Rajeev Namdeo Rana lidhorI

गुरुवार, 27 जुलाई 2017

‘‘राना लिधौरी प्रादेशिक सलाहकार समिति में शामिल’’


‘‘राना लिधौरी प्रादेशिक सलाहकार समिति में शामिल’’
टीकमगढ़// म.प्र. लेखक संघ के प्रादेशिक अध्यक्ष का चुनाव विगत दिन हुआ जिसमें दूसरी वार डाॅ. राधा वल्लभ आचार्य जी को निविरोध अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने अपनी नयी कार्यकारिणी बनायी है, जो की आगामी तीन साल तक प्रभावी रहेगी।
 जिसमें संरक्षक श्री बटुक चतर्वेदी जी भोपाल को बनाया गया है तथा एक पाँच सदस्यी परामर्शदाता समिति बनायी जिसमें डाॅ. हरीश प्रधान उज्जैन, श्री राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ टीकमगढ़, श्री मनोज जैन मधुर भोपाल,श्री अनिरूद्ध सिंह सेंगर गुना को मनोनीत किया हैं,
 प्रादेशिक उपाध्यक्ष श्री प्रभुदयाल मिश्र, प्रादेशिक मंत्री श्री कैलाश जायसवाल, प्रादेशिक कोषाध्यक्ष श्री सुनील चतुर्वेदी, प्रादेशिक संयुक्त मंत्री डाॅ. प्रीति प्रवीण को बनाया गया है जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्री युगेश श्र्मा भोपाल, श्री जी.पी. सोनी भोपाल, श्री पर्वत गिरी गोस्वामी बैरसिया, श्रीमती पूर्णिमा चतुर्वेदी भोपाल, श्री संतोष परिहार बुरहानपुर, श्री नलिन खोइवाल रतलाम एवं श्री हुकुम ंिसंह प्रेमी कालापीपल से चुने गये।
गौरतलब हो कि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ पिछली कार्यकारिणी में कार्यकारिणी सदस्य के रूप में थे उन्हेें प्रामोट करके ‘परामर्शदाता समिति’ में रखा गया है। राना लिधौरी म.प्र.लेखक संघ की जिला इकाई टीकमगढ़ के अध्यक्ष है उन्हें प्रदेश की 52 इकईयों में सर्वश्रेष्ठ इकाई सम्मान भी मिल चुका है। उन्होंने कुशल नेतृत्व में अब तक 225 गोष्ठियाँ आयोजित कराकर इतिहास रचा है और लगातार अनवरत् गोष्ठियों का आयोजन प्रतिमाह प्रथम रविवार को नियमित कराते आ रहे।
 राना लिधौरी की अक तक चार पुस्तकंे छप चुकी है और विगत 12 वर्षो से वे ‘आकांक्षा’ पत्रिका का संपादन करते आ रहे है।
इस उपलब्धि पर नगर के साहित्यकारों, शुभचिंतकों, ने राना लिधौरी को बधाईयाँ व शुभकामनाएँ दी है।
-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
जिला अध्यक्ष-म.प्र.लेखक संघ
    टीकमगढ़ मोबाइल-9893520965rajeev namdeo rana lidhori

कोई टिप्पणी नहीं: