Rajeev Namdeo Rana lidhorI

गुरुवार, 28 दिसंबर 2017

साहित्य अकादमी का दो दिवसीय ‘भूषण स्मृति समारोह’ सम्पन्न हुआ







sahitaya acemdmi bhopal
    बच्चों को अधिक से अधिक साहित्य पढ़ना चाहिए-डाॅ. उमेश कुमार सिंह
    साहित्य अकादमी का दो दिवसीय ‘भूषण स्मृति समारोह’ सम्पन्न हुआ
     अकादमी के निदेशक डाॅ. उमेश कुमार सिंह का हुआ सम्मान
        टीकमगढ़// साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा टीकमगढ़ में दिनांक 26 एवं 27 दिसम्वर 2017 को अपूर्व हाॅटल के सभागार में दो दिवसीय भूषण स्मृति समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रो.राधावल्लभ शर्मा भोपाल एवं विशिष्ट अथिति के रूप में डाॅ. बी.एल. वर्मा बिन्दू’ उपस्थित रहे अध्यक्षता प.हरिविष्णु अवस्थी ने की एवं संचालन डाॅ. आर.पी तिवारी ने किया। इस अवसर पर अकादमी के निदेशक डाॅ. उमेश सिंह जी को ‘पाठक मंच’ टीकमगढ़ द्वारा सम्मान-पत्र, शाल श्रीफल से सम्मानित किया।
         प्रथम दिवस छात्र-छात्राओं द्वारा कवि ‘भूषण’ पर केन्द्रित निबंध लिखवाये गये । जिसका स्थानीय संयोजन साहित्यकार राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कृष्णकांत अहिरवार शा.उत्कृष्ट विद्यालय क्र-1 ने प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान रूचि वर्मा सरोज कान्वेन्ट स्क्ूल ने एवं तृतीय स्थान रोशनी कुशवाहा डाइट कुण्डेश्वर ने प्राप्त किया है।
        दूसरे दिवस ‘राष्ट्रीय चेतना के कवि भूषण’ पर प्रमुख वक्ता प्रो.राधावल्लभ शार्म भोपाल,डाॅ.वी.एल.वमा बिन्दू’ एवं प.हरिविष्णु अवस्थी ने द्वारा अपने वकतव्य दिये गये। तृतीय चरण के कवि सम्मेलन हुआ जिसमें प्रमुख रूप से डाॅ. दुर्गेश दीक्षित,मनमोहन पाण्डे,एन.डी.सोनी,शिवचरण उटमालिया,सियाराम अहिरवार एवं सुधा खरे द्वारा काव्य पाठ किया गया संचालन हरेन्द्र पाल सिंह ने किया तथा संयोजन विजय कुमार मेहरा ने किया।
        अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिये गये। अपने आभार प्रदर्शन के दौरान अकादमी के निदेशक डाॅ. उमेश कुमार सिंह ने बच्चों को अधिक से अधिक साहित्य पढ़ने लिए उन्होंने जोर दिया। अकादमी के उद्देश्यांे के बारे में बताया एवं  अकादमी द्वारा क्षेत्रीय बोलियो पर छः नये पुरस्कार शुरू करने की जानकारी दी।
        अकादमी द्वारा निःशुल्क पुस्तकें उपहार स्वरूप दी गयी। इस अवसर पर अकादमी से राकेश कुमार ंिसह,गुणसागर सत्यार्थी, गुणसागर सत्यार्थी, डाॅ.कैलाश बिहारी द्विवेदी,राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’,कौशल किशोर भट्ट,उमा शंकर मिश्रा, सहित भारी संख्या में साहित्यकार एवं श्रोता उपस्थित रहे।
                             रपट-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
                                संपादक ‘आकांक्षा’ पत्रिका
                                अध्यक्ष म.प्र. लेखक संघ
                            टीकमगढ़ (म.प्र.)मोबाइल-9893520965

रविवार, 24 दिसंबर 2017

राना लिधौरी की ‘लुक लुक की बिमारी’ को मिला 5000रू.का पुरस्कार

 राना लिधौरी की ‘लुक लुक की बिमारी’ को मिला 5000रू.का पुरस्कार
‘राना लिधौरी’ के व्यंग्य संग्रह ‘लुक लुक की बीमारी’ का हुआ ओरछा में विमोचन
बुन्देली भाषा का ‘राष्ट्रीय सम्मेलन’ ओरछा जिला टीकमगढ़ म.प्र. (भारत)
टीकमगढ़// अ.भा. बुन्देलखण्ड साहित्य वं संस्कृति परिषद् जिला शाखा टीकमगढ़ के महामंत्री राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ के गद्य व्यंग्य संग्रह ‘लुक लुक की बीमारी’ का विमोचन ओरछा में बुन्देली भाषा का ‘राष्ट्रीय सम्मेलन’ में Date 21-12-2017 किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में
ब्ुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झाँसी के कुलपति डॉ. सुरेन्द्र दुबे मौजूद रहे एवं अध्यक्षता नातीराजा मधुकर शाह जू देव ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में जर्मनी से आयी प्रो. तत्याना ओरास्कया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाश मडबैया भोपाल रहे। संचालन डॉ. कामिनी दतिया ने किया।

राना लिधौरी ने बताया कि दो दिवसीय बुन्देली का राष्ट्रीय सम्मेलन ओरछा के होटल बुन्देखण्ड रिवर साइड में आयोजित किया जायेगा। जिसमें बुन्देलखण्ड क्षेत्र लगभग 40 जिलां से बुन्देली के साहित्यकार शामिल हुये। परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश मडबैया ने राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी के बुन्देली व्यंग्य संग्रह ‘‘लुक लुक की बिमारी’  को 5000रूपए का पुरस्कार देने की घोषणा की।
गौरतलब हो कि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ की ‘‘लुक लुक की बीमारी’’ व्यंग्य संग्रह पाँचवीं पुस्तक है। जिसमें 130 पेजों में बुन्देली में लिखे 29 गद्य व्यंग्य छपे है। इसके पूर्व उनकी द्दसी‘अर्चना’,(कविता संग्रह), ‘रजनीगंधा’(हिन्दी हायकू संग्रह), ‘नौनी लगे बुंदेली’ (बुन्देली हायकू संग्रह) एवं ‘राना का नजराना’(ग़ज़ल संग्रह) प्रकाशित हो चुकी,दर्जन भर पुस्तकों का संपादन कर चुके है एवं और विगत 13 वर्षो से वे टीकमगढ़ जिले से प्रकाशित होने वाली एकमात्र साहित्यिक पत्रिका ‘आकांक्षा’ पत्रिका का संपादन करते आ रहे है।
---
-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
 जिला अध्यक्ष-म.प्र.लेखक संघ
 टीकमगढ़ मोबाइल-9893520965




राना लिधौरी ‘मंचीय हास्य-व्यंग्य’ कवि सम्मान से सम्मानित-


राना लिधौरी ‘मंचीय हास्य-व्यंग्य’ कवि सम्मान से सम्मानित-

टीकमगढ़// भोपाल के हिन्दी भवन में  रविवार 24 दिसम्बर 2017 आयोजित म.प्र. लेखक संघ के प्रादेशिक सम्मान समारोह में सुप्रसिद्ध कवि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ को अमित-रमेश शर्मा स्मृति सम्मान 2017 से सम्मानित किया गया।
 यह सम्मान म.प्र. के ऐसे साहित्यकार को प्रदान किया जाता है जिसने हास्य-व्यंग्य के माध्यम से मध्य प्रदेश में में अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मश्री श्री रमेशचन्द्र शाह जी एवं डंाॅ. संतोष चैबे जी कुलाधिपति आइसेक्ट विश्वविद्यालय रहे एवं अध्यक्षता वरिष्ट साहित्यकार श्री बटुक चतुर्वेदी जी की तथा कार्यक्रम का संचालन कैलाश जयासवाल जी ने किया।
      उल्लेखनीय है कि राना लिधौरी ने अब तक लगभग 600 कविसम्मेलन व गोष्ठियाँ में भागीदारी की है एवं अपने संयोजन मे अब तक 230 कवि गोष्ठी व कवि सम्मेलन आयोजिक करा चुके है।
 उनके 5 संग्रह छप चुके है एवं दर्जन भर का संपादन कर चुके हैं । वे वर्तमान में वगित 13 वर्षो से ‘‘आकांक्षा’’ पत्रिका का सफल संपादन करते आ रहे है।rajeev namdeo rana lidhori
इस उपलब्धि पर नगर के साहित्यकारों, शुभचिंतकों, ने राना लिधौरी को बधाईयाँ व शुभकामनाएँ दी है।


-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
जिला अध्यक्ष-म.प्र.लेखक संघ
 टीकमगढ़ मोबाइल-9893520965








शनिवार, 9 दिसंबर 2017

Kavi Sammelan tikamgarh MP Lekhak Sangh

Kavi Sammelan tikamgarh

Tikamgarh Mushayra tiakmgarh mp

My blog Update 6-12-2017

Bundeli kavi gosthi -MP Lekhak Sangh Tikamgarh M.P. 3-12-2017

Rajeev Namdeo Rana Lidhori Sammnit Bhopal

Akanksha Public school tikamgarh m.p.

rajeev namdeo rana lidhoriAkanksha Public school tikamgarh m.p.