‘‘राना लिधौरी’ 27 अक्टूवर 2018 आकाशवाणी छतरपुर पर’’
टीकमगढ़// साहित्यिक संस्था म.प्र. लेखक संघ के जिलाध्यक्ष एवं ‘आकांक्षा’ पत्रिका के संपादक राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’’ की कविताओं का प्रसारण आकाशवाणी के छतरपुर केन्द्र से किया जायेगा। म.प्र.लेखक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने रिकार्डिंग से लौटने के बाद जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि दिनांक 27 अक्टूवर 2018 को सुबह 10 बजे से ‘आकाशवाणी’ के छतरपुर केन्द्र से रसावतरण कार्यक्रम के अंतर्गत कविगोष्ठी’’ में उनकी रचनाओं का प्रसारण किया जाना है। राना लिधौरी के अलावा डाॅ.भानुप्रताप सिंह बांदा,राजेश तिवारी झाँसी, एवं प्रेम पाल द्विवेदी हमीरपुर से भी अपनी कविताएँ सुनाएँगें कवि गोष्टी का सफल संचालन राजीव नामदेव ‘‘राना लिधौरी ने किया।
-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
जिला अध्यक्ष-म.प्र.लेखक संघ
टीकमगढ़ मोबाइल-9893520965
akashwani
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें