राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ बुंदेलखण्ड क्षत्रिय नामदेव
महासभा की प्रांतीय कार्यकारिणी में सांस्कृतिक मंत्री चुने गये
टीकमगढ़//नगर के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार एवं म.प्र. लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ को ‘बुन्देलखण्ड क्षत्रिय नामदेव महासभा की प्रांतीय कार्यकारिणी में सांस्कृतिक मंत्री चुने गये है। श्री सुखराम नामेदव (बण्डा) को महा सभापति,श्री आर.डी.नामदेव (दतिया) को सर्वसम्मति से बुन्देलखण्ड क्षत्रिय नामदेव महासभा का प्रांतीय अध्यक्ष चुना है। जबकि उपाध्यक्ष श्री श्याम किशोर नामदेव (बण्डा) व श्री केशव कुमार नामदेव (छतरपुर) को उपाध्यक्ष तथा डाॅ. ए.के.नामदेव (जबेरा) को महामंत्री एवं राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ (टीकमगढ़) को सांस्कृतिक मंत्री चुना गया है।
गौरतलब हो कि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ के नेतृत्व में टीकमगढ़ जिला इकाई ने प्रदेश भर में सर्वाधिक 187गोष्ठियाँ आयोजित कराके इतिहास रचा है तथा उनकी ‘अर्चना’,‘रजनीगंधा’ और ‘नौनी लगे बुन्देली’ तीन पुस्तकें छप चुकी है एवं अनेक पत्र पत्रिकाओं का संपादन कर चुके है,वर्तमान में आप टीकमगढ़ जिले की एकमात्र साहित्यिक पत्रिका ‘आंकाक्षा’ का सफल संपादन विगत नौ साल से करते आ रहे है।
राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी को ‘म.प्र. लेखक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी में सांस्कृतिक मंत्री चुने जाने पर नगर के समाज बन्धुओं व मित्रों ने उन्हें बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ दी।
फोटो स्केन-नामदेव क्षत्रिय संकल्प पत्रिका (जबलपुर) अंक-अगस्त 2014के पेज -20 से एवं 'नामदेव नूपुर' (भोपाल) अंक— अगस्त 2014 साभार
महासभा की प्रांतीय कार्यकारिणी में सांस्कृतिक मंत्री चुने गये
टीकमगढ़//नगर के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार एवं म.प्र. लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ को ‘बुन्देलखण्ड क्षत्रिय नामदेव महासभा की प्रांतीय कार्यकारिणी में सांस्कृतिक मंत्री चुने गये है। श्री सुखराम नामेदव (बण्डा) को महा सभापति,श्री आर.डी.नामदेव (दतिया) को सर्वसम्मति से बुन्देलखण्ड क्षत्रिय नामदेव महासभा का प्रांतीय अध्यक्ष चुना है। जबकि उपाध्यक्ष श्री श्याम किशोर नामदेव (बण्डा) व श्री केशव कुमार नामदेव (छतरपुर) को उपाध्यक्ष तथा डाॅ. ए.के.नामदेव (जबेरा) को महामंत्री एवं राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ (टीकमगढ़) को सांस्कृतिक मंत्री चुना गया है।
गौरतलब हो कि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ के नेतृत्व में टीकमगढ़ जिला इकाई ने प्रदेश भर में सर्वाधिक 187गोष्ठियाँ आयोजित कराके इतिहास रचा है तथा उनकी ‘अर्चना’,‘रजनीगंधा’ और ‘नौनी लगे बुन्देली’ तीन पुस्तकें छप चुकी है एवं अनेक पत्र पत्रिकाओं का संपादन कर चुके है,वर्तमान में आप टीकमगढ़ जिले की एकमात्र साहित्यिक पत्रिका ‘आंकाक्षा’ का सफल संपादन विगत नौ साल से करते आ रहे है।
राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी को ‘म.प्र. लेखक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी में सांस्कृतिक मंत्री चुने जाने पर नगर के समाज बन्धुओं व मित्रों ने उन्हें बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ दी।
फोटो स्केन-नामदेव क्षत्रिय संकल्प पत्रिका (जबलपुर) अंक-अगस्त 2014के पेज -20 से एवं 'नामदेव नूपुर' (भोपाल) अंक— अगस्त 2014 साभार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें