Rajeev Namdeo Rana lidhorI

शनिवार, 17 जून 2023

आंचलिक सम्मेलन एवं राना लिधौरी गौरव ग्रंथ विमोचन समारोह मप्र लेखक संघ टीकमगढ़ का 300वां आयोजन

‘म.प्र.लेखक संघ का 42वाँ आंचलिक सम्मेलन हुआ (राना लिधौरी गौरव ग्रंथ’ का हुआ विमोचन) स्व.पन्नालाल नामदेव स्मृति साहित्य सम्मान-2023 डॉ. एम.एल प्रभाकर (पृथ्वीपुर) को मिला टीकमगढ़ नगर के एक निजी होटल में म.प्र. लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ के 300वें साहित्यिक अनुष्ठान, आंचलिक सम्मेलन तथा ‘राना लिधौरी: गौरव ग्रंथ’ के विमोचन अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में टीकमगढ़ जिला कलेक्टर महोदय श्री सुभाष कुमार द्विवेदी जी उपस्थित रहे अध्यक्षता श्री ऋषि शृंगारी जी (भोपाल) उपाध्यक्ष म.प्र. लेखक संघ प्रादेशिक इकाई ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री संतोष सिंह परिहार (बुरहानपुर),श्री अरविन्द्र शर्मा (भोपाल) एवं डॉ. गण्ेाश राय (दमोह) रहे। स्वागत भाषण लेखक संघ के अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने दिया व संस्था को प्रतिवेदन सचिव रामगोपाल रैकवार ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र चसाैंरिया ने किया। इस अवसर पर स्व. श्री पन्नालाल जी नामदेव 10वीें स्मृति साहित्य सम्मान-2023 डॉ. एम.एल प्रभाकर जी (पृथ्वीपुर) को उनकी कृति ‘बुन्देली लोक नाट्य एक अनुशीलन’ पर प्रादान किया गया है जिसमें तहत उन्हें सम्मान राशि 1100रूपए,सम्मान पत्र स्मृति चिह्न, शाल श्रीफल भेंट कर सम्मपति किया गया इसी क्रम में स्व.रूपा बाई नामदेव 9ंवीं स्मृति साहित्य सम्मान गीतिका वेदिका (टीकमगढ़) को ‘दोहा महारथी सम्मान’ श्री एस.आर. सरल जी को प्रदान किया गया तथा आंचलिक सम्मान श्री प्रभुदयाल श्रीवास्तव ‘पीयूष’,(टीकमगढ़),श्री यदुकुलनंदन खरे (बल्देवगढ़), डॉ. प्रीति ंिसंह परमार (टीकमगढ़) व श्री प्रमोद मिश्रा (बल्देवगढ़) को प्रदान किया गया। इस अवसर पर राजीव नामदेव राना लिधौरी’ के ‘राना लिधौरीः गौरव गं्रथ’ एवं रविन्द्र यादव की कृति रास्ते और मंज़िलें को विमोचन कलेक्टर महोदय एवं अतिथियों द्वारा किया गया। दूसरे चरण में एक भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजिक किया गया कवि सम्मेलन का शुभांरभ माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर सरस्वती वंदना गीतिका वेदिका ने पढ़ी- शारदे की वंदना,मैं कर रही हूँ, माँ वंदना दमोह के डॉ. गणेश राय ने ने व्यंग्य रचना पढ़ी- अपने स्वार्थ को अपनी भलाई को, खुरचन की रस मलाई को मैं प्रणाम करता हूँ।। बुरहानपुर के श्री संतोष सिंह परिहार ने रचना पढ़ी- बोल सके तो जग में, दो बोल तो मीठे बाल ले, पहले मन में तो ले,कुछ माहौल को टटोल ले।। विजावर के शायर फरीद वेग ने कलाम पढ़ा- जुबां से हो नहीं सकती अस्मत बयां भारत की। बहुत बुलंद है दुनिया में शान भारत की।। टीकमगढ़ कलेक्टर महोदय श्री सुभाष द्विवेदी जी ने माँ पर केन्द्रित मार्मिक कविता पढ़ी- एक भारतीय किशोर मन पे भविष्य के सुनहरे सपने सजाते हुए सोचा था, लेकिन सपने सपने ही रह गये। मैंने सोचा था एक अज्ञात बीमारी से पीडित माँ को विदेश इलाज कराने ले जाऊँ लेकिन यह मेरा सपना ही रह गया।। भोपाल के ख्यातिप्राप्त गीतकार ऋषि शृंगारी जी ने गीत सुनाया- मैंने जो भी गीत लिखे, सारे तेरे नाम लिखे। अपनी यादे मेरे तेरे किस्से कुछ बदनाम लिखे।। ललितपुर (उ.प्र.) के रामस्वरूप नामदेव जी ने गीत सुनाया- देखा हमने इंसानों को, ख्वाब देखते रातोें में। मींठी चुप्पी बाते कहकर, दिल बहलाते बातों।। नौगाँव की डॉ. मीनाक्षी पटेरिया ने कविता पढ़ी- मेरे सूने जीवन में हलचल भर देते हो तुम। जैसे हर अंधियारे को जगमग कर देते हो तुम।। ईसानगर के लक्ष्मीप्रसाद गुप्त ‘किंकर’ ने कविता पढ़ी- मातृ पितृ का श्रेष्ठ का, गुरुजन का सम्मान। जीवन सदा सँवारता है अमोघ वरदान।। बल्देवगढ़ के प्रमोद मिश्रा ने कविता सुनाई- राना श्री राजीवन जी, शुभ शुभ जन्म बधाइ। जब तक नभ रवि शशि रहें रहो सदा खुश भाइ।। मड़ावरा (उ.प्र.) के गोविन्द सिंह ‘गिदवाहा’ ने सुनाया- राम राम से राम नाम से, है हमारी शान ओरछा। आन वान बुन्देलखण्ड की है बड़ा वरदान ओरछा।। इस अवसर पर डॉ. मनोज तिवारी बड़ामलेहरा,कल्याणदास साहू,पृथ्वीपुर, रविन्द्र यादव पलेरा, डॉ. लखनलाल खरे षिवपुरी,अषोक षार्मा भोपाल, रामसहाय राय छतरपुर, भगवात नारायण रामायणी देवीनगर,रवि पाठक लिधौरा, आदि सहित स्थानीय कवियों ने एक से बढ़कर एक रचनाएँ सुनायी। इस अवसर पर म.प्र.लेखक संघ द्वारा कलेक्टर महोदय के करकमलों द्वारा सभी कवियों ने ‘राजीव राना गौरव सम्मान’ एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ का 51वाँ जन्मदिवस केक काटकर मंच पर मनाया गया। सभी ने उन्हें शुभकामनाए एवं बधाईयाँ दी। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र चसाैंरिया ने किया। अंत में सभी का आभार रामगोपाल रैकवार ने प्रकट किया। . राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ शिवनगर कालौनी,टीकमगढ़(म.प्र.)बुन्देलखण्ड, (भारत) मोबाइल- 9893520965

कोई टिप्पणी नहीं: