Rajeev Namdeo Rana lidhorI

शुक्रवार, 1 जनवरी 2016

(‘ब्लू बैल’ में मनाया गया धूमधाम से न्यू ईयर का जश्न 1-1-2016






rajeev namdeo rana lidhoriमनाने में न्यू ईयर का बड़ा ही महत्व है............राना लिधौरी date-1-1-2016
(‘ब्लू बैल’ में मनाया गया धूमधाम से न्यू ईयर का जश्न)


  टीकमगढ़//‘ बैठने में चेयर का, मार्केट में शेयर का, मनाने में ‘न्यू ईयर’ का बड़ा ही महत्व है। यह कविता म.प्र.लेखक संघ के जिलाध्यक्ष एवं रेडरोज किड्स केयर स्कूल के प्रिंसीपल एवं ,ख्यातिप्राप्त साहित्यकार राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने ब्लू बैल पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में कही। विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र रजक उपस्थित रहे। राना लिधौरी ने अपनी हास्य कविताओं से सभी को खूब हँसाया। ब्रजेन्द्र सिंह यादव ने नये वर्ष की काव्यमय शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सभी को नव वर्ष का केलेण्डर उपहार स्वरूप भेंट किया गया तथा सभी ने स्वल्पाहार किया तथा बच्चों द्वारा केक काटकर न्यू ईयर का जश्न मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेन्द्र सिंह यादव ने किया तथा सभी का आभार प्रदर्शन संस्था के प्राचार्य सुनील तिवारी ने किया। इस अवसर पर ब्रजेन्द्र सिंह यादव, दीपक सेन, अविनीष तिवारी, श्रीमती राखी तिवारी, श्रीमती सीमा सोनी,श्रीमती मिथलेश रजक, कु.पूजा वर्मा, राजनंदिनी अहिरवार, नेहा खरे, मीना कुशवाहा,साविया बानो आदि सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।


रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’,
     अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़,
         मोबाइल-9893520965,   

कोई टिप्पणी नहीं: