kavi sammelan Tikamgarh
स्व.पन्नालाल जी नामदेव स्मृति सम्मान समारोह 4 अगस्त 2019 को-
कवि सम्मेलन में दतिया,झाँसी,ललितपुर से आयेगें कवि-
यदुकुल नंदन खरे की कृति ‘रांग प्वाइन्ट’’ एवं
भारत विजय बगेरिया की पुस्तक ‘‘आराधना’’ का होगा विमोचन’
टीकमगढ़// स्व.पन्नालाल जी नामदेव स्मृति छटवाँ सम्मान समारोह एवं साहित्यिक संस्था म.प्र.लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ का ‘वार्षिक उत्सव’ एवं कवि सम्मेलन रविवार दिनांक 4 अगस्त 2019 समय दोपहर 2 बजे से ‘आकांक्षा’ पब्लिक स्कूल,नई चर्च के पीछे,शिवनगर कालोनी, टीकमगढ़ में होकर सम्पन्न होने जा रहा है। जिसमें ग्यारह सौ रूपए सम्मान राशि का ‘स्व.पन्नालाल जी नामदेव छटवाँ स्मृति साहित्य सम्मान-2019’ दतिया के प्रसिद्ध कवि डाॅ. राज गोस्वामी को प्रदान किया जायेगा एवं स्व.रूपाबाई नामदेव स्मृति सम्मान-2019 टीकमगढ़ के गीतकार श्री सीताराम राय ‘सरल’को प्रदान किया जायेगा।
इस अवसर पर श्री यदुकुल नंदन खरे बल्देवगढ़ के उपन्यास ‘रांग प्वाइंटं’ एवं श्री भारत विजय बगेरिया की पुस्तक ‘‘आराधना’’ का विमोचन किया जायेगा। सयोजक राना लिधौरी ने बताया कि इस अवसर पर कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जा रहा है जिसमें डाॅ. राज गोस्वामी ‘दतिया’, श्री राम स्वरूप नामदेव ललितपुर, श्री बृजभूषण दुवे बक्स्वाहा, श्री हरिकृष्ण हरि दतिया, श्री शोभाराम दांगी नदनवारा, श्री महेन्द्र चैधरी जतारा, श्री के.के पाठक ललितपुर, श्री यदुकुल नंदन खरे बल्देवगढ़, श्री मातादीन यादव गुना, काका ललितपुरी ललितपुर,रविन्द्र यादव पलेरा को आमंत्रित किया है इनके अलावा स्थानीय कविगण भी अपनी प्रस्तुति देंगे। यह जानकारी कवि सम्मेलन के संयोजक व लेखक संघ के अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘‘राना लिधौरी’ ने जारी प्रैस विज्ञप्ति में दी है।
रपट-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
संपादक- ‘आकांक्षा’ पत्रिका
जिलाध्यक्ष- म.प्र. लेखक संघ
संयोजक-पन्नालाल नामदेव स्मृति स.समिति,टीकमगढ़
टीकमगढ़ (म.प्र.)मोबाइल-9893520965
E Mail- ranalidhori@gmail.com
Blog - rajeev rana lidhori.blogspot.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें