‘‘राना लिधौरी वनमाली सृजन केन्द्र के जिलाध्यक्ष बने’
टीकमगढ़// रविन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय एवं रविन्द्रनाथ टैगोर विश्वकला एवं संस्कृति केन्द्र भोपाल द्वारा वनमाली सृजन केन्द्रों का राष्ट्रीय सम्मेलन रविन्द्रनाथ टेगोर विश्वविद्यालय भोपाल में आयोजित किया गया जिसमें 10 राज्यों से 114 सजृन केन्द्रों से 150 साहित्यकार उपस्थित रहे। वनमाली सृजन पीठ के अध्यक्ष श्री संतोष चैबे जी द्वारा 114 वनमाली सृजन केन्द्रों के अध्यक्षों की घोषणा करते हुए टीकमगढ़ का जिला अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ को मनोनीत किया हैं।
गौरतलब हो कि राना लिधौरी म.प्र. लेखक संध के जिलाध्यक्ष एवं अ.भा.बुन्देलखण्ड परिषद टीकमगढ़ के जिला महामंत्री है एवं ‘आकांक्षा’ पत्रिका विगत 14 वर्षो से संपादन करते आ रहे है। उनकी 6 पुस्तके छप चुकी है एवं एक दर्जन पुस्तकों-पत्रिकाओं का संपादन कर चके है । अपने संयोजन में अब तक 300से अधिक कविगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन आयोजित करा चुके है। राना लिधौरी म.प्र. एवं उ.प्र. के तीन महामहिम राज्यपालों सहित 80 सम्मानों से विभूषित होते हुए साहित्य सेवा में निरंतर सक्रिय है।
इस उपलब्धि पर नगर के साहित्यकारों, शुभचिंतकों, ने राना लिधौरी को बधाईयाँ व शुभकामनाएँ दी है। बधाई देने वालों में सर्वश्री पं.हरिविष्णु अवस्थी,अजीत श्रीवास्वत,राम गोपाल रैकवार, डाॅ.रूखसाना सिद्दीकी, विजय मेहरा,परमेश्वरीदास तिवारी,सीताराम राय,आर.एस.शर्मा, वीरेन्द्र चंसौरिया, सियाराम अहिरवार, गुलाब सिंह यादव,रविन्द्र यादव,महेन्द्र यादव,उमाशंकर मिश्रा, भारत विजय बगेरिया आदि साहित्यकारों ने बधाईयाँ दी।
-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
जिला अध्यक्ष-म.प्र.लेखक संघ
टीकमगढ़ मोबाइल-9893520965
vanmali srajan peeth
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें