Rajeev Namdeo Rana lidhorI

मंगलवार, 19 नवंबर 2019

टीकमगढ़ में ‘‘मोबाइल पुस्तकालय’’ का अनोखा नया प्रयोग- Date-17-11-2019

टीकमगढ़ में ‘‘मोबाइल पुस्तकालय’’ का अनोखा नया प्रयोग-
ग्राम मडखेरा में चलित पुस्तकालय से लाभ लिया बच्चों ने-

टीकमगढ़//  जिला पुस्तकालय टीकमगढ़ के लाइब्ररियन श्री विजय मेहरा ने अपने परम मित्रों साहित्यकार श्री राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ एवं शिक्षक श्री रामगोपाल रैकवार जी से मिलकर एक नया प्रयोग किया जिसमें स्वयं के वाहन से एक चलित मोबाइल पुस्तकालय लेकर ग्राम मड़खेरा जिला टीकमगढ़ (म.प्र.) पहुँचे, वहाँ पर टेंट लगाकर शासकीय एवं प्रायवेट स्कूल के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के लगभग साठ बच्चों को तीन घंटे तक उन्हें ज्ञानवर्धक पुस्तकंे पढ़ने को दी, ब्च्चों को अपना परिचय देने का सही तरीका बताया ,कहानियाँ सुनायी, बच्चों को शुद्ध पढ़ना, उच्चारण आदि सिखाया।
शिक्षक श्री रामगोपाल रैकवार ने ग्लोब में माध्यम से महाद्वीप,महासागर अक्षांश, देशांतर रेखाएँ सबंधी जानकारी दी एवं शिक्षाप्रद कहानियाँ सुनायी वहीं साहित्यकार राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने बच्चों को विश्व, भारत, मध्यप्रदेश एवं टीकमगढ़ जिले का नक्शा दिखाकर राजनीतिक एवं भौगोलिक जानकारी प्रदान करते हुए बच्चों से लोक भाषा बुन्देली के लुप्त होते शब्दों के अर्थ पूछे एवं उनके बारे में बताया। 
चलित पुस्तकालय के सूत्रधार श्री विजय मेहरा द्वारा बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उन्हें पेन, पेंसिल कापी आदि पठन-पाठन सामग्री भेंट की जिन बच्चों को पुरस्कृत किया गया उनमें प्रमुख रूप से महक वंशकार, शिवा वर्मा, सुवराज वर्मा, नदिनी बंशकार,सुनील रजक, विवेक अहिवार, वीर शिवा वर्मा, आदि को पुरस्कृत किया तथा अंत में राष्ट्रगान के बाद तीन घंटे तक संचालित इस चलित पुस्तकालय का समापन किया गया और बच्चों को बिस्कुट के पैकिड़ देकर स्वल्पाहार भी कराया। 
इस चलित पुस्तकालय का लाभ लगभग 60 बच्चों एवं कुछ ग्रामीणों ने भी लिया। बच्चों ने भरपूर आनंद लिया और पूछा कि आप फिर कब आयेगे इसके जबाब श्री मेहरा जी ने बताया कि हम लगभग तीन-चार माह बाद फिर से यहाँ आयेगे। अभी हम हर माह दो वार अलग-अलग गाँवों में जाकर इस प्रकार की तीन घंटे की चलित लाइबे्ररियाँ लगायेंगे। जिससे हम सम्पूर्ण जिले का भ्रमण करते हुए बच्चों में पढ़ने की रूचि पैदा करे तथा पुस्तकों के प्रति उनका आकर्षण बढ़ायें जिससे बच्चे अधिक से अधिक इन चलित पुस्तकालय का लाभ ले सके जिससे उनके ज्ञान में वृद्धि हो एवं उनाक शैक्षणिक स्तर बढ़े उनमे आत्म विश्वास बढ़े हो। 
     रविवार को छुट्टी के दिन भी साठ बच्चों को एकत्रित होकर उनके द्वारा तीन घंटे तक पढ़ना इस चलित पुस्तकालय की सफलता को बयां करता है।
रपट-    राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
संपादक ‘आकांक्षा’ पत्रिका
  अध्यक्ष-म.प्र लेखक संघ,टीकमगढ़
अध्यक्ष- वनमाली सृजन पीठ, टीकमगढ़
 शिवनगर कालौनी,टीकमगढ़ (म.प्र.)
  पिनः472001 मोबाइल-9893520965
  E Mail-   ranalidhori@gmail.com
Blog - rajeevranalidhori.blogspot.com






















mobile laibray

2 टिप्‍पणियां:

rajesh gandhi ने कहा…

चलित मोबाइल पुस्तकालय bahut hi sundar aur sarahneey
from
RAJESH GANDHI
https://rajeshgandhiblog.blogspot.com/2019/09/dekha-he-jabse-usko.html

rajeev namdeo rana lidhori ने कहा…

धन्यवाद श्री राजेश जी,