राजीव नामदेव "राना लिधौरी" हास्य, व्यंग्यकार, ग़ज़लकार,हाइकुकार, लेखक संपादक "आकांक्षा" पत्रिका अध्यक्ष -मप्र लेखक संघ टीकमगढ़ अध्यक्ष- वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़ पूर्व मंत्री- अ.भा.बुंदेलखंड़ साहित्य एवं संस्कृति परिषद टीकमगढ़ डायरेक्टर "आकांक्षा" पब्लिक स्कूल टीकमगढ़ तीन राज्यपालों द्वारा सम्मानित, शताधिक सम्मान प्राप्त। 6पुस्तकें प्रकाशित,13का, 300कवि सम्मेलन में भागीदारी पता- नई चर्च के पीछे शिवनगर कालोनी टीकमगढ़ (मप्र )भारत मोबाइल +91- 9893520965 Email ranalidhori@gmail.com
Rajeev Namdeo Rana lidhorI
शुक्रवार, 29 सितंबर 2017
गुरुवार, 21 सितंबर 2017
व्यंग्य कविता-‘‘चोटी कटवा’’
व्यंग्य कविता-‘‘चोटी कटवा’’
हे चोटी कटवा, तुम यदि हो तो, अपनी शक्ति दिखाओ।
तुम हमारे सवालों का जल्दी से सही जबाब बताओ।।
दम है तो नेता की पत्नी की, चुटिया काटकर दिखाओ।
या फिर महिला पुलिस अधिकारी की चुटिया उड़ाओ।।
क्या तुम्हें गरीब महिला की चुटिया ही दिखती है।
क्यों तुमसे किसी हीरोइन की चुटिया नहीं कटती है।।
क्यों तुम्हें सिर्फ महिलाओं की चुटिया ही भाती है।
क्यों पिंड़त जी की चुटिया काटने में शर्म आती है।।
ब्यूटी पार्लर का धंधा ना अब तुम चौपट कराओ।
अंध विश्वास न जनता में अब तुम फैलाओ।।
गर काटते हो चुटिया तो अपने साथ ले जाओ।
‘राना’ तो है एक कवि,न उन्हें उल्लू बनाओ।।
राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
संपादक ‘आकांक्षा’ पत्रिका
अध्यक्ष-म.प्र लेखक संघ
शिवनगर कालौनी,टीकमगढ़ (म.प्र.)
पिनः472001 मोबाइल-9893520965
E Mail- ranalidhori@gmail.com
हे चोटी कटवा, तुम यदि हो तो, अपनी शक्ति दिखाओ।
तुम हमारे सवालों का जल्दी से सही जबाब बताओ।।
दम है तो नेता की पत्नी की, चुटिया काटकर दिखाओ।
या फिर महिला पुलिस अधिकारी की चुटिया उड़ाओ।।
क्या तुम्हें गरीब महिला की चुटिया ही दिखती है।
क्यों तुमसे किसी हीरोइन की चुटिया नहीं कटती है।।
क्यों तुम्हें सिर्फ महिलाओं की चुटिया ही भाती है।
क्यों पिंड़त जी की चुटिया काटने में शर्म आती है।।
ब्यूटी पार्लर का धंधा ना अब तुम चौपट कराओ।
अंध विश्वास न जनता में अब तुम फैलाओ।।
गर काटते हो चुटिया तो अपने साथ ले जाओ।
‘राना’ तो है एक कवि,न उन्हें उल्लू बनाओ।।
राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
संपादक ‘आकांक्षा’ पत्रिका
अध्यक्ष-म.प्र लेखक संघ
शिवनगर कालौनी,टीकमगढ़ (म.प्र.)
पिनः472001 मोबाइल-9893520965
E Mail- ranalidhori@gmail.com
Blog-
rajeevranalidhori.blogspot.com
मंगलवार, 5 सितंबर 2017
‘आकांक्षा पब्लिक स्कूल’ में मनाया गया शिक्षक दिवस
गुरू ही बच्चों को सही दिशा एवं मार्गदर्शन देता है....
(‘आकांक्षा पब्लिक स्कूल’ में मनाया गया शिक्षक दिवस)
शिक्षकों को किया सम्मानित
टीकमगढ़//नगर की शैक्षणिक संस्था ‘आकांक्षा पब्लिक स्कूल’ में शिक्षक दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम संस्था के प्राचार्य श्री आर.एस.शर्मा द्वारा डॉ.सर्वपल्ली राधा कृष्णनन जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया किया था।
शिक्षक रविन्द्र यादव ने कहा कि- शिक्षकों अपने कतव्यों का निर्वाहन पूरी ईमारदारी से करना चाहिए प्रत्येक शिक्षक को आदर्श होना चाहिए वही बच्चों में चरित्र का निर्माण करता है।
शिक्षक विकास नापित ने कहा कि- ‘‘गुरू ही बच्चों को दिशा एवं सही मार्गदर्शन देता हैं। जिससे बच्चे बड़े होकर अपना नाम कमाते है।’’
आकांक्षा स्कूल संचालक राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने कहा कि-‘‘गुरू महान होता है, तभी तो उनका बड़ा नाम होता है। बच्चे रूपी नन्हें पौधे को अपनी मेहनत और लगन से बड़ा करके उन्हें फलदार बनाता है।
अंत में आकांक्षा स्कूल के संचालक राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी ने शिक्षकों उपहार भैंट कर उनका सम्मान किया उन्हें शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएँ दी।
---
रिपोर्ट -राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
संचालक-आकांक्षा पब्लिक स्कूल टीकमगढ़
मोबाइल-9893520965
teachers day
(‘आकांक्षा पब्लिक स्कूल’ में मनाया गया शिक्षक दिवस)
शिक्षकों को किया सम्मानित
टीकमगढ़//नगर की शैक्षणिक संस्था ‘आकांक्षा पब्लिक स्कूल’ में शिक्षक दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम संस्था के प्राचार्य श्री आर.एस.शर्मा द्वारा डॉ.सर्वपल्ली राधा कृष्णनन जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया किया था।
शिक्षक रविन्द्र यादव ने कहा कि- शिक्षकों अपने कतव्यों का निर्वाहन पूरी ईमारदारी से करना चाहिए प्रत्येक शिक्षक को आदर्श होना चाहिए वही बच्चों में चरित्र का निर्माण करता है।
शिक्षक विकास नापित ने कहा कि- ‘‘गुरू ही बच्चों को दिशा एवं सही मार्गदर्शन देता हैं। जिससे बच्चे बड़े होकर अपना नाम कमाते है।’’
आकांक्षा स्कूल संचालक राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने कहा कि-‘‘गुरू महान होता है, तभी तो उनका बड़ा नाम होता है। बच्चे रूपी नन्हें पौधे को अपनी मेहनत और लगन से बड़ा करके उन्हें फलदार बनाता है।
अंत में आकांक्षा स्कूल के संचालक राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी ने शिक्षकों उपहार भैंट कर उनका सम्मान किया उन्हें शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएँ दी।
---
रिपोर्ट -राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
संचालक-आकांक्षा पब्लिक स्कूल टीकमगढ़
मोबाइल-9893520965
teachers day
सोमवार, 4 सितंबर 2017
हे चोटी कटवा दम है तो किसी नेता की पत्नी की चुटिया काटकर दिखाओं-राना लिधौरी
हे चोटी कटवा दम है तो किसी नेता की पत्नी की चुटिया काटकर दिखाओं-राना लिधौरी
म.प्र.लेखक संघ की 227वीं कवि गोष्ठी ‘हिन्दी’ पर हुई-
टीकमगढ़//‘ डे केयर’ राजमहल परिसर में म.प्र.लेखक संघ’ टीकमगढ़ की 227वीं गोष्ठी ‘राज भाषा हिन्दी’ पर केन्द्रित रही, जिसमेें मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार आर.एस. शर्मा रहे व अध्यक्षता वरिष्ठ बाल साहित्यकार भारत विजय बगेरिया ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप शासकीय जिला पुस्तकालय के लइब्रेरियन विजय कुमार मेहरा’ रहेे।
दीनदयाल तिवारी ‘बेताल’ ने पढ़ा-हिन्दी हर मानव की बानी सबकी जानी मानी,
मातृभाषा है जा सबकी, रसिक रसीली रानी।।
परमेश्वरीदास तिवारी ने सुनाया-गजब जमाना आ गया, जेल में बाबा आ गया।।
म.प्र.लेखक संघ के अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने ‘चोटी कटवा’ पर व्यंग्य सुनाकर सबको खूब हँसाया-
हे चोटी कटवा तुम अपनी उपस्थिति दिखाओ।
दम है तो किसी नेता की पत्नी की चुटिया काटकर दिखाओं।।
ग्राम पठा से पधारे सीताराम राय’ नेे कवि गोष्ठी का आगाज किया-
हिन्दी तो लाडली बेटी,भारत के भाल की बिन्दी।
वतन की आन वान शान और सम्मान है हिन्दी।।
अनवर खान ‘साहिल’ ने ग़ज़ल पढ़ी-हाँ यकीनन है माँ मिरी हिन्दी। ऐ जो उर्दू है मेरी खाला है।।
युवा कवि रविन्द्र यादव ने सुनाया- सुनलो मेरी वानी, रे मेघा, वर्षा दइयो पानी।।
भारत विजय बगेरिया ने कविता सुनायी- मेरी हिन्दी महान, मेरी हिन्दी महान।।
ग्राम लखोरा से पधारे गुलाब सिंह यादव ‘भाऊ’ नेे सुनाया-
राष्ट्रभाषा हिन्दी को कर दो ये हिन्दुस्तानी नारा है।
हिन्दीभाषा हिन्दुस्तान की गंगा कैसी धरा है।।
आर. एस. शर्मा, ने पढा- अंग्रेजों की गुलामी से आजादी के बाद,अब प्रश्न अंग्रेजी से आजादी का है।
डी.पी. शुक्ला ‘सरस’ ने कविता पढ़ी- बुन्देलखण्ड में हिन्दी की है
.कृृष्ण किशोर रावत ‘किस्सू’ ने कविता पढ़ी-प्रेयसी का वर्णन अभी मुख पर श्रृंगार आने को है।
बी.एल. जैन ने कविता पढ़ी-जय हिन्दी, जय हिन्दुस्तान।
पूरनचन्द्र गुप्ता, ने पढ़ा- हिंदी की ंिबंदी से निकला, जनमन का ये मान है।
भारत तो देष हमारा हिन्दी हिन्दुस्तान है।।
प्रभुदयाल गुप्ता ने कविता सुनायी- ताला बोले ताली से, ढूँढों मेरी चाबी को,
जो चाबी-चाबी करता है,प्रभु उसको दे दो अक्ल की चाबी।।
अबध विहारी श्रीवास्तव ने कविता पढ़ी-हिन्दी का सम्मान करो, हिंदी अपनी माँ है।
लइब्रेरियन विजय कुमार मेहरा ने कहा कि-‘हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक प्रांत में प्राथमिक स्तर पर हिन्दी अनिवार्य होना चाहिए इसके लिए नीति निर्माता को ध्यान देना चाहिए।’
इनके अलावा डी.पी. शुक्ला ‘सरस’, बालमुकुन्द प्रजापति डे केयर, रामेश्वर राय परेदेशी, ,प्रमोद गुप्ता, धर्मदास साहू, विन्द्रवन नामदेव, कौशल किशोर चतुर्वेदी, आदि ने अपने विचार रखे। संचालन गुलाब सिंह यादव ‘भाऊ ने किया एवं सभी का आभार प्रदर्शन अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने किया।
रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़, मोबाइल-9893520965,
म.प्र.लेखक संघ की 227वीं कवि गोष्ठी ‘हिन्दी’ पर हुई-
टीकमगढ़//‘ डे केयर’ राजमहल परिसर में म.प्र.लेखक संघ’ टीकमगढ़ की 227वीं गोष्ठी ‘राज भाषा हिन्दी’ पर केन्द्रित रही, जिसमेें मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार आर.एस. शर्मा रहे व अध्यक्षता वरिष्ठ बाल साहित्यकार भारत विजय बगेरिया ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप शासकीय जिला पुस्तकालय के लइब्रेरियन विजय कुमार मेहरा’ रहेे।
दीनदयाल तिवारी ‘बेताल’ ने पढ़ा-हिन्दी हर मानव की बानी सबकी जानी मानी,
मातृभाषा है जा सबकी, रसिक रसीली रानी।।
परमेश्वरीदास तिवारी ने सुनाया-गजब जमाना आ गया, जेल में बाबा आ गया।।
म.प्र.लेखक संघ के अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने ‘चोटी कटवा’ पर व्यंग्य सुनाकर सबको खूब हँसाया-
हे चोटी कटवा तुम अपनी उपस्थिति दिखाओ।
दम है तो किसी नेता की पत्नी की चुटिया काटकर दिखाओं।।
ग्राम पठा से पधारे सीताराम राय’ नेे कवि गोष्ठी का आगाज किया-
हिन्दी तो लाडली बेटी,भारत के भाल की बिन्दी।
वतन की आन वान शान और सम्मान है हिन्दी।।
अनवर खान ‘साहिल’ ने ग़ज़ल पढ़ी-हाँ यकीनन है माँ मिरी हिन्दी। ऐ जो उर्दू है मेरी खाला है।।
युवा कवि रविन्द्र यादव ने सुनाया- सुनलो मेरी वानी, रे मेघा, वर्षा दइयो पानी।।
भारत विजय बगेरिया ने कविता सुनायी- मेरी हिन्दी महान, मेरी हिन्दी महान।।
ग्राम लखोरा से पधारे गुलाब सिंह यादव ‘भाऊ’ नेे सुनाया-
राष्ट्रभाषा हिन्दी को कर दो ये हिन्दुस्तानी नारा है।
हिन्दीभाषा हिन्दुस्तान की गंगा कैसी धरा है।।
आर. एस. शर्मा, ने पढा- अंग्रेजों की गुलामी से आजादी के बाद,अब प्रश्न अंग्रेजी से आजादी का है।
डी.पी. शुक्ला ‘सरस’ ने कविता पढ़ी- बुन्देलखण्ड में हिन्दी की है
.कृृष्ण किशोर रावत ‘किस्सू’ ने कविता पढ़ी-प्रेयसी का वर्णन अभी मुख पर श्रृंगार आने को है।
बी.एल. जैन ने कविता पढ़ी-जय हिन्दी, जय हिन्दुस्तान।
पूरनचन्द्र गुप्ता, ने पढ़ा- हिंदी की ंिबंदी से निकला, जनमन का ये मान है।
भारत तो देष हमारा हिन्दी हिन्दुस्तान है।।
प्रभुदयाल गुप्ता ने कविता सुनायी- ताला बोले ताली से, ढूँढों मेरी चाबी को,
जो चाबी-चाबी करता है,प्रभु उसको दे दो अक्ल की चाबी।।
अबध विहारी श्रीवास्तव ने कविता पढ़ी-हिन्दी का सम्मान करो, हिंदी अपनी माँ है।
लइब्रेरियन विजय कुमार मेहरा ने कहा कि-‘हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक प्रांत में प्राथमिक स्तर पर हिन्दी अनिवार्य होना चाहिए इसके लिए नीति निर्माता को ध्यान देना चाहिए।’
इनके अलावा डी.पी. शुक्ला ‘सरस’, बालमुकुन्द प्रजापति डे केयर, रामेश्वर राय परेदेशी, ,प्रमोद गुप्ता, धर्मदास साहू, विन्द्रवन नामदेव, कौशल किशोर चतुर्वेदी, आदि ने अपने विचार रखे। संचालन गुलाब सिंह यादव ‘भाऊ ने किया एवं सभी का आभार प्रदर्शन अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने किया।
रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़, मोबाइल-9893520965,
शुक्रवार, 1 सितंबर 2017
राना लिधौरी के 57 देषों के हुए ‘ब्लाग’ पाठक-
राना लिधौरी के 57 देषों के हुए ‘ब्लाग’ पाठक-
टीकमगढ़/ख्यातिप्राप्त सााहित्यकार एवं म.प्र.लेखक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव राना लिधौरी के ब्लाग Blog - rajeev rana lidhori.blogspot.com को इस माह ‘इक्वाडोर’ 56 वाँ देश व चेकिया देश के एक पाठक के जुडने के साथ ही उनके ब्लाग पढ़ने वाले देशों की संख्या 57 हो गयी है। ब्लाग राजीव नामदेव राना लिधौरी को भारत के साथ-साथ 57 देशों के पाठकों ने पढा हैं। राना लिधौरी के ब्लाग की 268 पोष्ट को अब तक प्रमुख रूप से भारत के 4084,संयुक्त राज्य के 1083, रूस के 478, फ्रांस के 256, पुर्तगाल के 136, पोलेंड़ के 85, जर्मनी के 82, यूक्रेन 73, वेनेजुएला के 47, संयुक्त राज्य अमीरात के 37 ,स्पेन 26, मलेशिया के 20, तुर्की के 18, द.कोरिया के 11, मेक्सको के 7, इंडोनेशिया के 5, ब्राजील के 4, ब्रिटेन के 3, यूनाइडेड किंगटन के 3,केन्या केन्या के 3, थाईलेंड के 3, रोमानिया के 2, आस्टेलिया के 2, सिंगापुर के 2, कांगो किरांग के 1, फिलीपींस, श्रीलंका, स्वीडन, साउदी अरब, बोलीविया, कजाकिस्तान, वियतनाम, लाइवेरिया, कतर,स्विडजरलैंड, कनाडा, मंगोलिया, मारीशस, चीन, यमन, चैकगण राज्य, नेपाल, हागकांग, इटली, नीदरलैंड, नार्वे, गिनी, माल्टा अजराइल, कोलंबिया,जापान,इक्वाडोर, एवं चेकिया आदि देशों के एक-एक पाठकों सहित कुल 6768 पाठकों ने राना लिधौरी का ब्लाग अब तक पढा है। और पाठकों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है उन्होंने अपने ब्लाग में 268 पोष्ट डाली है जिनमें उनकी हिन्दी में लिखी कविताएँ, व्यंग्य, आलेख आदि रचनाएँ है।
गौरतबल हो कि राना लिधौरी की 4 पुस्तकें छप चुकी है एवं साहित्यिक पत्रिका ‘आंकाक्षा’ का संपादन वे विगत 12 वर्षो सन् 2006 से करते आ रहे हैं। 11 पुस्तकों का संपादन कर चुके है। इंटरनेट पर उनके 4 ब्लाग है। फेसबुक पर लगभग 4500 मित्र है।फ ेसबुक पर उनका एक अलग से पेज भी है। आप वर्तमान में विगत 16 वर्षो से लगातार म.प्र. लेखक संघ जिला इकई टीकमगढ़ के अध्यक्ष पद को सुशोभित कर रहे है। आपके कुशल संचालन में म.प्र.लेखक संघ टीकमगढ़ की अब तक 226 गोष्ठियाँ सफलतापूर्वक आयोजित हो चुकी है। वर्तमान में आप ‘आकांक्षा’ पब्लिक स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) शिवनगर कालोनी, टीकमगढ़ के डायरेक्टर है।
राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
संपादक ‘आकांक्षा’ पत्रिका
अध्यक्ष-म.प्र लेखक संघ,टीकमगढ़
शिवनगर कालौनी,टीकमगढ़ (म.प्र.)
पिनः472001 मोबाइल-9893520965
E Mail- ranalidhori@gmail.com
Blog - rajeev rana lidhori.blogspot.com
टीकमगढ़/ख्यातिप्राप्त सााहित्यकार एवं म.प्र.लेखक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव राना लिधौरी के ब्लाग Blog - rajeev rana lidhori.blogspot.com को इस माह ‘इक्वाडोर’ 56 वाँ देश व चेकिया देश के एक पाठक के जुडने के साथ ही उनके ब्लाग पढ़ने वाले देशों की संख्या 57 हो गयी है। ब्लाग राजीव नामदेव राना लिधौरी को भारत के साथ-साथ 57 देशों के पाठकों ने पढा हैं। राना लिधौरी के ब्लाग की 268 पोष्ट को अब तक प्रमुख रूप से भारत के 4084,संयुक्त राज्य के 1083, रूस के 478, फ्रांस के 256, पुर्तगाल के 136, पोलेंड़ के 85, जर्मनी के 82, यूक्रेन 73, वेनेजुएला के 47, संयुक्त राज्य अमीरात के 37 ,स्पेन 26, मलेशिया के 20, तुर्की के 18, द.कोरिया के 11, मेक्सको के 7, इंडोनेशिया के 5, ब्राजील के 4, ब्रिटेन के 3, यूनाइडेड किंगटन के 3,केन्या केन्या के 3, थाईलेंड के 3, रोमानिया के 2, आस्टेलिया के 2, सिंगापुर के 2, कांगो किरांग के 1, फिलीपींस, श्रीलंका, स्वीडन, साउदी अरब, बोलीविया, कजाकिस्तान, वियतनाम, लाइवेरिया, कतर,स्विडजरलैंड, कनाडा, मंगोलिया, मारीशस, चीन, यमन, चैकगण राज्य, नेपाल, हागकांग, इटली, नीदरलैंड, नार्वे, गिनी, माल्टा अजराइल, कोलंबिया,जापान,इक्वाडोर, एवं चेकिया आदि देशों के एक-एक पाठकों सहित कुल 6768 पाठकों ने राना लिधौरी का ब्लाग अब तक पढा है। और पाठकों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है उन्होंने अपने ब्लाग में 268 पोष्ट डाली है जिनमें उनकी हिन्दी में लिखी कविताएँ, व्यंग्य, आलेख आदि रचनाएँ है।
गौरतबल हो कि राना लिधौरी की 4 पुस्तकें छप चुकी है एवं साहित्यिक पत्रिका ‘आंकाक्षा’ का संपादन वे विगत 12 वर्षो सन् 2006 से करते आ रहे हैं। 11 पुस्तकों का संपादन कर चुके है। इंटरनेट पर उनके 4 ब्लाग है। फेसबुक पर लगभग 4500 मित्र है।फ ेसबुक पर उनका एक अलग से पेज भी है। आप वर्तमान में विगत 16 वर्षो से लगातार म.प्र. लेखक संघ जिला इकई टीकमगढ़ के अध्यक्ष पद को सुशोभित कर रहे है। आपके कुशल संचालन में म.प्र.लेखक संघ टीकमगढ़ की अब तक 226 गोष्ठियाँ सफलतापूर्वक आयोजित हो चुकी है। वर्तमान में आप ‘आकांक्षा’ पब्लिक स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) शिवनगर कालोनी, टीकमगढ़ के डायरेक्टर है।
राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
संपादक ‘आकांक्षा’ पत्रिका
अध्यक्ष-म.प्र लेखक संघ,टीकमगढ़
शिवनगर कालौनी,टीकमगढ़ (म.प्र.)
पिनः472001 मोबाइल-9893520965
E Mail- ranalidhori@gmail.com
Blog - rajeev rana lidhori.blogspot.com
सदस्यता लें
संदेश (Atom)