राजीव नामदेव "राना लिधौरी" हास्य, व्यंग्यकार, ग़ज़लकार,हाइकुकार, लेखक संपादक "आकांक्षा" पत्रिका अध्यक्ष -मप्र लेखक संघ टीकमगढ़ अध्यक्ष- वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़ पूर्व मंत्री- अ.भा.बुंदेलखंड़ साहित्य एवं संस्कृति परिषद टीकमगढ़ डायरेक्टर "आकांक्षा" पब्लिक स्कूल टीकमगढ़ तीन राज्यपालों द्वारा सम्मानित, शताधिक सम्मान प्राप्त। 6पुस्तकें प्रकाशित,13का, 300कवि सम्मेलन में भागीदारी पता- नई चर्च के पीछे शिवनगर कालोनी टीकमगढ़ (मप्र )भारत मोबाइल +91- 9893520965 Email ranalidhori@gmail.com
Rajeev Namdeo Rana lidhorI
रविवार, 14 जनवरी 2024
drawing competion Tikamgarh
drawing comption tikamgarh
निःशुल्क चित्रकला प्रतियोगिता व चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित हुई:-
टीकमगढ़/ जिले की सर्वाधिक सक्रिय साहित्यिक संस्था म.प्र.लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ द्वारा बच्चों के बौद्धिक विकास एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से जिले की लोकविद् डाॅ.मधु श्रीवास्तव जी (झाँसी) की पुण्य स्मृति में निःशुल्क चित्रकला (वाटर कलर) प्रतियोगिता का आयोजन आकांक्षा पब्लिक स्क्ूल टीकमगढ़ में किया गया। जिसमंे 14 विद्यालयों से 66 बच्चों ने भाग लिया। सीनियर वर्ग कक्षा 9-12 तक में प्रथम स्थान साधना अहिरवार कक्षा 12वीं नवोदय विद्यालय कुण्डेश्वर ने प्राप्त किया तथा दूसरा स्थान राजनंदिनी अहिरवार कक्षा 10वीं, एवं तीसरा स्थान कु.मोना रैकवार कक्षा 10वीं पुष्पा हाईस्क्ूल हिन्दी मीडियम ने प्राप्त किया वही जूनियर वर्ग कक्षा-6 से 8 में प्रथम स्थान शालिनी कुशवाहा कक्षा 8वीं नवोदय विद्यालय कुण्डेश्वर ने प्राप्त किया जबकि दूसरा स्थान आस्था कोरी कक्षा 8वीं नवोदय विद्यालय कुण्डेश्वर एवं तीसरा स्थान सपना अहिरवार कक्षा 8वीं आर्यन एजुकेशलन एकेडमी ने प्राप्त किया। विजेताओं के अलावा सभी बच्चों का मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
संयोजक राजीव नामदेव ‘रान लिधौरी’ ने बताया कि इस अवसर पर झाँसी एवं टीकमगढ़ के चित्रकारों की एक प्रदर्शन भी लगायी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चित्रकार उमेश जडिया,जिलाध्यक्ष बुन्देलखण्ड कला मंच टीकमगढ़ रहे।
विशिष्ट अतिथि जनाब मुईन अख्तर कला शिक्षक केन्द्रीय विद्यालय झाँसी, एवं दिनेश श्रीवास्तव झाँसी रहे जबकि विशेष आमंंित्रत अतिथि चित्रकार अभिषेक नामदेव एवं चित्रकार जितेन्द्र बंशकार उपस्थित रहे।
इस अवसर पर म.प्र.लेखक संघ के अध्यक्ष राजीव नामदेव राना लिधौरी,सचिव रामगोपाल रैकवार,उपाध्यक्ष उमाशंकर मिश्र एवं नवोदय विद्यालय की ड्रांइग शिक्षिका पूनम ंिसंह एवं केयर कोन्वेट स्कूल की ड्रांइग शिक्षिका पूर्णिमा श्रीवास्तव का सम्मान किया गया है। अंत में सभी का आभार श्री दिनेश श्रीवास्तव जी झाँसी ने व्यक्त किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें