Rajeev Namdeo Rana lidhorI

मंगलवार, 21 मई 2019

समर्पयामि फाउंडेशन एवं स्टूडियो द्वारा चित्रकला कार्यशाला एवं कवि गेाष्ठी टीकमगढ़

Date-19-5-2019 Tiakamgarh (M.P.)

समर्पयामि फाउंडेशन एवं स्टूडियो द्वारा चित्रकला कार्यशाला एवं कवि गेाष्ठी

टीकमगढ़// समर्पयामि फाउंडेशन एवं स्टूडियो द्वारा कार्यालय का उद्घाटन तालदरवाजा में गीतिका वेदिका के निवास पर किया गया जिसमें बच्चों की पर्यावरण पर केन्द्रित कार्यशाला एवं कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में नगर के जाने माने साहित्यकार राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ थे एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ व्यंग्यकार अजीत श्रीवास्तव थे।
कार्यशाला में बच्चों द्वारा सुंदर चित्र बनाये गये कार्यशाला मे उन्हें चित्र बनाने के गुण एवं बारीकियाँ सिखायी गयी। बच्चो द्वारा इस कार्यशाला में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। समर्पयामि फाउंडेशन द्वारा सभी बच्चों को सम्मान पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
दूसरे सत्र में एक कवि गोष्ठी हुई जिसमें राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’चाँद मोहम्मद आखिर, अजीत श्रीवास्तव, गीतिका वेदिका, अनवर खान अनवर, गुलाब सिंह यादव, जाविर गुल, योगेन्द्र तिवारी राजेन्द्र चतुर्वेदी, उमा पाराशर आदि प्रमुख थे। .संचालन उमाशंकर मिश्र ने किया तथा सभी का आभार कार्यशाला संयोजक गीतिका वेदिका ने माना।
कवि गोष्ठी को शुभारंभ गुलाब सिंह यादव ने सरस्वती वंदना कर यह गीत पढ़ा-
कौल करो जो जान कें रईयो बात जा मानें।
युवा शायर जाबिर गुल ने ग़ज़ल पढ़ी- बात हद में की जाए तो चल जाती है,
हद से बढ़ जाए तो फिर जान निकल जाती है।
अनवर साहिल ने पढ़ा- कहीं दीवार पे माँ लफ्ज लिख दिया मैंने,
तमाम राम मेरे घर में रौशनी चमकी।
मुख्य अतिथि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने सुनाया- मायूस होके इतने न आँसू बहाइये,
दुनिया के हर सितम पे जरा मुस्कुराइये। 
भारी तो है जरूर जमाने के कम को बोझ
आगे मगर किसी के न सर को झुकाइये।।
अजीत श्रीवास्तव ने ‘अहाने’ सुनाये तो वहीं उमाशंकर मिश्र ने पेरोडी सुनाई। कार्यक्रम का संयोजन चाँद मोहम्मद आख्खिर ने किया गीतिका वेदिका,उमा पारासर,योगेन्द्र तिवारी योगी, राजेन्द्र चतुर्वेदी ने भी अपनी काव्य प्रस्तुति दी।

  ---
रपट-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
जिलाध्यक्ष-म.प्र. लेखक संघ,टीकमगढ़
टीकमगढ़ (म.प्र.) मोबाइल-9893520965
                                             E-Mail- ranalidhori@gmail.com





samarpiyami foundetion & studuo Tikamgarh

कोई टिप्पणी नहीं: