आर.एस शाक्यवार की दो पुस्तकों का हुआ विमोचन
साहित्यकारों का हुआ सम्मान
टीकमगढ़//‘ कुण्डेश्वर रोड पर सूर्या होटल में श्री वीरेन्द्र केशव साहित्य परिषद का 87वाँ स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर श्री आर.एस.शाक्यवार की पुस्तक ‘पंच कलश’ एवं ‘स्वप्नेश की डायरी’ का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मरू भूमि शोध संस्थान डूंगरगढ़ के अध्यक्ष डॉ. बी.एल.भदानी जी रहे व अध्यक्षता ओरछेश मधुकरशाह जू देव जी थे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विदुषी डॉ.सफिया खान जी,एवं डॉ. के.पी त्रिपाठी जी रहे। इस अवसर पर श्री वीरेन्द्र केशव साहित्य परिषद द्वारा ओरछेश मधुकरशाह जू देव जी, डॉ.सफिया खान जी, डॉ. के.पी त्रिपाठी जी,दिनेश रजक विजय कुमार मेहरा को सम्मानित किया गया। म.प्र. लेखक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी व सचिव रामगोपाल रैकवार द्वारा लेखक संघ की तरफ से श्री आर.एस.शाक्यवार जी ग्वालियर को उनकी साहित्यिक सेवा के लिए ‘कवीन्द्र’’ की मानद उपाधि से सम्मानित किया। गोष्ठी संचालन गुणसागर सत्यार्थी ने किया तथा सभी का आभार प्रदर्शन अजीत श्रीवास्तव ने किया।
रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’,
अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़,
मोबाइल-9893520965, फोटो - राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’,
rajeev namdeo rana lidhori
साहित्यकारों का हुआ सम्मान
टीकमगढ़//‘ कुण्डेश्वर रोड पर सूर्या होटल में श्री वीरेन्द्र केशव साहित्य परिषद का 87वाँ स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर श्री आर.एस.शाक्यवार की पुस्तक ‘पंच कलश’ एवं ‘स्वप्नेश की डायरी’ का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मरू भूमि शोध संस्थान डूंगरगढ़ के अध्यक्ष डॉ. बी.एल.भदानी जी रहे व अध्यक्षता ओरछेश मधुकरशाह जू देव जी थे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विदुषी डॉ.सफिया खान जी,एवं डॉ. के.पी त्रिपाठी जी रहे। इस अवसर पर श्री वीरेन्द्र केशव साहित्य परिषद द्वारा ओरछेश मधुकरशाह जू देव जी, डॉ.सफिया खान जी, डॉ. के.पी त्रिपाठी जी,दिनेश रजक विजय कुमार मेहरा को सम्मानित किया गया। म.प्र. लेखक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी व सचिव रामगोपाल रैकवार द्वारा लेखक संघ की तरफ से श्री आर.एस.शाक्यवार जी ग्वालियर को उनकी साहित्यिक सेवा के लिए ‘कवीन्द्र’’ की मानद उपाधि से सम्मानित किया। गोष्ठी संचालन गुणसागर सत्यार्थी ने किया तथा सभी का आभार प्रदर्शन अजीत श्रीवास्तव ने किया।
रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’,
अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़,
मोबाइल-9893520965, फोटो - राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’,
rajeev namdeo rana lidhori
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें