

शुक्रवार, 8 मई 2020

विश्व पुस्तक दिवस पर

विश्व पुस्तक दिवस पर 
एक पत्र किताब के नाम

प्रिय किताब,
            प्यारा आदाब
मै एक साहित्यकार हूं तो मुझे तो साहित्य की हर नयी पुस्तकों से प्रेम होगा। मेरे पास आयी कोई भी नयी पुस्तक को जब तक मैं पूरा नहीं पढ़ लेता मुझे चैन ही नहीं पड़ता।
                  मेरे पास हर महीने लगभग पांच-छः संग्रह एवं दस-बारह पत्रिकाएं तथा दो समाचार पत्र आ ही जाते है। मैं उन्हें बहुत ही प्यार से  पढता हूं ।
                इस प्रकार मैने लगभग 22साल में दस हजार से अधिक पुस्तकों का संग्रह अपने निजी पुस्तकालय में है। 
हर साल तीन-चार सौ पुस्तकें बढ़ जाती हैं।
                कुछ अच्छी पुस्तकों जो हमें प्रेरणा एवं मार्गदर्शन देती हैं उनको मै बार-बार पढ़ता हूं
मैं प्रतिदिन कम से कम दो घंटे पुस्तकें जरूर पढ़ता हूं। यह मेरी आदत मे शुमार हो गया है।
पुस्तकों से मुझे बेहद प्यार है मेरी स्वयं की अब तक छह पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है।
और तेरह पुस्तकें प्रकाशित होने की राह देख रही है।
###
@राजीव नामदेव "राना लिधौरी", टीकमगढ़
अध्यक्ष मप्र लेखक संघ टीकमगढ़
नई चर्च के पीछे शिवनगर कालोनी टीकमगढ़ (मप्र)
मोबाइल- 9893520965

कविता- तुम्हीं ने तो

कविता - तुम्हीं ने तो

सोमवार, 4 मई 2020

टीकमगढ़ में प्रथम आनलाइन कवि सम्मेलन हुआ- Date-3-5-2020

टीकमगढ़ में प्रथम आनलाइन कवि सम्मेलन हुआ-   Date-3-5-2020
(म.प्र.लेखक संघ के जिलाध्यक्ष राना लिधौरी ने किया होस्ट़)
टीकमगढ़ जिले के साहित्य में प्रथम आनलाइन कवि सम्मेलन करके नया इतिहास रचा 
rajeev namdeo rana lidhori Tikamgarh
टीकमगढ़// नगर सर्वाधिक सक्रिय साहित्यिक संस्था म.प्र. लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ की बेनर तले  टीकमगढ़ जिले में प्रथम आन लाइन कवि सम्मेलन का आयोजित किया गया जिसमें अध्यक्षता कानपुर के कवि श्री एस.के मिश्रा ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में सागर के वरिष्ठ कवि बृंदावन राय ‘सरल ने की
सर्वप्रथम शुरूआत करते हुए टीकमगढ़ से आकांक्षा नामदेव ने माँ सरस्वती की वंदना पढ़ी-
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ, अज्ञानता से हमें तार दे माँ।
बड़ा मलहरा से  कवि मनोज तिवारी ने पढ़ा- सात समंदर तक गूँजेगा अपना ये याराना।
  तू मुझको भूल ना जाना,ओ साथी मुझको भूल न जाना।
टीकमगढ़ के सियाराम अहिरवार ने बुन्देली कविता पढ़ी-
लाॅक डाउन में रय गए मनमसोर कें, मरे जा रहय सोच सोच कें।
होस्ट रहे टीकमगढ़ के म.प्र.लेखक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने ग़ज़ल सुनायी-
न गिरजा न मंदिर न मस्जिद मिलेगा ,न ढूँढों उसे दिल के अंदर मिलेगा।।
तुम एक दरिया जा बहकर तो देखों, तुम्हें भी किसी दिन समंदर मिलेगा ।।
टीकमगढ़ के शायर चाँद मोहम्मद ‘आखिर’ ग़ज़ल पढ़ी-
दूर अपने हो गए ये फासला कैसे हुआ। भाईयों को भाईयों से अब गिला कैसा हुआ
बड़ा मलहरा से  कवि सत्यपाल यादव ने पढ़ा- तुम तो पास आना नहीं, वक्त ठहरा है अभी।
तुम अकेले ही सही, हम अकेले ही सही।।
संचालन कर रहे टीकमगढ़ के कवि शायर उमाशंकर मिश्रा ने रचना पढ़ी-
हो अपनों से चाहत तो घर में ही रहना। बचाना है भारत तो घर में ही रहना।।
सागर से  कवि  बृंदावन राय ‘सरल’ ने पढ़ा- मुश्किलों में मुस्कराना चाहिए, ये हूनर सबको आना चाहिए।
टीकमगढ़ के गीतकार वीरेन्द्र चंसौरिया ने गीत सुनाया- आदमी हो आदमी रहो, हर प्राणी से प्रेम करो।
   वाणी मधुर रखों, हर बुराई से दूर रहो।।
जबलपुर से कवि रविन्द्र यादव ने पढ़ा- भैया कैसा जमानों आ रऔ, कोउ समज नइ पा रओ।
भीतर से तो कछू और है, बारह से कछू दिखा रओ।।
झाँसी से  कवि  राजेश तिवारी ने पढ़ा-  जिनकी खातिर कर्म निदित तू हमेशा कर रहा।
कनक सी काया कलश में पाप क्यों तू भर रहा।।
देरी से  श्याम मोहन नामदेव ने पढ़ा-  आज हमारे भाई बंधुवर है ये आपदा आई।
हाथ जोड़कर करूँ निवेदन घर में रहिए भाई।।
कनेरा से  राजेन्द्र यादव ‘‘कुँवर’’ ने कविता पढ़ी-  न तिमिर तुमको आ घेरे, जुल्म का न पाप का,
हो प्रकाशित जब में सारा वो प्रकाश हो आपका।।
इनके अलावा विजय मेहरा, पूरन चन्द्र गुप्ता, एस.के मिश्रा कानपुर आदि ने भी अपनी कविताएँ सुनायीं।  कुछ कवि बंधु तकनीकी समस्या के कारण नहीं जुड पाये थे  लेकिन फिर भी पन्द्रह कवियों ने आन लाइन रचना पाठ सफलता पूर्वक किया। आन लाइन कवि सम्मेलन का सफल संचालन उमाशंकर मिश्र ने किया तथा तकनीकी सहयोग चाँद मोहम्मद ‘आखिर’ ने दिया एवं सभी आन लाइन कवियों का अभार होस्ट एवं जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी ने माना।

- -रपट-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
जिलाध्यक्ष-म.प्र. लेखक संघ,टीकमगढ़
टीकमगढ़ (म.प्र.) मोबाइल-9893520965
              E-Mail- ranalidhori@gmail.com
    Blog - rajeevranalidhori.blogspot.com