Rajeev Namdeo Rana lidhorI

रविवार, 28 जुलाई 2024

कुछ तो इनसे सीखें - राना लिधौरी

कुछ तो इनसे सीखें - राना लिधौरी

 कुछ तो इनके सीखें :-

1- मनु भाकर :-


दिनांक-28-7-2024 को मनु भाकर (झांझर, राजस्थान) ने पेरिस आलंपिक-2024 ें 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत के लिए कांस्य पदक जीता है।
इनसे दो बातें सीखना चाहिए
1- प्रतिदिन गीता पढ़ती हैं। उन्होंने ने कहा है कि जब पिछली बार मैं 2020के टोकियो आलंपिक में फाइनल में नहीं पहुंच पाती तक बहुत निराश हुईं थीं तब मैंने गीता पढ़ी थी तो मुझे बहुत शांति और सकून मिला था।
2- सोशल मीडिया से दूरी बनाए ैं।
मनु हर दिन मात्र 10 मिनट ही सोशल मीडिया का उपयोग करती है बहुत जरूरी होने पर ही काल करती है या काल उठाती है।

आलेख :-
*✍️ राजीव नामदेव"राना लिधौरी"*
           संपादक "आकांक्षा" पत्रिका
संपादक- 'अनुश्रुति' त्रैमासिक बुंदेली ई पत्रिका
जिलाध्यक्ष म.प्र. लेखक संघ टीकमगढ़
अध्यक्ष वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़
नई चर्च के पीछे, शिवनगर कालोनी,
टीकमगढ़ (मप्र)-472001
मोबाइल- 9893520965
Email - ranalidhori@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं: