Rajeev Namdeo Rana lidhorI

रविवार, 14 जनवरी 2024

drawing competion Tikamgarh

drawing comption tikamgarh निःशुल्क चित्रकला प्रतियोगिता व चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित हुई:- टीकमगढ़/ जिले की सर्वाधिक सक्रिय साहित्यिक संस्था म.प्र.लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ द्वारा बच्चों के बौद्धिक विकास एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से जिले की लोकविद् डाॅ.मधु श्रीवास्तव जी (झाँसी) की पुण्य स्मृति में निःशुल्क चित्रकला (वाटर कलर) प्रतियोगिता का आयोजन आकांक्षा पब्लिक स्क्ूल टीकमगढ़ में किया गया। जिसमंे 14 विद्यालयों से 66 बच्चों ने भाग लिया। सीनियर वर्ग कक्षा 9-12 तक में प्रथम स्थान साधना अहिरवार कक्षा 12वीं नवोदय विद्यालय कुण्डेश्वर ने प्राप्त किया तथा दूसरा स्थान राजनंदिनी अहिरवार कक्षा 10वीं, एवं तीसरा स्थान कु.मोना रैकवार कक्षा 10वीं पुष्पा हाईस्क्ूल हिन्दी मीडियम ने प्राप्त किया वही जूनियर वर्ग कक्षा-6 से 8 में प्रथम स्थान शालिनी कुशवाहा कक्षा 8वीं नवोदय विद्यालय कुण्डेश्वर ने प्राप्त किया जबकि दूसरा स्थान आस्था कोरी कक्षा 8वीं नवोदय विद्यालय कुण्डेश्वर एवं तीसरा स्थान सपना अहिरवार कक्षा 8वीं आर्यन एजुकेशलन एकेडमी ने प्राप्त किया। विजेताओं के अलावा सभी बच्चों का मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। संयोजक राजीव नामदेव ‘रान लिधौरी’ ने बताया कि इस अवसर पर झाँसी एवं टीकमगढ़ के चित्रकारों की एक प्रदर्शन भी लगायी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चित्रकार उमेश जडिया,जिलाध्यक्ष बुन्देलखण्ड कला मंच टीकमगढ़ रहे। विशिष्ट अतिथि जनाब मुईन अख्तर कला शिक्षक केन्द्रीय विद्यालय झाँसी, एवं दिनेश श्रीवास्तव झाँसी रहे जबकि विशेष आमंंित्रत अतिथि चित्रकार अभिषेक नामदेव एवं चित्रकार जितेन्द्र बंशकार उपस्थित रहे। इस अवसर पर म.प्र.लेखक संघ के अध्यक्ष राजीव नामदेव राना लिधौरी,सचिव रामगोपाल रैकवार,उपाध्यक्ष उमाशंकर मिश्र एवं नवोदय विद्यालय की ड्रांइग शिक्षिका पूनम ंिसंह एवं केयर कोन्वेट स्कूल की ड्रांइग शिक्षिका पूर्णिमा श्रीवास्तव का सम्मान किया गया है। अंत में सभी का आभार श्री दिनेश श्रीवास्तव जी झाँसी ने व्यक्त किया। 

 संयोजक / राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ शिवनगर कालौनी,टीकमगढ़ (म.प्र.) मोबाइल-9893520965

कोई टिप्पणी नहीं: