Rajeev Namdeo Rana lidhorI

गुरुवार, 26 जून 2025

Moldovan country introduction -Rajeev Namdeo Rana lidhori'

Moldovan 
country  introduction -
Rajeev Namdeo Rana lidhori'

मॉल्डोवा (रोमानियाई: Moldova),

आधिकारिक तौर पर मॉल्डोवा गणराज्य, पूर्वी यूरोप में स्थित एक स्थलरुद्ध देश है, जिसके पश्चिम में रोमानिया और उत्तर, पूर्व और दक्षिण में यूक्रेन स्थित है। इसकी राजधानी चिशिनाउ है।

इस देश की जनसंख्या सन् 2004 के अनुसार 3383332 है। 

यहां की मुद्रा MDL (Moldovan lau) है।

इसका क्षेत्रफल कुल 33846वर्ग किलोमीटर है।

यह रूस से अलग होकर दिनांक -27 अगस्त सन् 1991 में स्वतंत्र हुआ था।

क्षेत्रफल की दृष्टि से यह विश्व का 139वां देश है तथा जनसंख्या की दृष्टि से इसका 129वां स्थान है।

इतिहास:-

पुराने समय में आज का मॉल्डोवा दासिया का हिस्सा हुआ करता था, जिसके बाद यह रोमन साम्राज्य के अधीन आ गया। मध्य युग में आज के मॉल्डोवा का अधिकांश हिस्सा मॉल्डोवा राज्य का हिस्सा हुआ करता था। 1812 में इस राज्य के पूर्वी हिस्से पर रूसी साम्राज्य ने कब्ज़ा कर लिया और नाम रखा गया बेस्साराबिया. 1856 से लेकर 1878 के बीच दक्षिण के दो प्रांत (काउंटी) मॉल्डोवा में फिर से मिल गए, जो 1859 में वेलाशिया के साथ मिलकर आधुनिक रोमानिया बनाए थे।

1917 में रूसी साम्राज्य के विघटन के बाद पहले स्वायत्त और बाद में स्वतंत्र मॉल्डोवियाई गणराज्य का गठन किया गया, जो 1918 में वृहदतर रोमानिया के साथ मिल गया। 1940 में बेस्साराबिया पर सोवियत संघ ने कब्जा कर यूक्रेनियाई एसएसआर और नवनिर्मित मॉल्डोवियाई स्वायत्त सोवियत समाजवादी गणराज्य में विभक्त कर दिया। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान सत्ता परिवर्तन के दौर से लेकर 27 अगस्त 1991 को स्वतंत्र होने तक, यह देश सोवियत संघ का हिस्सा बना रहा। मार्च 1992 में मॉल्डोवा संयुक्त राष्ट्र में शामिल किया गया।

सितंबर 1990 में मॉल्डोवा के द्नाइस्त्र नदी के पूर्वी तट से लगी संकरे क्षेत्र ट्रांसट्रिया में अलग सरकार का गठन किया गया। 1992 में एक छोटे युद्ध के बाद यह स्वतंत्र राष्ट्र बन गया, जबकि किसी भी संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश इसे मान्यता नहीं दी है।

देश में संसदीय गणतंत्र है, जहां राष्ट्रपति राष्ट्र का मुखिया है और प्रधानमंत्री सरकार के मुखिया हैं। मोल्दोवा संयुक्त राष्ट्र के अलावा, यूरोपीय समिति, डब्ल्यूटीओ, ओएससीई, गुआम, सीआईएस, बीएसईसी और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों का सदस्य है। मॉल्डोवा वर्तमान में यूरोपीय संघ का सदस्य बनना चाहता है और यूरोपीय पड़ोसी नीति के तहत पहले तीन साल कार्य योजना पर अमल कर लिया है। देश की राजधानी चिसीनाउ है।

भारत-मॉल्डोवा सम्बन्ध :-

भारत गणराज्य और मोल्दोवा गणराज्य के बीच द्विपक्षीय संबंधों को संदर्भित करता है। मॉल्डोवा पहले सोवियत संघ का हिस्सा हुआ करता था, जिसके विघटन के बाद यह आज़ाद हुआ।

भारत ने 28 दिसंबर 1991 को इस देश को मान्यता दी और अगले ही वर्ष, दोनों ने संबंध स्थापित किए।

मॉल्डोवा में भारतीय दूतावास बुखारेस्ट, रोमानिया से मान्यता प्राप्त है; जबकि मॉल्डोवा नई दिल्ली में एक मानद वाणिज्य दूतावास और मुंबई में एक वाणिज्य दूतावास रखता है।

