Rajeev Namdeo Rana lidhorI

मंगलवार, 29 अगस्त 2017

आकांक्षा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ने बच्चों को फल एवं लेखन सामग्री बाँटी

प्राचार्य आर.एस.शर्मा ने बच्चों के साथ मनाया 75वाँ जन्मदिन
(‘आकांक्षा पब्लिक स्कूल’ के प्राचार्य ने बच्चों को फल एवं लेखन सामग्री बाँटी)

टीकमगढ़//नगर की शैक्षणिक संस्था ‘आकांक्षा पब्लिक स्कूल’ के प्राचार्य श्री आर.एस. शर्मा ने अपना 75वाँ जन्मदिन संस्था के बच्चों को फल,टॉफी, एवं लेखन सामग्री बाँटकर मनाया।
इस अवसर पर आकांक्षा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर एवं म.प्र. लेखक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने श्री आर.एस. शर्मा को उनके 75वें जन्म दिवस पर हार्दिक बधाई देते हुए उन्हें शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया तथा उनके शतायु होने की मंगलकामना की।
 इस अवसर पर श्री शर्मा को बधाई देने वालों में राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी, विकास नापित, रविन्द्र यादव, सी.एल.नामदेव, देव कुशवाहा ,शिव कुमारी, रजनी, विनीता, आकांक्षा आदि प्रमुख थे।
---
रिपोर्ट   -राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
संचालक-आकांक्षा पब्लिक स्कूल टीकमगढ़
              मोबाइल-9893520965











rajeev namdeo rana lidhori

कोई टिप्पणी नहीं: