Rajeev Namdeo Rana lidhorI

शनिवार, 14 अप्रैल 2018

बड़ा मलहरा में गुप्तेश की 8वीं पुण्यतिथि हुआ ‘कवि सम्मेलन’ Date 13-4-2018










bundeli kavi sammelan बड़ा मलहरा में गुप्तेश की 8वीं पुण्यतिथि हुआ ‘कवि सम्मेलन’  Date 13-4-2018

(आयोजक म.प्र.लेखक संघ तहसील इकाई बड़ामलहरा)

बड़ा मलहरा़// स्व. श्री बाबू लाल गुप्त ‘गुप्तेश’ जी की 8वीं पुण्य तिथि पर म.प्र. लेखक संघ की तहसील इकाई बड़ामलहरा द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया देर रात तक श्रोताओं ने कवि सम्मेलन का आनंद लिया।
अध्यक्षता  नरेन्द्र असाटी जी ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में श्री सीताराम जी असाटी एवं, विशिष्ट अतिथि के रूप में नंद किशोर जी शुक्ला रहे।
कवि सम्मेलन में 
 बुन्देली श्रंृगार के सुप्रसिद्ध कवि डाॅ. अवध किशोर जड़िया हरपालपुर,
 हास्य व्यंग्य के कवि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ टीकमगढ़ ,
ओज के कवि शिवभूषण गौतम छतरपुर,
 बुन्देली कवि गुलाब सिंह यादव लखौरा,
गजलकार वी.के. गुप्ता लवकुशनगर, शायर अनवर खान साहिल टीकमगढ,
 डाॅ.बहादुर सिंह परमार छतरपुर,
बुन्देली कवि डाॅ. देव दत्त द्विवेदी एवं भरत अग्रवाल ‘अनुज’ बड़ामलहरा ने अपनी कविताओं से खूब रस बर्षा की।
 इस अवसर पर लेखक संघ की बड़ा मलहरा इकाई कवियों का शाल श्रीफल से सम्मान किया।
 कवि सम्मेलन का संचालन मनोज तिवारी ने किया तथा सभी का आभार संयोजक एवं तहसील अध्यक्ष भरत अग्रवाल ‘अनुज’ ने माना।
रपट-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी‘‘
अध्यक्ष-म.प्र.लेखक संघ टीकमगढ़
मोबाइल-9893520965
Mail- ranalidhori@gmail.com


कोई टिप्पणी नहीं: