Rajeev Namdeo Rana lidhorI

रविवार, 15 फ़रवरी 2015

rasavtaran akashwani chaterpur-15-2015


‘आकाशवाणी के ‘रसावतरण’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

टीकमगढ़/    / आकाशवाणी छतरपुर केन्द्र द्वारा ‘‘रसावतरण’’ कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 15 फरवरी 2015 को दोपहर दो बजे से भगवान महावीर बाल संस्कार केन्द्र स्कूल में किया गया। जिसमें अध्यक्षता बी.एल.जैन ने की व मुख्य अतिथि मनमोहन पाण्डेय रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने किया। ‘‘रसावतरण’’ कार्यक्रम में टीकमगढ़ के विभिन्न विद्याओं के 10 साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं की रिकार्डिंग की। जिसमें प्रमुख रूप से मनमोहन पाण्डे, उमाशंकर मिश्र,वीरेन्द्र चंसौरिया,आर.एस.शर्मा,विजय कुमार मेहरा, परमेश्वरीदास तिवारी, अवध बिहारी श्रीवास्वत,प्रभुदयाल श्रीवास्तव,हरेन्द्रपाल सिंह,बाबूलाल जैन सियाराम अहिरवार,अभिनंदन गोइल,रघुवीर आनंद आदि है। राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने यह बताया कि ‘‘रसावतरण’’ कार्यक्रम के लिए आकाशवाणी छतरपुर केन्द्र से दिनांक 21 फरवरी को सुबह 10 बजे किया जायेगा। अंत में सभी का आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी श्री चन्द्रशेखर शुक्ला जी ने किया।
                                    रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
                ,                        अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़,
                                               मोबाइल-9893520965

सोमवार, 9 फ़रवरी 2015

‘राना लिधौरी’ जबलपुर में सम्मानित 8-2-2015





                                        
‘राना लिधौरी’ जबलपुर में सम्मानित

टीकमगढ़//नगर के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार,कवि-शायर एवं म.प्र.लेखक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ को उनके लघुकथा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए मध्य प्रदेश लघुकथाकार परिषद जबलपुर  ‘लघुकथा गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया । राना लिधौरी को यह सम्मान रानी दुर्गावती संग्रहालय के सभा कक्षा,जबलपुर में मध्य प्रदेश लघुकथाकार परिषद जबलपुर के 30वें वार्षिक सम्मेलन व सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रसिद्व साहित्यकार प्रो.हरिशंकर दुवे ने की व अध्यक्षता डाॅ.सुमित्र ने की,विशिष्ट अतिथि के रूप में राधेश्याम पाठक ‘उत्तम’ रहे। कार्यक्रम का संयोजक डाॅ.मोहम्मद मुइनुद्दीन अतहर ने किया। इस अवसर डाॅ. कुँवर प्रमिल व डाॅ. मोहम्मद मुइनुद्दीन ‘अतहर’ द्वारा संपादित ‘प्रतिनिधि लधुकथाएँ’ कृति का व ‘लघुकथा अभिव्यक्ति’ पत्रिका के जनवरी-मार्च 2015 अंक का विमोचन किया गया।
गौरतलब हो कि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ की पुरस्कृत पुस्तक ‘नौनी लगे बुन्देली’ विश्व में बुन्देली का प्रथम हाइकु संग्रह है। ‘अर्चना’,‘रजनीगंधा’ और ‘नौनी लगे बुंदेली’ तीन पुस्तकें छप चुकी है एवं 8 पत्र-पत्रिकाओं का संपादन कर चुके है,वर्तमान में आप टीकमगढ़ जिले की एकमात्र साहित्यिक पत्रिका ‘आंकाक्षा’ का सफल संपादन विगत नौ वर्षो से करते आ रहे है तथा साहित्यक संस्था म.प्र.लेखक संघ के टीकमगढ़ के जिलाध्यक्ष के पद पर विगत 13वर्षौ से सुशोेभित है। इस उपलब्धि पर राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ को नगर के साहित्यकारों एवं शुभचिंतकों ने बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ दी।