‘बज़्म-ए-अदब’ की नशिस्त में मुख्य अतिथि ‘राना लिधौरी’
बहल जायेगा दिल बहलते-बहलते’
दिनांक 14.12.2014 को दोपहर 3 बजे से टीकमगढ़ नगर की उर्दू अदब की संस्था बज़्म-ए-अदब’ की नशिस्त में मुख्य अतिथि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ रहे तथा सदारत हाजी ज़फ़रउल्ला खां ‘ज़फ़र’ ने की एवं विशिष्ट अतिथि विजय मेहरा रहे संचालन पूरन चन्द्र गुप्ता ने किया। नशिस्त में मरहूम शायर गनी अहमद गनी को श्रद्धाजंलि दी गयी। शायरों ने मिस्ररा तरह ‘बहल जायेगा दिल बहलते-बहलते’ पर अपने-अपने कलाम पढ़े। नशिस्त में मनमोहन पांडे,हाजी अनवर,उमाशंकर मिश्र,परमेश्वरीदास तिवारी, राजेन्द्र विदुआ,गीतिका वेदिका,चाँद मोहम्मद आखिर,शकील खान,बशीर फराज,शिवचरण उटमालिया,केप्टन सत्तार,आदि उपस्थित रहे।
रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़,
मोबाइल-9893520965
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें