Rajeev Namdeo Rana lidhorI

गुरुवार, 23 मई 2019

आकाशवाणी छतरपुर


‘राना लिधौरी’ आज आकाशवाणी छतरपुर पर’’
(कविताओं का प्रसारण आज दिनांक 25 मई 2019)

टीकमगढ़// साहित्यिक संस्था म.प्र. लेखक संघ के जिलाध्यक्ष एवं ‘आकांक्षा’ पत्रिका के संपादक ख्यातिप्राप्त साहित्यकार राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’’ की कविताओं का प्रसारण आज दिनांक 25 मई को आकाशवाणी के छतरपुर केन्द्र से किया जायेगा।
 म.प्र.लेखक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने जाारी एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि आज दिनांक 25 मई 2019 को सुबह 10 बजे से ‘आकाशवाणी’ के छतरपुर केन्द्र से रसावतरण कार्यक्रम के अंतर्गत कविगोष्ठी’’ में उनकी रचनाओं का प्रसारण किया जाना है।
 इस कवि गोष्ठी में प्रतिभागी कवि श्री रामनारायण त्रिपाठी,तिंदवारी बांदा उ.प्र., राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ टीकमगढ़ म.प्र.,श्री रेवती कुमार पाठक ‘शेखर’ मोहदा,उ.प्र., श्री श्याम शरण नायक ‘सत्य’ झाँसी,उ.प्र. से अपनी कविताएँ सुनाएँगें कवि गोष्ठी का सफल संचालन राजीव नामदेव ‘‘राना लिधौरी’’ ने किया।
-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
जिला अध्यक्ष-म.प्र.लेखक संघ
 टीकमगढ़ मोबाइल-9893520965


कोई टिप्पणी नहीं: