Rajeev Namdeo Rana lidhorI

गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018

‘‘राना लिधौरी’ ने भोपाल में किया ‘प्रादेशिक ग़ज़ल गोष्ठी’ का संचालन


‘‘राना लिधौरी’ ने भोपाल में किया ‘प्रादेशिक ग़ज़ल गोष्ठी’ का संचालन





टीकमगढ़// साहित्यिक संस्था म.प्र. लेखक संघ टीकमगढ़ जिला इकाई अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’   ने हिन्दी भवन भोपाल में 30-09-2018 म.प्र.लेखक संघ भोपाल द्वारा आयोजित प्रादेशिक ग़ज़ल गोष्ठी में टीकमगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए ‘राना लिधौरी’ अपनी गजलो की प्रस्तुति देते हुए सफल संचालन भी कया।
 इस गजल गोष्ठी में प्रदेश से चुने हुए गजलकार शामिल हुए है जिसमें हसन मुरैनवी मुरैना, अरूण अपेक्षित शिवपुरी, रफीक नागौरी उज्जैन, राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’टीकमगढ़, सुरेन्द्र श्रीवास्तव विदिशा, विजय सक्सैना ‘वियोगी’ रतलाम,जय कृष्ण चांडक हरदा,दिनेश ‘व्याकुल’ हरदा, श्री शफी लोदी ‘रतलामी’,हरिवल्लभ शर्मा भोपाल ने प्रमुख है
 गोष्ठी में मुख्य अतिथि रायसेन के वरिष्ठ शायर अबरार नगमी जीे
 एवं अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्कार बटुक चतुर्वेदी जी भोपाल ने की एवं गोष्ठी का संचालन युवा शायर राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ टीकमगढ़ ने किया सभी का आभार डाॅ. प्रीति प्रवीण खरे ने माना।

रपट-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
जिला अध्यक्ष-म.प्र.लेखक संघ
               टीकमगढ़ मोबाइल-9893520965

कोई टिप्पणी नहीं: