Rajeev Namdeo Rana lidhorI

रविवार, 25 दिसंबर 2016

‘राना लिधौरी’ हुए ‘मंजर एवार्ड’ से सम्मानित

date 25-12-2016
‘तज़ीम बज्में अदब’ को मुशायरा सम्पन्न-
‘राना लिधौरी’ हुए ‘मंजर एवार्ड’ से सम्मानित
 
टीकमगढ़// इंदिरा कालोनी में शेख आजाद केप्टन के निवास पर तंजीम बज्में अदब का सालाना जलसा एवं मुशायरा हुआ जिसकी सदारत झांसी से तशरीफ लाये शायर जबनाब सिराज तनवीर ने की तथा मेह




rajeev namdeo rana lidhoriमाने खूसूसी शायर कारी अखलाक साहब ने की एवं मुशायरे की नजामत झाँसी के शायर सराफराज ‘मासूम’ ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में मातादीन वंसल, मुमताज अली व रमाजान खां कल्लू उपस्थित रहे।
 इस मौके पर राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’,अनवार खान सहिल, एवं बशीर फराज को ‘मंजर एवार्ड से सम्मनित किया गया। इस मौके पर फरीद बेग (बिजावर) नीरव (बिजावर),नसीम मुंहफट झाँसी, इकवाल फजा, हाजी जफरउल्ला खां ‘जफर’, राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’, अनवर खान, साहिल, बशीर फराज, जाबिर गुल, चाँद मोहम्मद आखिर, साबिरा सिद्दकी, शेख सत्तार आजाद केप्टन, गुलाब िंसह भाऊ, पूरनचन्द्र गुप्ता,सियाराम अरिवार,आदि ने अपने कलाम पढे़ सभी का शुक्रिया अदा सदर इंकवाल फजा ने किया।


रपट- राजीव नामदेव ‘‘राना लिधौरी’’
                                    जिलाध्यक्ष टीकमगढ़
,   

कोई टिप्पणी नहीं: