rajeev namdeo rana lidhori ‘राना लिधौरी’ के ‘आकांक्षा कम्प्यूटर्स’ का भव्य शुभारंभ हुआ
टीकमगढ़// म.प्र.लेखक संघ के जिलाध्यक्ष एवं जिले के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ के नवीन प्रतिष्ठान ‘आकांक्षा कम्प्यूटरर्स, ‘कलेक्ट्रट के सामने नगरपालिका की दुकान नम्बर 3 का हिन्दू नववर्ष के शुभअवसर पर भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पं. हरिविष्णु अवस्थी एवं राना लिधौरी की छोटी पुत्री कु.अनुश्रति नामदेव ने फीता काटकर दुकान का शुभारंभ किया इस मौके पर संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया। इस अवसर पर पं.गुणसागर सत्यार्थी, पं.हरिविष्णु अवस्थी,हाजी ज़फरउल्ला खां ‘ज़फ़र, डाॅ.डी.पी. खरे, रामगोपाल रैकवार,विजय मेहरा, परमेश्वरीदास तिवारी,पूरनचन्द्र गुप्ता,सरमनलाल पुरोहित,रामस्वरूप दीक्षित, उमाशंकर मिश्रा, अजीत श्रीवास्तव,एस.पी.पांडे, भगवत विदुआ, संदीप सक्सैना, अनिल खरे,विकास नापित,एन.डी.सोनी,ब्रजेन्द्र सिंह यादव,योगेन्द्र तिवारी,चाँद मोहम्मद आखिर,सहित बड़ी संख्या में लोगो ने राना लिधौरी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’,
अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़,
मोबाइल-9893520965,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें