Rajeev Namdeo Rana lidhorI

रविवार, 24 दिसंबर 2017

राना लिधौरी ‘मंचीय हास्य-व्यंग्य’ कवि सम्मान से सम्मानित-


राना लिधौरी ‘मंचीय हास्य-व्यंग्य’ कवि सम्मान से सम्मानित-

टीकमगढ़// भोपाल के हिन्दी भवन में  रविवार 24 दिसम्बर 2017 आयोजित म.प्र. लेखक संघ के प्रादेशिक सम्मान समारोह में सुप्रसिद्ध कवि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ को अमित-रमेश शर्मा स्मृति सम्मान 2017 से सम्मानित किया गया।
 यह सम्मान म.प्र. के ऐसे साहित्यकार को प्रदान किया जाता है जिसने हास्य-व्यंग्य के माध्यम से मध्य प्रदेश में में अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मश्री श्री रमेशचन्द्र शाह जी एवं डंाॅ. संतोष चैबे जी कुलाधिपति आइसेक्ट विश्वविद्यालय रहे एवं अध्यक्षता वरिष्ट साहित्यकार श्री बटुक चतुर्वेदी जी की तथा कार्यक्रम का संचालन कैलाश जयासवाल जी ने किया।
      उल्लेखनीय है कि राना लिधौरी ने अब तक लगभग 600 कविसम्मेलन व गोष्ठियाँ में भागीदारी की है एवं अपने संयोजन मे अब तक 230 कवि गोष्ठी व कवि सम्मेलन आयोजिक करा चुके है।
 उनके 5 संग्रह छप चुके है एवं दर्जन भर का संपादन कर चुके हैं । वे वर्तमान में वगित 13 वर्षो से ‘‘आकांक्षा’’ पत्रिका का सफल संपादन करते आ रहे है।rajeev namdeo rana lidhori
इस उपलब्धि पर नगर के साहित्यकारों, शुभचिंतकों, ने राना लिधौरी को बधाईयाँ व शुभकामनाएँ दी है।


-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
जिला अध्यक्ष-म.प्र.लेखक संघ
 टीकमगढ़ मोबाइल-9893520965








कोई टिप्पणी नहीं: