गुरू ही बच्चों को सही दिशा एवं मार्गदर्शन देता है....
(‘आकांक्षा पब्लिक स्कूल’ में मनाया गया शिक्षक दिवस)
शिक्षकों को किया सम्मानित
टीकमगढ़//नगर की शैक्षणिक संस्था ‘आकांक्षा पब्लिक स्कूल’ में शिक्षक दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम संस्था के प्राचार्य श्री आर.एस.शर्मा द्वारा डॉ.सर्वपल्ली राधा कृष्णनन जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया किया था।
शिक्षक रविन्द्र यादव ने कहा कि- शिक्षकों अपने कतव्यों का निर्वाहन पूरी ईमारदारी से करना चाहिए प्रत्येक शिक्षक को आदर्श होना चाहिए वही बच्चों में चरित्र का निर्माण करता है।
शिक्षक विकास नापित ने कहा कि- ‘‘गुरू ही बच्चों को दिशा एवं सही मार्गदर्शन देता हैं। जिससे बच्चे बड़े होकर अपना नाम कमाते है।’’
आकांक्षा स्कूल संचालक राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने कहा कि-‘‘गुरू महान होता है, तभी तो उनका बड़ा नाम होता है। बच्चे रूपी नन्हें पौधे को अपनी मेहनत और लगन से बड़ा करके उन्हें फलदार बनाता है।
अंत में आकांक्षा स्कूल के संचालक राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी ने शिक्षकों उपहार भैंट कर उनका सम्मान किया उन्हें शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएँ दी।
---
रिपोर्ट -राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
संचालक-आकांक्षा पब्लिक स्कूल टीकमगढ़
मोबाइल-9893520965
teachers day
(‘आकांक्षा पब्लिक स्कूल’ में मनाया गया शिक्षक दिवस)
शिक्षकों को किया सम्मानित
टीकमगढ़//नगर की शैक्षणिक संस्था ‘आकांक्षा पब्लिक स्कूल’ में शिक्षक दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम संस्था के प्राचार्य श्री आर.एस.शर्मा द्वारा डॉ.सर्वपल्ली राधा कृष्णनन जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया किया था।
शिक्षक रविन्द्र यादव ने कहा कि- शिक्षकों अपने कतव्यों का निर्वाहन पूरी ईमारदारी से करना चाहिए प्रत्येक शिक्षक को आदर्श होना चाहिए वही बच्चों में चरित्र का निर्माण करता है।
शिक्षक विकास नापित ने कहा कि- ‘‘गुरू ही बच्चों को दिशा एवं सही मार्गदर्शन देता हैं। जिससे बच्चे बड़े होकर अपना नाम कमाते है।’’
आकांक्षा स्कूल संचालक राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने कहा कि-‘‘गुरू महान होता है, तभी तो उनका बड़ा नाम होता है। बच्चे रूपी नन्हें पौधे को अपनी मेहनत और लगन से बड़ा करके उन्हें फलदार बनाता है।
अंत में आकांक्षा स्कूल के संचालक राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी ने शिक्षकों उपहार भैंट कर उनका सम्मान किया उन्हें शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएँ दी।
---
रिपोर्ट -राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
संचालक-आकांक्षा पब्लिक स्कूल टीकमगढ़
मोबाइल-9893520965
teachers day
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें