Rajeev Namdeo Rana lidhorI

सोमवार, 24 फ़रवरी 2014

राजीव नामदेव 'राना लिधौरी 181वीं गोष्ठी 'ग़ज़ल


दिनांक-23.2.2014 को  टीकमगढ नगर की ख्यातिप्राप्त सुप्रसिद्ध साहितियक संस्था म.प्र.लेखक संघ की 181वीं गोष्ठी 'ग़ज़ल पर केनिद्रत कवि शांतिकुमार जैन के निवास पर आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता ख्यातिप्राप्त ग़ज़लकार हाजी ज़फ़रउल्ला खां'ज़फ़र ने की तथा मुख्य अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार न्याय विद श्री अनुपम श्रीवास्तव 'निरूपम रहे।
 जिसमें म.प्र.लेखक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव 'राना लिधौरी ने 'ग़ज़ल सुनाते हुए-  
          अजी वोटों की ख़ातिर ही तो दंगे कराये है।
          यही तो वो मसीहा है जिन्होंने घर
जलाये है।
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी 181वीं गोष्ठी 'ग़ज़ल 
 

मंगलवार, 11 फ़रवरी 2014

'हिन्दी सेवा समिति,टीकमगढ़ द्वारा अयोजित कवि गोष्ठी में कवि राजीव नामदेव 'राना लिधौरी काव्यपाठ



.दिनांक-11-2-2014 टीकमगढ़ (म.प्र.) में 'हिन्दी सेवा समिति,टीकमगढ़ द्वारा अयोजित कवि गोष्ठी में कवि राजीव नामदेव 'राना लिधौरी काव्यपाठ करते हुए व 'माँ सरस्वती भूषण सम्मान ग्रहण करते हुये। अध्यक्षता पं.हरगोविन्द विश्व (सागर) मुख्य अतिथि डा.सुमित सहयोगी ज्यौरा(मुरैना), गोष्ठी का संचालन पकंज जैन 'अंगारा ललितपुर ने किया तथा सभी का आभार व्ही.व्ही.बगेरिया ने व्यक्त किया।
     

बुधवार, 5 फ़रवरी 2014

संत नामदेव महाराज जी टीकमगढ़




संत नामदेव महाराज जी
संत नामदेव महाराज जी की प्राण प्रतिष्ठा एवं पूर्णाहुति
 
टीकमगढ़ तालदरवाजा सिथत संतशिरोमणि नामदेव महाराज जी की आज प्राण प्रतिष्ठा एवं पूर्णाहुति दी गयी।जिसमें समाज के हजारों की सख्ंया के लोग शामिल हुये इसके पूर्व सुवह से ही चण्डी पाठ,अन्नादिवस,पीठ पूजन,आदि र्धार्मिक कार्य किये गये। नामदेव समाज के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद,सी.एल.नामदेव,सीताराम, रामसेवक, सुरेश, सुनील,जगदीश, भगवान दास,जडी़,जितेन्द्र ब्रजगोपाल आदि सहित हजारों की संख्या में नामदेव समाज के बंधुओं ने धर्म लाभ लिया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी राजीव नामदेव 'राना लिधौरी ने दी। कल 6फरवरी को कन्याभोज,ब्रम्हण भोज एवं भण्डारा होगा।

        रपट- राजीव नामदेव 'राना लिधौरी