Rajeev Namdeo Rana lidhorI

रविवार, 3 मार्च 2019

(म.प्र.लेखक संघ की ‘हास्य व्यंग्य पर 245वीं गोष्ठी हुई Date- 3-3-2019 Tiakamgarh

जीखौ बोलवे उर लिखवै को अटकर तक नइयाँ ...........राना लिधौरी
(म.प्र.लेखक संघ की ‘हास्य व्यंग्य पर 245वीं गोष्ठी हुई) 

टीकमगढ़// साहित्यिक संस्था म.प्र. लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ की 245वीं गोष्ठी ‘‘हास्य व्ंयग्य पर केन्द्रित कवि गोष्ठी ‘आकांक्षा’ पब्लिक स्कूल,टीकमगढ़ में आयोजित की गयी। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यंग्यकार  श्री रामगोपाल रैकवार जी ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय जिला पुस्तकालय के लाइबे्ररियन युवा व्यंग्यकार श्री विजय कुमार मेहरा जी रहे।
सरस्वती बंदना कर गोष्ठी का शुभांरभ करते हुए सीताराम राय ‘सरल’ ने गीत पढ़ा-
बन ठन के दूल्हा शिवशंकर,गौरा को ब्याहन आये है।
लखौरा के गुलाब सिंह यादव ‘भाऊ’ने पढ़ा- डँूडा बैल पैइला बैठों करिया चड़ो करईयारे,
  जटा जूट और आंग भवूती ढंग को नइ्रया रे।।
म.प्र.लेखक संघ के अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी ने ‘बुंदेली व्यंग्य कविता सुनायी-
जीखौं बोलवे और लिखवे को अटकर तक नइयाँ वे अब चेला और चमचे बना रय।
बन्न बन्न के उन्ना पैर कै दाढी रखारय, बेई अब मंचन पै कब्जा जमा रये।।
राम गोपाल रैकवार’ ने पढ़ा-
नमन तो हो चुका बहुत, अब शमन करेगें हम, देशघातियों का भी अब दमन करेंगे हम।
भारत के हिम किरीट को नत न होने देंगे हम, वादी-ए कश्मीर को फिर चमन करेंगे हम।।
बल्देवगढ़ के साहित्यकार कोमल चंद बजाज ने पढ़ा- चारों ओर मचा हुआ है बर्बादी का अब मंजर।
देश मिटावे लिए हुए है भ्रष्टाचारी अब खंजर।।
अनवर खान साहिल’ ने ग़ज़ल पढी-
लेके हाथों में आ जाओ हथियार को,तोड़ दो सारी संयम की दीवार को।
वार्तायें बहुत हो चुकी दोस्तों,घर-धर में घुसकर मारो गुनहगारों को।।
पलेरा के रविन्द्र यादव ने पढ़ा-हिन्दू,ईसाई,सिक्ख,मुस्लमान नहीं हो,
तुम कुछ भी नहीं हो गर इंसान नहीं हो।
रामेश्वर राय ‘परदेशी’ ने पढ़ा-कविता के लाने काये फिरत हो सिर्रयाने,विद जाने हिराने गदा खो कुट जाने है
डी.पी.शुक्ला ने पढ़ा-इस मावठ में गिरे सरस रस,डर कब गिर जाएए औला आन।
पाक प्रेम की भाषा बोले कब सरहद पर फैंके गोला तान।।
प्रमोद गुप्ताने पढ़ा-‘चीकट भैया तुम हो लइयों,भानेजन की लाज बचइयो। नाते रिश्ते सबई समरियों।।
वी.एल जैन ने पढ़ा-‘मम्मी की दुकान’ हास्य कविता पढ़ी।
वहीं परमेश्वरीदास तिवारी ने ‘जय मच्छर’ हास्य कविता सुनायी।
डी.पी. यादव एडवोकेट ने पढ़ा- जाँबाजों की जवानी का पुलवामा की कुर्वानी का बंदन है।
गोष्ठी का संचालन रविन्द्र यादव ने किया तथा सभी का आभार अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी ने माना।
रपट-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
जिलाध्यक्ष- म.प्र. लेखक संघ,टीकमगढ़
टीकमगढ़ (म.प्र.)मोबाइल-9893520965
E-Mail- ranalidhori@gmail.com





Tiakamgarh Hasya kavi gothi

कोई टिप्पणी नहीं: