‘राना लिधौरी’ पाठक मंच के जिला संयोजक बने’’
टीकमगढ़// म.प्र.साहित्य अकादमी ,मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद् भोपाल द्वारा संचालित ‘पाठक मंच में जिला शाखा टीकमगढ़ के संयोजक का दायित्व नगर के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ को सौपा गया है। साहित्य अकादमी के निदेशक डाॅ. श्री उमेश सिंह जी ने 1जुलाई 2018 से ‘राना लिधौरी’ को टीकमगढ़ जिला शाखा के ‘पाठक
sahitya academi bhopalमंच’ केन्द्र का संयोजक नियुक्त किया है।
गौरतलब हो कि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ की ‘अर्चना’,(कविता संग्रह),‘रजनीगंधा’ (हिन्दी हायकू संग्रह), ‘नौनी लगे बुंदेली’ (बुन्देली हायकू संग्रह),ं ‘राना का नजराना’(ग़ज़ल संग्रह) एवं ‘‘लुक लुक की बीमारी’’ (बुंदेली गद्य व्यंग्य संग्रह) आदि पाँच पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है एवं दर्जन भर पुस्तकों का संपादन कर चुके है। वे विगत 13 वर्षो से वे टीकमगढ़ जिले से प्रकाशित होने वाली एकमात्र साहित्यिक पत्रिका ‘आकांक्षा’ पत्रिका का संपादन करते आ रहे है। राना लिधौरी म.प्र.लेखक संघ के सन् 1998 से निर्विरोध जिलाध्यक्ष हैं एवं अ.भा.बुन्देलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद् शाखा टीकमगढ़ के जिला महामंत्री के पद रहते हुए अनेक संस्थाओं से जुड़े हुए है। राना लिधौरी ने अपने संयोजन में अब तक 237 साहित्यक गोष्ठियाँ सफलतापूर्वक आयोजिक करा चुके है। उनकी साहित्यिक उपलब्धियों एवं साहित्य के प्रति समर्पण के देखते हुए उन्हें साहित्य अकादमी ने पाठक मंच जिला टीकमगढ़ का संयोजक नियुक्त किया है।
इस उपलब्धि पर राना लिधौरी को नगर के साहित्यकारों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है जिनमें प्रमुख रूप से सर्वश्री आर.एस.शर्मा,पं.हरि विष्णु अवस्थी,एन.डी.सोनी, रामस्वरूप दीक्षित रामगोपाल रैकवार, विजय मेहरा,परमेश्वरीदास तिवारी,अजीत श्रीवास्वत, हाजी जफरउल्ला खां जफर, वीरेन्द्र चंसौरिया, उमाशंकर मिश्रा, शोभरााम दांगी,सीताराम राय,डी.पी.शुक्ला, गुलाब सिंह भाऊ,महेन्द्र चैधरी,रविन्द्र यादव,अनवर खान साहिल, भारत विजय बगेरिया,सियाराम अहिरवार, आदि ने शुभकामनाएँ एवं बधाई दी हैं।
रपट-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
संपादक- ‘आकांक्षा’ पत्रिका
जिलाध्यक्ष- म.प्र. लेखक संघ
संयोजक-पाठक मंच टीकमगढ़
टीकमगढ़ (म.प्र.)मोबाइल-9893520965
टीकमगढ़// म.प्र.साहित्य अकादमी ,मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद् भोपाल द्वारा संचालित ‘पाठक मंच में जिला शाखा टीकमगढ़ के संयोजक का दायित्व नगर के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ को सौपा गया है। साहित्य अकादमी के निदेशक डाॅ. श्री उमेश सिंह जी ने 1जुलाई 2018 से ‘राना लिधौरी’ को टीकमगढ़ जिला शाखा के ‘पाठक
sahitya academi bhopalमंच’ केन्द्र का संयोजक नियुक्त किया है।
गौरतलब हो कि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ की ‘अर्चना’,(कविता संग्रह),‘रजनीगंधा’ (हिन्दी हायकू संग्रह), ‘नौनी लगे बुंदेली’ (बुन्देली हायकू संग्रह),ं ‘राना का नजराना’(ग़ज़ल संग्रह) एवं ‘‘लुक लुक की बीमारी’’ (बुंदेली गद्य व्यंग्य संग्रह) आदि पाँच पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है एवं दर्जन भर पुस्तकों का संपादन कर चुके है। वे विगत 13 वर्षो से वे टीकमगढ़ जिले से प्रकाशित होने वाली एकमात्र साहित्यिक पत्रिका ‘आकांक्षा’ पत्रिका का संपादन करते आ रहे है। राना लिधौरी म.प्र.लेखक संघ के सन् 1998 से निर्विरोध जिलाध्यक्ष हैं एवं अ.भा.बुन्देलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद् शाखा टीकमगढ़ के जिला महामंत्री के पद रहते हुए अनेक संस्थाओं से जुड़े हुए है। राना लिधौरी ने अपने संयोजन में अब तक 237 साहित्यक गोष्ठियाँ सफलतापूर्वक आयोजिक करा चुके है। उनकी साहित्यिक उपलब्धियों एवं साहित्य के प्रति समर्पण के देखते हुए उन्हें साहित्य अकादमी ने पाठक मंच जिला टीकमगढ़ का संयोजक नियुक्त किया है।
इस उपलब्धि पर राना लिधौरी को नगर के साहित्यकारों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है जिनमें प्रमुख रूप से सर्वश्री आर.एस.शर्मा,पं.हरि विष्णु अवस्थी,एन.डी.सोनी, रामस्वरूप दीक्षित रामगोपाल रैकवार, विजय मेहरा,परमेश्वरीदास तिवारी,अजीत श्रीवास्वत, हाजी जफरउल्ला खां जफर, वीरेन्द्र चंसौरिया, उमाशंकर मिश्रा, शोभरााम दांगी,सीताराम राय,डी.पी.शुक्ला, गुलाब सिंह भाऊ,महेन्द्र चैधरी,रविन्द्र यादव,अनवर खान साहिल, भारत विजय बगेरिया,सियाराम अहिरवार, आदि ने शुभकामनाएँ एवं बधाई दी हैं।
रपट-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
संपादक- ‘आकांक्षा’ पत्रिका
जिलाध्यक्ष- म.प्र. लेखक संघ
संयोजक-पाठक मंच टीकमगढ़
टीकमगढ़ (म.प्र.)मोबाइल-9893520965
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें