Rajeev Namdeo Rana lidhorI

सोमवार, 24 फ़रवरी 2014

राजीव नामदेव 'राना लिधौरी 181वीं गोष्ठी 'ग़ज़ल


दिनांक-23.2.2014 को  टीकमगढ नगर की ख्यातिप्राप्त सुप्रसिद्ध साहितियक संस्था म.प्र.लेखक संघ की 181वीं गोष्ठी 'ग़ज़ल पर केनिद्रत कवि शांतिकुमार जैन के निवास पर आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता ख्यातिप्राप्त ग़ज़लकार हाजी ज़फ़रउल्ला खां'ज़फ़र ने की तथा मुख्य अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार न्याय विद श्री अनुपम श्रीवास्तव 'निरूपम रहे।
 जिसमें म.प्र.लेखक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव 'राना लिधौरी ने 'ग़ज़ल सुनाते हुए-  
          अजी वोटों की ख़ातिर ही तो दंगे कराये है।
          यही तो वो मसीहा है जिन्होंने घर
जलाये है।
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी 181वीं गोष्ठी 'ग़ज़ल 
 

कोई टिप्पणी नहीं: