कविता-‘कोरोना वायरस-
मिलकर कदम बढ़ाना होगा।
कोरोना जड़ से मिटाना होगा।।
बस कुछ समय तब अपने घर में।
हम सबको ही बंद रहना होगा।।
छो़ड दो बाहर के सब काम।
घर पर ही तुम करो विश्राम।।
हाथ किसी से भी नहीं मिलाना।
मुँह में मास्क जरूर लगाना।।
हाथ बार-बार साबुन से धोना।
नहीं किसी को भी तुम छूना।।
थोड़ा सा भी शक होने पर।
शीघ्र अस्पताल में जाँच कराना
आओ मिलकर शपथ लें हम सब।
सतर्क रहकर कोरोना को हराना होगा।।
सुरक्षा में ही तो हम सबका बचाव होगा।
मान लो ‘राना’ का कहना तुम्हें गर
जिंदगी से जरा भी प्यार होगा।
---
-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
संपादक ‘आकांक्षा’ पत्रिका
अध्यक्ष-म.प्र लेखक संघ,टीकमगढ़
अध्यक्ष-वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़
शिवनगर कालौनी,टीकमगढ़ (म.प्र.)
पिनः472001 मोबाइल-9893520965
मिलकर कदम बढ़ाना होगा।
कोरोना जड़ से मिटाना होगा।।
बस कुछ समय तब अपने घर में।
हम सबको ही बंद रहना होगा।।
छो़ड दो बाहर के सब काम।
घर पर ही तुम करो विश्राम।।
हाथ किसी से भी नहीं मिलाना।
मुँह में मास्क जरूर लगाना।।
हाथ बार-बार साबुन से धोना।
नहीं किसी को भी तुम छूना।।
थोड़ा सा भी शक होने पर।
शीघ्र अस्पताल में जाँच कराना
आओ मिलकर शपथ लें हम सब।
सतर्क रहकर कोरोना को हराना होगा।।
सुरक्षा में ही तो हम सबका बचाव होगा।
मान लो ‘राना’ का कहना तुम्हें गर
जिंदगी से जरा भी प्यार होगा।
---
-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
संपादक ‘आकांक्षा’ पत्रिका
अध्यक्ष-म.प्र लेखक संघ,टीकमगढ़
अध्यक्ष-वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़
शिवनगर कालौनी,टीकमगढ़ (म.प्र.)
पिनः472001 मोबाइल-9893520965
E Mail- ranalidhori@gmail.com
Blog - rajeev rana lidhori.blogspot.com
ranalidhori15.blogspot.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें