म.प्र.लेखक संघ जिला छतरपुर इकाई गठित
राना लिधौरी ने किया छतरपुर जिला इकाई का गठन
(राना लिधौरी के सम्मान में हुई कवि गोष्ठी)
Date 24-12-2019 गत दिवस सरस्वती शिशु मंदिर बड़ा मलहरा जिला छतरपुर में आयोजित कवि गोष्ठी में म.प्र. लेखक संघ की जिला इकाई छतरपुर का गठन किया गया। मुख्य अतिथि टीकमगढ़ जिले के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार श्री राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ थे जबकि अध्यक्षता श्री सुनील मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ. देवदत्त द्विवेदी एवं श्री नरेन्द्र दीक्षित रहे।
इस असवर पर प्रादेशिक कार्यकारिणी के परामर्शदाता समिति के सदस्य के टीकमगढ़ जिला इकाई के जिलाध्यक्ष श्री राजीव नामदेव ‘‘राना लिधौरी’ की अनुशंसा पर प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. राम वल्लभ आचार्य जी भोपाल की सहमति से म.प्र.लेखक संघ की जिला इकाई छतरपुर का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष डाॅ. देवदत्त द्विवेदी, उपाध्यक्ष श्री रविन्द्र खत्री पत्रकार, एवं श्री स्वामी शरण श्रीवास्तव, सचिव मनोज तिवारी ‘आचार्य’, कोषाध्यक्ष श्री मनीष गुप्ता, प्रसार सचिव श्री सुनील अवस्थी अधिवक्ता विजावर, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्री रमश्ेा जैन, श्रीमती संतोष पटेरिया, श्री कन्हैया लाल साहू, जनाब जाहिद खंा ‘बेताज’, को बनाया गया एवं संरक्षक मंडल में श्री सुरेन्द्र शर्मा शिरीष, श्री राघवेन्द्र उदेनिया, श्री हरिसिंह घोष को शामिल किया गया है। इकाई का कार्यालय 120, पेप्टिक सिटी,छतरपुर में बनाया गया है।
द्वितीय चरण में टीकमगढ़ के प्रसिद्ध साहित्यकार राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया एवं उनके सम्मान में एक कवि गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें प्रमुख रूप से डाॅ.देवदत्त द्विवेदी, मनोज तिवारी, श्रीराम स्वरूप शुक्ला, मनोज पाण्डेय, के,एल. साहू, पूरन सिंह बुन्देला, मनीष गुप्ता, आशाराम चतुर्वेदी, सत्यपाल यादव, संजय तिवारी, गोकुल प्रसाद नामदेव, कृष्णकांत कुडेरिया, ने आदि ने कविताएँ सुनायी।
रपट-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी‘‘
अध्यक्ष-म.प्र.लेखक संघ टीकमगढ़
मोबाइल-9893520965
E Mail- ranalidhori@gmail.com
Blog - rajeevranalidhori.blogspot.com