टीकमगढ़ को मिला लेखक संघ का श्रेष्ठ इकाई सम्मान
(जिलाध्यक्ष ‘राना लिधौरी’ ने ग्रहण किया सम्मान)
टीकमगढ़//Date 5-1-2020 सर्वाधिक सक्रिय साहित्यिक संस्था म.प्र.लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ को मध्यप्रदेश की 50 इकाइयों मेें से ‘‘श्रेष्ठ इकाई सम्मान’’ मिला। जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ यह सम्मान गित दिवस भोपाल के ‘मानस भवन’ के भव्य ‘सम्मान समारोह में ग्रहण किया।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री संतोष चैबे जी कुलाधिपति रवीन्द्रनाथ टेगौर विश्ववि़द्यालय तथा सारस्वत अतिथि श्री रमाकंात दुवे कार्याध्यक्ष तुलसी मान प्रतिष्ठान एवं अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री बटुक चतुर्वेदी ने की।
म.प्र.लेखक संघ के प्रादेशिक अध्यक्ष डाॅ. रामवल्लभव आचार्य ने घोषणा करते हुए बताया कि श्री राना लिधौरी के नेतृत्व में टीकमगढ़ जिला इकाई ने पूरे प्रदेश में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनायी है। उन्होंने अपनी कुशल नेतृत्व में लगातार प्रत्येक माह एक गोष्ठी करते हुए अब तक 255 साहित्यिक गोष्ठियाँ सफलतापूर्वक आयोजित करके इतिहास रच चुके है। उनके संपादन में लेखक संघ की साहित्यिक ‘आकांक्षा’ पत्रिका विगत पन्द्रह वर्षो से लगातार प्रकाशित हो रही है। राना लिधौरी के 6 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं एवं 11 पुस्तकों का संपादन कर चुके हैं। वे 19 प्रान्तों से सौ से अधिक सम्मान प्राप्त कर चुके है।
इस उपलब्धि पर लेखक संघ के जिला अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ एवं सचिव रामगोपाल रैकवार को नगर के साहित्यकारों ने बधाई दी है। जिसमें प्रमुख रूप से डाॅ.एन.एम.अवस्थी, हरिविष्णु अवस्थी, डाॅ.रूखसाना सिद्दीकी,उमाशंकर मिश्र,सीमा श्रीवास्तव, हाजी जफरउल्ला खां ‘जफर’, अजीत श्रीवास्तव, विजय मेहरा, परमेश्वरीदास तिवारी,एन.डी.सोनी, चाँद मोहम्मद आखिर, अनवर खान साहिल,गुलाब सिंह यादव,यदुकुल नंदन खरे, वीरेन्द्र चंसौरिया, पूरन चन्द्र गुप्ता,,सीताराम राय, सियाराम अहिरवार,डी.पी.शुक्ला, बसीर फराज,जाबिर गुल,डी.पी.यादव प्रमुख है।
रपट-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
जिलाध्यक्ष- म.प्र. लेखक संघ
टीकमगढ़ (म.प्र.)मोबाइल-9893520965
E Mail- ranalidhori@gmail.com
Blog - rajeevranalidhori.blogspot.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें