म.प्र.लेखक संघ की ‘माँ दुर्गा एवं दशहरा पर 253वीं कवि गोष्ठी हुई
टीकमगढ़// साहित्यिक संस्था म.प्र. लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ की 253वीं गोष्ठी ‘‘माँ दुर्ग’ एवं दशहरा पर केन्द्रित कवि गोष्ठी ‘आकांक्षा’ पब्लिक स्कूल,शिवनगर कालोनी,टीकमगढ़ में आयोजित की गयी। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री यदुकुल नंदन खरे’ बलेदवगढ़ ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में गीतकार शोभाराम दांगी ‘इन्दु’ नदनवारा रहे व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवि कोमल चन्द्र बजाज जी रहे।
गीतिका वेदिका ने सरस्वती बंदना पढ़ते हुए गीत पढा- रावण के व्यक्तित्व का क्या करिये परिहास
वध करने त्रिलोकी गये नार सह भ्रात।।
म.प्र.लेखक संघ के अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी ने हाइकु में ‘माँ शारदा की वंदना’ की-
हे माँ शारदे यश,मान ज्ञान से झोली भर दे।
हे माँ शारदे जो भी दुख,दर्द सब हर दे।।
बल्देवगढ़ से पधारे यदुकुल नंदन खरे ने पढ़ा- अगर विश्व की इस धरती का मालिक कोई बन जाये।
नदनवारा से पधारे गीतकार शोभाराम दंागी ने पढ़ा- दशहरा पर्व आ रहा मना लीजिए।
भाई बहिन पहले गले लगा लीजिए।।
बल्देवगढ़ से पधारे कोमलचन्द्र बजाज ने पढ़ा- दिल में बैठा रखा है रावण नकली रावण जला रहे।
अपने मन को जला दे रावण उल्टी रीति चला रहे।
गुना के कवि मतादीन यादव ने पढ़ा-मैं तो विनती करूं लाचार महामाई, गोदी को खिलेया मैया दै दइयौ।
लखौरा से पधारे कवि गुलाब सिंह यादव‘भाऊ’ ने पढ़ा-सबको राम राम दसरय की पाप क्षीण सब भय की।।
वीरेन्द्र चंसौरिया ने सुनाया-बडे़ उपकार मैया तुम्हारे मेरा जीवन तुम्हारे सहारे।
उमाशंकर मिश्र ने पढ़ा-देख न ले वो भींगी पलकें, पी गई आँखें सारे आँसू।।
संजय खरे ‘उमंग’ ने व्यंग्य पढा- करे जो जुगाड़ वहीं अब हिट होते है।
पूरन चन्द्र गुप्ता ने पढ़ा-मैया तोय पूजवे आऊँ, धूप दीप जलाऊँ।
अनवर खान सहिल ने ग़ज़ल पढ़ी-खडे़ है बाँधकर सर पे कफन हम। वतन में अब सिंकदर आके देखे।
बशीर फराज ने पढ़ा-तुम हमसे न टकराना शेरों के शिकारी। हम एक अकेले है पर लाखों पे भारी है।
शकील खान ने पढ़ा-क्या क्या नहीं किया मैंने तुम्हें दिल से भुलाने में,
निकल आये मेरे आँसू तुम्हारे खत जलाने में।
डी.पी.शुक्ला, ने पढ़ा-सुंदर स्वच्छ चाहिए दामन अपना,पग पग में जो स्वच्छता का इजहार करे।
इनके अलावा अवध विहारी श्रीवास्वत,डी.पी.यादव, सुश्री मीनू गुप्ता, उमा पराशर, आदि ने भी अपनी रचानाएँ सुनायी। कवि गोष्ठी का संचालन पूरन चन्द्र गुप्ता ने किया तथा सभी का आभार अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने माना।
-रपट-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
जिलाध्यक्ष-म.प्र. लेखक संघ,टीकमगढ़
टीकमगढ़ (म.प्र.) मोबाइल-9893520965
E Mail- ranalidhori@gmail.com
Blog - rajeevranalidhori.blogspot.com