दोनों देशों के सम्बन्ध मामूली स्तर पर हैं, लेकिन दोनों ने ही संबंधों को गहरा करने के लिए कई कदम उठाए हैं। दोनों देशों पारस्परिक तौर पर संयुक्त राष्ट्र जैसे कई अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों पर एक दूसरे का समर्थन करते हैं।

भारत-मॉल्डोवा द्विपक्षीय व्यापार मामूली रहा है। 2012-13 के दौरान द्विपक्षीय व्यापार को यूएस $ 9.63 मिलियन डॉलर (भारत का निर्यात यूएस $ 8.94 मिलियन, आयात यूएस $ 0.69 मिलियन) पर मापा गया था।

2011-12 में, द्विपक्षीय व्यापार 8 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया था (भारत का निर्यात यूएस $ 7.5 मिलियन और आयात यूएस $ 0.5 मिलियन था)। [1] हाल ही में भारत ने मॉल्डोवा को अपनी अर्थव्यवस्था को विकसित करने के लिए 50 लाख रुपये से अधिक का ऋण दिया है।

2015 में, भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति माननीय प्रणब मुखर्जी जी ने 27 अगस्त को मॉल्डोवा के राष्ट्रीय दिवस पर मॉल्डोवा को बधाई दी थी।

***

सभार-गूगल व इंटरनेट

प्रस्तुति :-

✍️ राजीव नामदेव"राना लिधौरी"

           संपादक "आकांक्षा" पत्रिका

संपादक-'अनुश्रुति'त्रैमासिक बुंदेली ई पत्रिका

जिलाध्यक्ष म.प्र. लेखक संघ टीकमगढ़

अध्यक्ष वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़

नई चर्च के पीछे, शिवनगर कालोनी,

टीकमगढ़ (मप्र)-472001

मोबाइल- 9893520965

Email - ranalidhori@gmail.com

रविवार, 22 जून 2025

प्रकृति सेवा संस्थान समिति टीकमगढ़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम समग्र - संपादन- राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'

प्रकृति सेवा संस्थान टीकमगढ़ 
द्वारा आयोजित कार्यक्रम समग्र
 संपादन एवं संकलन-
 राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'

2-विश्व योग दिवस पर कार्यक्रम:-

प्रकृति_सेवा_संस्थान_टीकमगढ़ द्वारा दिनांक - 21-6-2025 को आयोजित विश्व_योग_दिवस पर आयोजित कार्यशाला  की अध्यक्षता #साहित्य_अकादमी द्वारा पुरस्कृत कवि राजीव नामदेव 'राना लिधौरी' ने की व मुख्य अतिथि श्रीमती मीनू गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रदीप_खरे मंजुल जी रहे
संचालन श्री #वीरेन्द्र_चंसौरिया ने किया तथा कार्यक्रम के संयोजक पत्रकार एवं संस्थान के अध्यक्ष श्री #महेन्द्र_द्विवेदी जी रहे।

इस अवसर पर योग शिक्षक श्री विष्णु खरे एवं श्री हरिशरण हमारी ने योग पर केंद्रित अपने विचार रखे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रदीप खरे मंजुल ने योग को महत्व पूर्ण बताया तथा प्रतिदिन योग करने की सलाह दी वहीं मुख्य अतिथि मीनू गुप्ता ने कहा कि हमें योग सही तरीके से करना चाहिए गलत करने पर नुकसान हो सकता है।

प्रभु दयाल श्रीवास्तव, कमलेश सेन, एस एन शिवहरे , प्रमोद गुप्ता,एस.आर.सरल, पूरन चंद गुप्ता, शकील खान,गुलाब सिंह यादव आदि ने काव्यपाठ किया। संचालन श्री वीरेन्द्र चंसौरिया ने किया तथा सभी का आभार संस्थान के अध्यक्ष श्री महेन्द्र द्विवेदी ने माना।


##########
1-सामूहिक सर्व धर्म प्रार्थना सभा :-

दिनांक -15-6-2025 को प्रकृति सेवा संस्थान समिति टीकमगढ़ द्वारा आयोजित 
सामूहिक सर्व धर्म प्रार्थना सभा नजरबाग मंदिर टीकमगढ़ में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। साथ में पं. श्री रामगोपाल शर्मा जी प्रसिद्ध सुंदरकांड गायक टीकमगढ़,संचालन श्री वीरेन्द्र चंसौरिया ने किया।
संयोजक - संस्थान अध्यक्ष श्री महेन्द्र द्विवेदी