‘आकाशवाणी के ‘रसावतरण’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
टीकमगढ़/ / आकाशवाणी छतरपुर केन्द्र द्वारा ‘‘रसावतरण’’ कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 15 फरवरी 2015 को दोपहर दो बजे से भगवान महावीर बाल संस्कार केन्द्र स्कूल में किया गया। जिसमें अध्यक्षता बी.एल.जैन ने की व मुख्य अतिथि मनमोहन पाण्डेय रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने किया। ‘‘रसावतरण’’ कार्यक्रम में टीकमगढ़ के विभिन्न विद्याओं के 10 साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं की रिकार्डिंग की। जिसमें प्रमुख रूप से मनमोहन पाण्डे, उमाशंकर मिश्र,वीरेन्द्र चंसौरिया,आर.एस.शर्मा,विजय कुमार मेहरा, परमेश्वरीदास तिवारी, अवध बिहारी श्रीवास्वत,प्रभुदयाल श्रीवास्तव,हरेन्द्रपाल सिंह,बाबूलाल जैन सियाराम अहिरवार,अभिनंदन गोइल,रघुवीर आनंद आदि है। राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने यह बताया कि ‘‘रसावतरण’’ कार्यक्रम के लिए आकाशवाणी छतरपुर केन्द्र से दिनांक 21 फरवरी को सुबह 10 बजे किया जायेगा। अंत में सभी का आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी श्री चन्द्रशेखर शुक्ला जी ने किया।
रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
, अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़,
मोबाइल-9893520965
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें