Rajeev Namdeo Rana lidhorI

शनिवार, 19 जुलाई 2014

Rajeev Namdeo Sammanit-devgarh

    ‘राना लिधौरी’ को मिला ‘काका हाथरसी’ राष्ट्रीय शिखर सम्मान

टीकमगढ़/    /नगर के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार,कवि-शायर एवं म.प्र.लेखक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ को साहित्य व संपादन के विशेष योगदान के लिए विवेकानंद शैक्षणिक ,सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान एवं योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट देवघर झारखण्ड ने संस्कृत अकादमी विजेता  कमलारत्नम की शताब्दी जंयती तथा ‘एक शाम कवियों के नाम’ की 100वीं संगोष्ठी के अवसर पर ‘काका हाथरसी राष्ट्रीय शिखर सम्मान,पुरस्कार’ से अलंकृत व विभूषित किया गया है।  गौरतलब हो कि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ की पुरस्कृत पुस्तक ‘नौनी लगे बुन्देली’ विश्व में बुन्देली का प्रथम हाइकु संग्रह है। ‘अर्चना’,‘रजनीगंधा’ और ‘नौनी लगे बुंदेली’ तीन पुस्तकें छप चुकी है एवं अनेक पrajeev namdeo sammanitत्र पत्रिकाओं का संपादन कर चुके है,वर्तमान में आप टीकमगढ़ जिले की एकमात्र साहित्यिक पत्रिका ‘आंकाक्षा’ का सफल संपादन विगत नौ वर्षो से करते आ रहे है तथा साहित्यक संस्था म.प्र.लेखक संघ के टीकमगढ़ के जिलाध्यक्ष के पद पर विगत 11वर्षौ से सुशोभित है। इस उपलब्धि पर राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ को नगर के साहित्यकारों एवं शुभचिंतकों ने बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ दी।

कोई टिप्पणी नहीं: