rajeev namdeo rana lidhori‘व्यंग्य कार्यशाला’ में ‘राना लिधौरी’ ने किया जिले का प्रतिनिधित्व
टीकमगढ़//‘ म.प्र. शासन संस्कृति विभाग के लिए ‘साहित्य अकादमी’ म.प्र.संस्कृति परिषद एवं ‘म.प्र.हिन्दी साहित्य सम्मेलन’ भोपाल द्वारा होटल ‘द मिस्टी मिडोज रिसोर्ट’ के कान्फ्रेंस हाल में पंचमढ़ी म.प्र.में पहली वार तीन दिवसीय ‘व्यंग्य कार्यशाला’ में आयोजित की गयी, जिसमें प्रसिद्ध साहित्यकार एवं व्यंग्यकार राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने टीकमगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व किया। इस कार्यशाला में देश के ख्यातिप्राप्त व्यंग्यकार शामिल हुए। कार्यक्रम में डाॅ. ज्ञान चतुर्वेदी भोपाल, सुभाष चन्दर, सुशील सिद्यार्थ व संतोष द्विवेदी दिल्ली, प्रमोद ताम्वर, श्रीकांत आपटे व वी.जी.श्रीवास्तव भोपाल, डाॅ. श्याम संुदर दुवे हटा, जगदीश ज्वलंत व पिलकेन्द्र अरोरा उज्जैन, राकेश द्विवेदी इंदौर, राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ टीकमगढ़, गणेश राय दमोह, कैलाश मंडलेकर खंडवा, राकेश श्रीवास्तव व अमित खरे दतिया, देवेन्द्र सिसोदिया व अनिल अयान सतना, अनुराग द्विवेदी जबलपुर, प्रमोद सोनी गुना आदि 20 ख्यातिप्राप्त व्यंग्यकार शामिल हुए। इस कार्यशाला में डाॅ. ज्ञान चतुर्वेदी ने होमवर्क के रूप में ‘मेरा पहला प्यार’ विषय पर एक नया ताजा व्यंग्य 1000 शब्दों में लिखने को दिया गया जिस पर व्यंग्यकारों द्वारा नये व्यंग्य लिखे गये तथा उस पर समीक्षा भी की गयी। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर साहित्य अकादमी के निदेशक श्री आनंद सिन्हा व म.प्र. हिन्दी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री पलाश सुरजन ने सभी व्यंग्यकारों का आभार प्रदर्शन किया।
राना लिधौरी की इस उपलब्धि पर नगर के साहित्यकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है जिसमें प्रमुख रूप से पं.हरिविष्णु अवस्थी, रामस्वरूप दीक्षित, अजीत श्रीवास्तव, रामगोपाल रैकवार, विजय कुमार मेहरा, परमेश्वरीदास तिवारी,गुलाब सिंह भाऊ, उमाशंकर मिश्र, अमिताभ गोस्वामी, चाँद मोहम्मद आखिर, हाजी ज़फ़रउल्ला खां ‘जफर’,वीरेन्द्र बहादुर खरे, दीनदयाल तिवारी, सियाराम अहिरवार, अभिनंदन जैन, आर.एस.शर्मा, वीरेन्द्र चंसौरिया, पूरन चन्द्र गुप्ता, सीताराम राय, योगेन्द्र तिवारी ‘योगी’, शांतिकुमार जैन, आदि है।
रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’,
अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़,
मोबाइल-9893520965,