Rajeev Namdeo Rana lidhorI

रविवार, 24 दिसंबर 2017

राना लिधौरी की ‘लुक लुक की बिमारी’ को मिला 5000रू.का पुरस्कार

 राना लिधौरी की ‘लुक लुक की बिमारी’ को मिला 5000रू.का पुरस्कार
‘राना लिधौरी’ के व्यंग्य संग्रह ‘लुक लुक की बीमारी’ का हुआ ओरछा में विमोचन
बुन्देली भाषा का ‘राष्ट्रीय सम्मेलन’ ओरछा जिला टीकमगढ़ म.प्र. (भारत)
टीकमगढ़// अ.भा. बुन्देलखण्ड साहित्य वं संस्कृति परिषद् जिला शाखा टीकमगढ़ के महामंत्री राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ के गद्य व्यंग्य संग्रह ‘लुक लुक की बीमारी’ का विमोचन ओरछा में बुन्देली भाषा का ‘राष्ट्रीय सम्मेलन’ में Date 21-12-2017 किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में
ब्ुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झाँसी के कुलपति डॉ. सुरेन्द्र दुबे मौजूद रहे एवं अध्यक्षता नातीराजा मधुकर शाह जू देव ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में जर्मनी से आयी प्रो. तत्याना ओरास्कया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाश मडबैया भोपाल रहे। संचालन डॉ. कामिनी दतिया ने किया।

राना लिधौरी ने बताया कि दो दिवसीय बुन्देली का राष्ट्रीय सम्मेलन ओरछा के होटल बुन्देखण्ड रिवर साइड में आयोजित किया जायेगा। जिसमें बुन्देलखण्ड क्षेत्र लगभग 40 जिलां से बुन्देली के साहित्यकार शामिल हुये। परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश मडबैया ने राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी के बुन्देली व्यंग्य संग्रह ‘‘लुक लुक की बिमारी’  को 5000रूपए का पुरस्कार देने की घोषणा की।
गौरतलब हो कि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ की ‘‘लुक लुक की बीमारी’’ व्यंग्य संग्रह पाँचवीं पुस्तक है। जिसमें 130 पेजों में बुन्देली में लिखे 29 गद्य व्यंग्य छपे है। इसके पूर्व उनकी द्दसी‘अर्चना’,(कविता संग्रह), ‘रजनीगंधा’(हिन्दी हायकू संग्रह), ‘नौनी लगे बुंदेली’ (बुन्देली हायकू संग्रह) एवं ‘राना का नजराना’(ग़ज़ल संग्रह) प्रकाशित हो चुकी,दर्जन भर पुस्तकों का संपादन कर चुके है एवं और विगत 13 वर्षो से वे टीकमगढ़ जिले से प्रकाशित होने वाली एकमात्र साहित्यिक पत्रिका ‘आकांक्षा’ पत्रिका का संपादन करते आ रहे है।
---
-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
 जिला अध्यक्ष-म.प्र.लेखक संघ
 टीकमगढ़ मोबाइल-9893520965




कोई टिप्पणी नहीं: