‘राना लिधौरी’ की ग़ज़लें आकाशवाणी से 4 फरवरी को प्रसारित
टीकमगढ़//नगर की सर्वाधिक सक्रिय साहित्यिक संस्था ‘म.प्र.लेखक संघ’, टीकमगढ़ के अध्यक्ष एवं ‘आकांक्षा’ पत्रिका के संपादक राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ की ग़ज़लों का प्रसारण आकाशवाणी के छतरपुर केन्द्र से दिनांक 4 फरवरी 2017 को सुबह 10 बजे से किया जायेगा,
नंदनवारा के शोभाराम दांगी ‘इन्दु’, महोबा उ.प्र. से ओम प्रकाश तिवारी ‘नीरस’, पन्ना के सुशील खरे वैभव, एवं बांदा उ.प्र. से रामप्रताप शुक्ल एवं टीकमगढ़ म.प्र. से राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी, अपनी रचनाएँ सुनाएँगें
कार्यक्रम का संचालन राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी ने किया।
रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़,
मोबाइल-9893520965