जिला पुस्तकालय में हुई मीडिया पर परिचर्चा
(‘वर्तमान में सोशल मीडिया के महत्व को बताते राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’)
टीकमगढ़/ शासकीय जिला पुस्तकालय में लोक तंत्र के चैथे स्तंभ ‘मीडिया’ पर एक परिचर्चा आयोजित की गयी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेन्द्र अध्वर्यु जी रहे तथा अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्कसार डाॅ. कैलाष बिहारी द्विवेदी जी ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार गुणसागर सत्यार्थी जी रहे। पं.हरिविष्णु अवस्थी, फूलचन्द्र जैन, राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ सहित अनेक विद्वानों ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर श्री विजय मेहरा लाइवे्ररियन के संयोजन में पूर्व आयोजित आनलाइन क्विज प्रतियोगिता के विजेताओ पुरस्कार प्रदान किये गये।
गोष्ठी संचालन रामस्वरूप दीक्षित ने किया तथा सभी का आभार प्रदर्शन परमेष्वरीदास तिवारी ने किया।
इस अवसर पर म.प्र. लेखक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी द्वारा ‘वर्तमान में सोशल मीडिया के महत्व’ पर केन्द्रित एक शोध आलेख पढ़ा।
रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’,
अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़,
मोबाइल-9893520965,
फोटो - राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें