*ग्राम पहाड़ी तिलवारन के माध्यमिक शाला पहुंची मोबाइल लाइब्रेरी*
======================
बच्चो को प्रोत्साहित करने के लिए, उन्हें शिक्षा, सामान्य ज्ञान, स्वास्थ्य व पर्यावरण का महत्व बताने के लिए उन्हें रचनात्मक, सृजनात्मक कार्यों से जोड़ने के लिए शासकीय जिला पुस्तकालय द्वारा संचालित मोबाइल लाइब्रेरी दिनांक 14.12.2024 को ग्राम पहाड़ी तिलवारन पहुंची. माध्यमिक और प्राथमिक शाला पहाड़ी तिलवारन के लगभग 60 विद्यार्थियों के बीच चलित पुस्तकालय ने अपनी शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सामाजिक व सामान्य ज्ञान संबंधी गतिविधियां संचालित की.
लाइब्रेरी टीम द्वारा छात्र-छात्राओं से परिचय प्राप्त करने के पश्चात उन्हें भारत और विश्व के मुख्य सामान्य ज्ञान से परिचित कराया गया. बच्चों से सामान्य ज्ञान संबंधी प्रश्न भी पूछे गए. छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रश्नों के उत्तर दिए. टीम लाइब्रेरी ने बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हेतु सामान्य ज्ञान की अनिवार्यता से परिचित कराया.
लाइब्रेरी टीम सदस्य श्री राम गोपाल रैकवार द्वारा ग्लोब व विभिन्न मैप के सहारे महाद्वीप, महासागर, अक्षांश, देशांतर, दिन-रात, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण और दिशाओं के बारे में विस्तार से छात्र छात्राओं को बताया गया. शुद्ध वाचन भी कराया गया और अल्पविराम, पूर्णविराम, प्रश्नवाचक, विस्मय बोधक चिन्ह के बारे में विस्तार से छात्र-छात्राओं को बताया गया.
विचारों मे रचनात्मक व सृजनात्मक भाव लाने की दृष्टि से बच्चों को चित्र देकर उसे देखकर कहानी या कविता बनाकर सुनाने को कहा गया. बच्चों ने चित्र देखकर अपने मन से छोटी-छोटी कहानियां बनाई और सुनाई. समसामयिक विषय, अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम, जलवायु परिवर्तन, सामाजिक सौहार्द्र पर बच्चों से चर्चा की गई. बच्चों ने आनंद पूर्वक इन चर्चाओं में भाग लिया.
लुप्त होती बुंदेली के विभिन्न शब्दों, प्रथा, परंपराओं के बारे में बच्चों को बताया गया और उनसे प्रश्न पूछे गये, छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक उत्तर दिए.
चलित पुस्तकालय में मंच प्रस्तुति का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें बच्चों ने देश प्रेम से ओतप्रोत कविताएं, गीत, कहानियां, बुंदेली लोकगीत की प्रस्तुतियां दी.
अंत में चलित पुस्तकालय की गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को जिला पुस्तकालय टीकमगढ़ की ओर से प्रमाण पत्र, पेन, पेंसिल का वितरण कर पुरस्कृत किया गया.
दो घंटे तक संचालित हुई चलित पुस्तकालय की गतिविधियों का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ. पुस्तकालय अध्यक्ष विजय मेहरा द्वारा स्कूल स्टाफ को शाला पुस्तकालय की गतिविधियों को नियमित संचालित करने का सुझाव दिया गया. ग्राम पहाड़ी तिलवारन के माध्यमिक शाला में संपन्न हुई मोबाइल लाइब्रेरी की गतिविधियों के दौरान समस्त शिक्षक उपस्थित रहे.
@mehra
GDL Tikamgarh
*ग्राम पनयाराखैरा पहुंची मोबाइल लाइब्रेरी, संचालित की शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और सामान्य ज्ञान संबंधी गतिविधियां*
============================
शासकीय जिला पुस्तकालय द्वारा संचालित मोबाइल लाइब्रेरी आज दिनांक 16.11.2024 को पनयाराखैरा पहुंची. प्राथमिक और माध्यमिक शाला पनयाराखैरा के लगभग 30 छात्र-छात्राओ के बीच चलित पुस्तकालय ने अपनी शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सामाजिक व सामान्य ज्ञान संबंधी गतिविधियां संचालित की.
लाइब्रेरी टीम ने छात्र-छात्राओं से परिचय प्राप्त करने के पश्चात क्विज के रूप में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे. लाइब्रेरी टीम ने छात्र छात्रोंओ को भारत और विश्व के मुख्य सामान्य ज्ञान से परिचित कराया. उपस्थित सभी छात्र- छात्राओं ने उत्साह पूर्वक क्विज में भाग लिया. बच्चों को यातायात के नियमों और मोबाइल चलाने की सावधानियाें से भी परिचित कराया गया.
लाइब्रेरी टीम के सदस्य श्री राम गोपाल रैकवार ने ग्लोब व विभिन्न मैप के सहारे महाद्वीप, महासागर, अक्षांश, देशांतर, दिन-रात, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण और दिशाओं के बारे में विस्तार से छात्र छात्राओं को बताया गया.
समसामयिक विषय, अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम, सामाजिक सौहार्द्र पर बच्चों से चर्चा की गई. लाइब्रेरी टीम के सदस्य श्री राजीव नामदेव जी ने विलुप्त होते बुंदेली शब्दों, प्रथा- परंपराओं के बारे में बच्चों से प्रश्न पूछे और विस्तार से बुंदेली भाषा और संस्कृति के बारे में बच्चों को बताया.
चलित पुस्तकालय में मंच प्रस्तुति का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें बच्चों ने देश प्रेम से ओतप्रोत कविताएं, गीत, कहानियां, बुंदेली लोकगीतो की प्रस्तुतियां दी.
अंत में चलित पुस्तकालय की गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को जिला पुस्तकालय टीकमगढ़ की ओर से प्रमाण पत्र, पेन, पेंसिल, टाफी का वितरण कर पुरस्कृत किया गया. पुरस्कृत बच्चों में प्रमुख रूप से शिवम सिंह यादव, अभिषेक यादव, गोलू आदिवासी, अनिष्का यादव, अरविंद अहिरवार, मुकुल विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार विश्वकर्मा आदि रहे.
लगभग दो घंटे तक संचालित हुई चलित पुस्तकालय की गतिविधियों का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ. जिला पुस्तकालय अध्यक्ष विजय मेहरा द्वारा स्कूल स्टाफ को शाला पुस्तकालय की गतिविधियों को नियमित संचालित करने का सुझाव दिया गया.
ग्राम पनयाराखैरा मे संचालित हुई चलित पुस्तकालय की गतिविधियो के दौरान माध्यमिक शाला और प्राथमिक शाला के शिक्षक श्री राजेंद्र कुमार खरे, श्री अंकित पालीवाल, श्री शिवदयाल प्रजापति, श्री सोने सिह घोष उपस्थित रहे.
चलित पुस्तकालय की गतिविधियों को देखने के लिए ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री ओमप्रकाश विश्वकर्मा, श्री देशपत यादव, श्री गिरधारी आदिवासी, श्री रईस यादव, श्रीमती लक्ष्मीबाई यादव भी उपस्थिति रही.
***
बहुत बहुत धन्यवाद
श्री रामगोपाल रैकवार जी
श्री राजीव नामदेव जी
शिक्षक श्री राजेंद्र कुमार खरे जी, श्री अंकित पालीवाल जी, श्री शिवदयाल प्रजापति जी, श्री सोने सिह घोष जी
रपट- @mehra
GDL Tikamgarh
*हीरानगर मे संचालित हुई मोबाइल लाइब्रेरी की गतिविधियाँ* दिनांक 28.09.2024 को हीरानगर (बावरी) जिला टीकमगढ़
============================
शासकीय जिला पुस्तकालय द्वारा संचालित मोबाइल लाइब्रेरी आज दिनांक 28.09.2024 को हीरानगर (बावरी) पहुंची। माध्यमिक शाला हीरानगर के लगभग 60 छात्र-छात्राओ के बीच चलित पुस्तकालय ने अपनी शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सामाजिक व सामान्य ज्ञान संबंधी गतिविधियां संचालित की.
लाइब्रेरी टीम द्वारा छात्र-छात्राओं से परिचय प्राप्त करने के पश्चात बच्चों से क्विज के रूप में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जिसमें प्रादेशिक स्तर के प्रश्न, राष्ट्रीय स्तर के प्रश्न और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रश्न शामिल थे. उन्हें भारत और विश्व के मुख्य सामान्य ज्ञान से परिचित कराया गया. छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक क्विज में भाग लिया. टीम लाइब्रेरी ने बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हेतु सामान्य ज्ञान की महत्वता से परिचित कराया.
शिक्षाविद श्री राम गोपाल रैकवार ने ग्लोब व विभिन्न मैप के सहारे महाद्वीप, महासागर, अक्षांश, देशांतर, दिन-रात, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण और दिशाओं के बारे में विस्तार से छात्र छात्राओं को बताया गया. श्री रैकवार जी ने हीरानगर के इतिहास से बच्चों को अवगत कराया उन्होंने बताया कि ओरछा के राजा पहाड़ सिंह की रानी हीरा देवी ने 17 वीं शताब्दी में यह गांव बसाया था उन्हीं के नाम पर इस गांव का नाम हीरानगर पड़ गया था.
विचारों मे वर्णनात्मक भाव लाने की दृष्टि से बच्चों को चित्र देकर उसे देखकर कहानी या कविता बनाकर सुनाने को कहा गया. बच्चों ने चित्र देखकर अपने मन से छोटी-छोटी कहानियां बनाई और सुनाई. समसामयिक विषय, अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम, सामाजिक सौहार्द्र पर बच्चों से चर्चा की गई. बच्चों ने आनंद पूर्वक इन चर्चाओं में भाग लिया.
साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कृत साहित्यकार श्री राजीव नामदेव 'राना लिधौरी' ने लुप्त होती बुंदेली के विभिन्न शब्दों, प्रथा, परंपराओं के बारे में बच्चों को बताया और उनसे प्रश्न पूछे, छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक उत्तर दिए.
चलित पुस्तकालय में मंच प्रस्तुति का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें बच्चों ने देश प्रेम से ओतप्रोत कविताएं, गीत, कहानियां, बुंदेली लोकगीत की प्रस्तुतियां दी.
अंत में चलित पुस्तकालय की गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को जिला पुस्तकालय टीकमगढ़ की ओर से प्रमाण पत्र, पेन, पेंसिल का वितरण कर पुरस्कृत किया गया.पुरस्कृत बच्चों में प्रमुख रूप से केशव राजपूत,परी विश्वकर्मा,सपना यादव, अभिषेक अहिरवार,गौरव कुशवाहा, नैंसी अहिरवार,अजय प्रजापति,निशंक यादव, कृष्णा सिंह राजपूत, आदि है।
दो घंटे तक संचालित हुई चलित पुस्तकालय की गतिविधियों का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ. पुस्तकालय अध्यक्ष विजय मेहरा द्वारा स्कूल स्टाफ को शाला पुस्तकालय की गतिविधियों को नियमित संचालित करने का सुझाव दिया गया.
ग्राम हीरानगर मे चलित पुस्तकालय की गतिविधियो के दौरान माध्यमिक शाला हीरानगर के शिक्षक एवं शिक्षिकाए उपस्थित रहे।
बहुत-बहुत धन्यवाद
श्री राम गोपाल रैकवार जी
श्री राजीव नामदेव 'राना लिधौरी 'जी
***
रिपोर्टर - विजय मेहरा, टीकमगढ़
@mehra
####################
मोबाइल लाइब्रेरी पहुंची ग्राम- वर्माडांग*
दिनांक -31-8-2024
============================
बच्चो को प्रोत्साहित करने के लिए, उन्हें शिक्षा, सामान्य ज्ञान, स्वास्थ्य व पर्यावरण का महत्व बताने के लिए उन्हें रचनात्मक, सृजनात्मक कार्यों से जोड़ने के लिए शासकीय जिला पुस्तकालय द्वारा संचालित मोबाइल लाइब्रेरी दिनांक 31.08.2024 को ग्राम वर्माडांग पहुंची. माध्यमिक शाला वर्माडांग के लगभग 60 विद्यार्थियों के बीच चलित पुस्तकालय ने अपनी शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सामाजिक व सामान्य ज्ञान संबंधी गतिविधियां संचालित की.
लाइब्रेरी टीम द्वारा छात्र-छात्राओं से परिचय प्राप्त करने के पश्चात उन्हें भारत और विश्व के मुख्य सामान्य ज्ञान से परिचित कराया गया. बच्चों से सामान्य ज्ञान संबंधी प्रश्न भी पूछे गए. छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रश्नों के उत्तर दिए. टीम लाइब्रेरी ने बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हेतु सामान्य ज्ञान की अनिवार्यता से परिचित कराया.
शिक्षाविद श्री राम गोपाल रैकवार द्वारा ग्लोब व विभिन्न मैप के सहारे महाद्वीप, महासागर, अक्षांश, देशांतर, दिन-रात, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण और दिशाओं के बारे में विस्तार से छात्र छात्राओं को बताया गया. शुद्ध वाचन भी कराया गया और अल्पविराम, पूर्णविराम, प्रश्नवाचक, विस्मय बोधक चिन्ह के बारे में विस्तार से छात्र-छात्राओं को बताया गया.
विचारों मे रचनात्मक व सृजनात्मक भाव लाने की दृष्टि से बच्चों को चित्र देकर उसे देखकर कहानी या कविता बनाकर सुनाने को कहा गया. बच्चों ने चित्र देखकर अपने मन से छोटी-छोटी कहानियां बनाई और सुनाई. समसामयिक विषय, अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम, जलवायु परिवर्तन, सामाजिक सौहार्द्र पर बच्चों से चर्चा की गई. बच्चों ने आनंद पूर्वक इन चर्चाओं में भाग लिया.
साहित्यकार श्री राजीव नामदेव ने लुप्त होती बुंदेली के विभिन्न शब्दों, प्रथा, परंपराओं के बारे में बच्चों को बताया और उनसे प्रश्न पूछे, छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक उत्तर दिए.
मोबाइल लाइब्रेरी टीम की सदस्या डॉक्टर विनीता नाग ने बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया और सही तरीके से हाथ धोने की विधि बताई. डॉ विनीता नाग ने विभिन्न बीमारियों के कारण और उनसे बचाव के उपाय भी छात्र-छात्राओं को बताएं.
चलित पुस्तकालय में मंच प्रस्तुति का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें बच्चों ने देश प्रेम से ओतप्रोत कविताएं, गीत, कहानियां, बुंदेली लोकगीत की प्रस्तुतियां दी.
अंत में चलित पुस्तकालय की गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को जिला पुस्तकालय टीकमगढ़ की ओर से प्रमाण पत्र, पेन, पेंसिल का वितरण कर पुरस्कृत किया गया.
दो घंटे तक संचालित हुई चलित पुस्तकालय की गतिविधियों का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ. पुस्तकालय अध्यक्ष विजय मेहरा द्वारा स्कूल स्टाफ को शाला पुस्तकालय की गतिविधियों को नियमित संचालित करने का सुझाव दिया गया.
ग्राम वर्माडांग मे चलित पुस्तकालय की गतिविधियो के दौरान माध्यमिक शाला वर्माडांग की शिक्षिका श्रीमती उर्मिला लकड़ा, शिक्षक श्री राम लखन सिंह, श्री सत्येंद्र सिंह, श्री पुष्पेंद्र सिंह बुंदेला, श्री बृजेश कुमार झा, श्री पुष्पेंद्र सिंह उपस्थित रहे. गांव के सम्माननीय श्री देवेंद्र सिंह बुंदेला एवं श्री कन्हैया लाल तिवारी भी चलित पुस्तकालय की गतिविधियों के दौरान उपस्थित रहे.
बहुत बहुत धन्यवाद🙏🙏
श्री रामगोपाल रैकवार जी
श्री राजीव नामदेव 'राना लिधौरी' जी
डॉ. विनीता नाग मेम
रपट- विजय मेहरा टीकमगढ़
@mehra
GDL Tikamgarh
###############