टीकमगढ़// ‘‘हमे अपने कार्य क्षेत्र में सदैव सक्रिय रहना चाहिए’’ यह उद्गार ‘‘म.प्र.लेखक संघ’ के जिलाध्यक्ष एवं प्रसिद्ध साहित्यकार राजीव नामदेव ‘‘राना लिधौरी’’ ने कार्यक्रम में श्री मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये।
सहारा आफिस में हुए विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सेक्टर प्रमुख परवेज खान ने की।
इस अवसर पर सहारा श्री सुव्रतो राय की पुस्तक ‘‘थिंक बिथ मी’ का विमोचन किया गया। श्री राना लिधौरी ने कहा कि सहारा श्री कि यह पुस्तक बहुत उपयोगी,व पठनीय है जो अपकी सोच को बदल कर रख देगी।
सेक्टर प्रमुख परवेज खान साहब ने कहा की सभी को यह पुस्तक पढ़नी चाहिए इससे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। गौरतलब हो कि सहारा श्री की ‘थिंक विथ मी’ पुस्तक हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रकाशित की गयी है। इसके पूर्व उनकी बहुचर्चित पुस्तक ‘‘मत्रांस’ सर्वाधिक बिक्री कर ‘वेस्ट सेलर आवार्ड’ से सम्मानित हो चुकी है।
इस अवसर पर अनिल िंसह, अरूण भामड़ी, प्रदीप जैन,संतोष अग्रवाल, जलील खान, लक्ष्मण हरदासानी, घनश्याम हरदासानी, मुनीर खान, अनुराग त्रिपाठी, जय प्रकाश सक्सेना, अरूण खरे, मनीष चौरसिया,हरीष तिवारी,अजय यादव, इरफान खान आदि उपस्थति रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रदीप खरे ने किया एवं सभी का आभार प्रदर्शन अनिल सिंह ने किया।
रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी
जिलाध्यक्ष म.प्र. लेखक संघ,
टीकमगढ़
मोबाइल-9893520965
,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें