Rajeev Namdeo Rana lidhorI

सोमवार, 14 अक्टूबर 2024

टीकमगढ़ की साहित्यिक संस्थाएँ-

टीकमगढ़ की साहित्यिक संस्थाएँ- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ 1-श्री वीरेन्द्र केशव साहित्य परिषद् टीकमगढ़(म.प्र.) श्री वीरेन्द्र केशव साहित्य परिषद् टीकमगढ़(म.प्र.) का गठन दिनांक 15 अप्रैल सन् 1930ई. में किया गया था इसके संस्थापक अध्यक्ष श्री ओरछेश वीर िसंह जू देव ‘द्वितीय’(पूर्व ओरछा राज्य बुन्देलखण्ड के शासक) थे। वर्तमान में संस्था के अध्यक्ष विजय मेहरा है व सचिव रामगोपाल रैकवार एवं कोषाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ है। संस्था का वर्तमान पता- बी.जे.पी कार्यालय के पीछे,डुमरउ,टीकमगढ़ है। मोबाइल-9893997657 संस्था का प्रमुख उद्देश्य-हिन्दी भाषा एवं लोक भाषा का उन्नयन प्रमुख आयोजन-राष्ट्रीय महापुरुषों की जयंतियाँ मनाना। राष्ट्रीय व धार्मिक पर्वो पर गोष्ठिया का आयोजन वार्षिक अधिवेशन, एवं सम्मान समारोह आयोजित करना। अब तक लगभग 25 साहित्यकारों को सम्मानित किया जा चुका है। संस्था द्वारा प्रकाशित साहित्य-अब तक 32 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है।-1- सूरज तनिक और ऊँचे आओ (2006ई)-सुरेन्द्रनाथ श्रीवास्तव.,2-माटी की महक(2006ई.)-सुरेन्द्रनाथ श्रीवास्तव., 3-श्रुत गंध देह गंध (2006ई)-सुरेन्द्रनाथ श्रीवास्तव.,4-अर्चना के स्वर (200र्6इ.)-सुरेन्द्रनाथ श्रीवास्तव.,5-अहिंसा विकास- (2006ई.) दुर्गा प्रसाद शर्मा (2007ई.),6-बीते साल पचास(2009ई.)-राम सहाय नागरिक,7-कच्छप(2009ई)-श्रीराम अग्रवाल,8-नारी जीवन के तीन पग(2009ई.)-डाॅ.के.बी.द्विवेदी,हरिविष्णु अवस्थी,9-प्यार भरा संसार चाहिए(2009ई.)-आर एस. शाक्यवार,10-इक्कीसवीं सदी का बाजार(2010ई.) ,11-अन्तरभाव(2010ई.)-हरिश्चन्द्र जी पुष्प,12-दिल ये हिन्दुस्तान का(2010ई.)-आर.एस.शाक्यवार,13-दूर्वा-दल(2013ई.)-प्रभुदयाल मिश्र,14-देह धरे का दर्द(2014ई.)वीरेन्द्र बहादुर खरे,15-तुलसी चर्चा(2014ई.)-बी.डी.श्रीवास्तव,16-बेटा दूध करूला करियो(2015ई.)-दीनदयाल तिवारी,17-जागो-जागों शेर हिन्द के (2015ई.)-दीनदयाल तिवारी,18-स्वामी विवेकानंद (2016ई.) -अभिनंदन गोइल,19-गंांधी-(2016ई.)व्ही.डी. श्रीवास्तव,20-बुन्देलखण्ड की कवियित्रियाँ(2016ई.) -हरिविष्णु अवस्थी,21-नानक दुखिया सब संसार(2016ई.)-व्ही.डी. श्रीवास्तव,22-पंच कलश (2016ई.)श्री आर.एस शाक्यवार,23-बुन्देल केशरी महाराजा छत्रसाल‘आल्हा’(2017ई.),24-बुन्देली झरना(2018ई.) -बाबूलाल जैन,25-बुन्देल केशरी महाराजा छत्रसाल आल्हा द्वितीय संस्करण(2018ई.)मनमोहन पाण्डेय,26-बेताल की चैकड़िया(2018ई.)-दीनदयाल तिवारी‘बेताल’,27-गौ भक्त राघव(2019ई.)शुभम मिश्रा,28-प्रेम के रंग(2020ई.)-डाॅ.एन.एम अवस्थी, 29-पूछत-पूछत आय जू(2020ई.) राम किशोरी गुप्ता, 30-मधुकर(2020ई.)-हरिविष्णु अवस्थी,31-ओरछेश वीर सिंह जू देव गौरव ग्रंथ(2021ई.)सं.हरिविष्णु अवस्थी,32-बुन्देलखण्ड में गाँधी जी की यात्राएँ एवं देशी राज्यों में स्वतंत्रता संग्राम। 2-मध्यप्रदेश लेखक संघ भोपाल (म.प्र.) जिला इकाई,टीकमगढ़ मध्यप्रदेश लेखक संघ भोपाल (म.प्र.) का गठन दिनांक 8 दिसम्बर सन् 1970ई. में किया गया था जिसका पंजीयन क्रं. 1995 है इसके संस्थापक अध्यक्ष श्री बटुक चतुर्वेदी थे। संस्था की जिला इकाई टीकमगढ़ का गठन दिनांक 19 दिसम्बर सन्-1998 को किया गया था जिसके जिलाध्यक्ष दामोदर जैन बने थे। सन्-1999 के उनके बाद से अब तक निर्विरोध लगातार जिला अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ है व सचिव श्री रामगोपाल रैकवार एवं कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र चंसौरिया हंै। संस्था का वर्तमान पता- नई चर्च के पीछे, शिवनगर कालोनी,टीकमगढ़ है। मोबाइल-9893520965 संस्था का प्रमुख उद्देश्य- राष्ट्रभाषा हिन्दी व बुन्देली का प्रचार व प्रसार करना एवं हिन्दी और बुन्देली के नये रचनाकारों एवं प्रतिभाओं को सामने लाना एवं मंच प्रदान करना एवं उनकी रचनाओं का प्रकाशन करना,हर महीने नियमित काव्य गोष्ठियाँ,परिचर्चा आदि। प्रमुख आयोजन-हर महीने नियमित काव्य गोष्ठी। आयोजित करना अब तक 316 साहित्यिक गोष्ठी हो चुकी है। हर साल ,वार्षिक सम्मान व कवि सम्मेलन आयोजिक करके साहित्यकारों को सम्मानित करना अब तक प्रादेशिक व स्थानीय स्तर पर लगभग 80 साहित्यकारों को सम्मानित किया जा चुका है। उपलब्धि- वर्तमान में म.प्र.लेखक टीकमगढ़ जिले की सर्वाधिक सक्रिय साहित्यिक संस्था है। संस्था के अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ के संपादन में ‘आकांक्षा’ पत्रिका का सन् 2006 से एवं ‘अनुश्रुति’ बुन्देली त्रैमासिक ई पत्रिका का सन्-2022 से नियमित प्रकाशन किया जा रहा है। गौरतलब हो कि आकांक्षा पत्रिका टीकमगढ़ जिले से प्रकाशित होने वाली एकमात्र साहित्यिक पत्रिका है। इसके अलावा संस्था द्वारा अभी लंबा है सफ़र’ काव्य संकलन का प्रकाशन सन् 2004 में किया गया था एवं ‘बुंदेलखण्ड के आधुनिक कवि’ शोध ग्रंथ का प्रकाशन सन् 2022,‘राना लिधौरीः गौरव ग्रंथ’ (2023) एवं बुदेली दोहा कोष भाग-1 सन् 2024 में सफलतापूर्वक प्रकाषन किया जा चुका है। मध्यप्रदेश लेखक संघ टीकमगढ इकाई द्वारा अग्रलिखित साहित्यकारों को अब तक सम्मानित किया जा चुका है:- (1)-आंचलिक सम्मान 2004(ग़ज़ल) हाजी ज़फ़रउल्ला खां ‘ज़फ़र’,टीकमगढ़, (2)-आंचलिक सम्मान- 2004(व्यंग्य) श्री रामगोपाल रैकवार ‘कँवल’,टीकमगढ़ (3)-आंचलिक सम्मान 2004(कविता) डाॅ. डी.पी.खरे ‘प्रसाद’,टीकमगढ (4)-स्व.पन्नालाल नामदेव सम्मान 2004 (बुंदेली) श्री बटुक चतुर्वेदी, (भोपाल)(5)-स्व.प्रेमनारायण रूसिया सम्मान-2004(गीत) डाॅ.उषा सिंह/श्री एच.पी.सिंह,टीकमगढ़ (6)-गंगा साहित्य सम्मान 2004(कविता) श्री देवकी नंदन मिश्र ‘नंदन’टीकमगढ (7)-डाॅ.ज़फ़रयार सिद्धीकी सम्मान 2004(ग़ज़ल) श्री उमाशंकर मिश्र ‘तन्हा’,टीकमगढ (8)-ईसुरी स्मृति सम्मान-2009(गद्य,बुंदेली) डाॅ.बहादुर सिंह परमार, (छतरपुर) (9)-साहित्य श्री सम्मान 2009(गद्य,बुंदेली) डाॅ.कैलाश बिहारी द्विवेदी,टीकमगढ (10)-साहित्य गौरव सम्मान 2012(कविता) स्व.श्री अशोक सक्सेना अनुज (भोपाल) (11)-साहित्य सौरव सम्मान 2012(नई कविता) श्री विजय कुमार मेहरा,(होशंगाबाद) (12)-साहित्य श्री सम्मान 2012 (कविता) श्री परमेश्वरीदास तिवारी, टीकमगढ़ (13)-समाज गौरव सम्मान-2012(सामाजिक क्षेत्र) श्री एम.महेन्द्र पोतदार, टीकमगढ (14)-समाज शिरोमणि सम्मान-2012(सामाजिक क्षेत्र) श्री बालचन्द्र मोदी, टीकमगढ (15)-समाज रत्न सम्मान-2012(सामाजिक क्षेत्र) श्री मनोज मड़वैया, टीकमगढ (16)-मेधावी छात्रा सम्मान 2013(शिक्षा के क्षेत्र) कु. रितु चतुर्वेदी, टीकमगढ़ (17)-मेधावी छात्र सम्मान-2013(शिक्षा के क्षेत्र) सौरभ चतुर्वेदी, टीकमगढ(18)-साहित्य श्री सम्मान 2013 (कविता) श्री बाबूलाल जैन ‘सलिल’, टीकमगढ(19)-साहित्य श्री सम्मान 2013(गीत) श्री शोभाराम दांगी ‘इन्दु’,(नदनवारा),(20)-साहित्य श्री सम्मान 2013(ग़ज़ल)हाजी ज़फ़रउल्ला खां ‘ज़फ़र’,टीकमगढ़ (21)-साहित्य श्री सम्मान-2013(संचालन) श्री उमाशंकर मिश्र ‘तन्हा’,टीकमगढ़ (22)-साहित्य श्री सम्मान 2013 (सर्वाधिक गोष्ठियों के संयोजन)-राना लिधौरी (23)-गीत शिरोमणि सम्मान 2014(गीत एवं संगीत) श्री मनमोहन पाण्डे, (बिजावर) (24)-कंठ कोकिल सम्मान 2014(गीत) श्री वीरेन्द्र चंसौरिया, टीकमगढ ़(25)-बुन्देली गौरव सम्मान 2014(बुंदेली) सु.श्री सीमा श्रीवास्तव ‘उर्मिल’,टीकमगढ़ (26)-बुन्देली गौरव सम्मान 2014(बुंदेली) श्री दीनदयाल तिवारी ‘बेताल’,टीकमगढ (27)-प.ं बनारसीदास सम्मान-2014 (इतिहासकार) पं.श्री हरि विष्णु अवस्थी’,टीकमगढ़ (28)-‘दोहा श्री’ सम्मान सम्मान 2015 (दोहा) श्री अवध बिहारी श्रीवास्तव, टीकमगढ़(29)-घनश्याम दास तिवारी सम्मान-2015(यात्रा संस्मरण) श्री आर.एस.शर्मा, टीकमगढ़ (30)-‘कवीन्द्र’ मानद उपाधि 2016(कविता) श्री आर.एस. शाक्यवार‘स्वप्नेश’,(ग्वालियर) (31)-‘समाज रत्न’ सम्मान 2016(सामाजिक क्षेत्र) श्री गुलाब मडबैया ‘दाऊ,टीकमगढ (32)-सम्मान पत्र-2017 (फिल्म,पटकथा लेखन,) श्री सभाजीत शर्मा,(सतना़) (33)-अभिनंदन पत्र-2019 (बुन्देली के संर्वधन) महाराज मधुकर शाह जू देव (34)- साहित्य श्री सम्मान 2019 (कविता) डाॅ.राजेश पाठक (पृथ्वीपुर) (35)-साहित्य श्रीसम्मान 2021(भजन) श्रीमती शारदा ओझा (गुना) (36)-आंचलिक सम्मान-2023-साहित्य एवं समाज सेवा)-डाॅ.प्रीति िसह परमार (टीकमगढ़) (37)- आंचलिक सम्मान-2023- (लोकगीत व दोहा)-प्रमोद मिश्रा (बल्देवगढ़) (38)-आंचलिक सम्मान-2023- (बुंदेली)-प्रभुदयाल श्रीवास्तव (टीकमगढ़) (39)-आंचलिक सम्मान-2023-(उपन्यास)-यदुकुल दनंदन खरे (बल्देवगढ़) (40)-राजीव राना गौरव सम्मान-2023(गद्य लेखन) श्री अभिनंदन गोइल (भोपाल) म.प्र.लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ के बेनर तले विमोचित कृतियाँ:- (1) अभी लंबा है सफ़र(काव्य संकलन)संपादक-सुरेन्द्रनाथ श्रीवास्तव, दिनांक-15.6.2003-(2)आकांक्षा अंक-01(पत्रिका वर्ष 2006)संपादक-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’,-19.3.2006(3) आकांक्षा अंक-02 (पत्रिका वर्ष 2007)संपादक-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’,-31.5.2007 (4)रजनीगंधा (हाइकु संग्रह)-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’,-06.4.2008 (5) आकांक्षा अंक-03 (पत्रिका वर्ष 2008) संपादक-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’-27.4.2008 (6)बाल वाटिका (सी.डी.कविता संग्रह)भारत विजय बगेरिया-14.9.2008 (7) आकांक्षा अंक-04(पत्रिका वर्ष 2009) संपादक-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ -09.5.2009 (8) आकांक्षा अंक-05(पत्रिका वर्ष 2010) संपादक-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’-03.6.2010 (9) वक़्त की आवाज़ (ग़ज़ल संग्रह)हाजी ज़फ़रउल्ला खां ‘ज़फ़र’ -08.5.2011 (10) आकांक्षा अंक-06 (2011‘बुन्देली’ विशेषांक)-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’-08.5.2011 (11) आकांक्षा अंक-07 (‘राज हिन्दी’ विशेषांक)-सं. राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’-21.7.2012 (12) आकांक्षा अंक-08 (पत्रिका वर्ष 2013) संपादक-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’-28.5.2013 (13) सीप और मोती (कविता संग्रह) डाॅ.अनीता अमिताभ गोस्वामी -30.3.2014 (14) आकांक्षा अंक-09 (पत्रिका वर्ष 2014) संपादक-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’-29.6.2014 (15) शगुफ्ता चमन (ग़ज़ल संग्रह)हाजी ज़फ़रउल्ला खां ‘ज़फ़र’-29.6.2014 (16) इज़्हारे क़ल्ब (ग़ज़ल संग्रह)हाजी ज़फ़रउल्ला खां ‘ज़फ़र’-26.10.2014 (17) आत्म मंथन (आध्यत्मिक निबंध संग्रह) भारत विजय बगेरिया-07.06.2015 (18) आकांक्षा अंक-10 (‘माँ’’विशेषांक)-सं. राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’-07.06.2015 (19) मुसाफ़िर(ग़ज़ल संग्रह) हाजी ज़फ़रउल्ला खां ‘ज़फ़र’-14.06.2015 (20) राना का नज़़राना (ग़ज़ल संग्रह)राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’-06.09.2015 (21)आकांक्षा अंक-11(‘पर्यावरण विशेषांक)-सं.राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’-07.8.2016 (22) मंज़िल (ग़ज़ल संग्रह)हाजी ज़फ़रउल्ला खां ‘ज़फ़र’-05.02.2017 (23) आकांक्षा अंक-12(पत्रिका वर्ष 2017) संपादक-राजीव नामदेव‘राना लिधौरी’-04.6.2017ं (24) तमन्ना(ग़ज़ल संग्रह)हाजी ज़फ़रउल्ला खां ‘ज़फ़र’,टीकमगढ़ -06.08.2017 (25) भक्ति सागर (गीत संग्रह) सीताराम राय ‘सरल’-01.10.2017- (26) नशेमन (ग़ज़ल संग्रह) हाजी ज़फ़रउल्ला खां ‘ज़फ़र’-04.02.2018 (27) आकांक्षा अंक-13(‘गौ माता’ विशेषांक)-सं.राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’-05.08.2018 (28) ‘आपके शहर में (कहानी संग्रह)- यदुकुल नंदन खरे (बल्देवगढ़) -05.08.2018 (29) आकांक्षा अंक-14(2019 ‘जल’’विशेषांक)-सं.राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’-02.06.2019 (30) ‘रांग प्वांइट (उपन्यास)- यदुकुल नंदन खरे (बल्देवगढ़)-04.08.2019 (31) ‘आराधना’ (भजन- आरती संग्रह)- भारत विजय बगेरिया (टीकमगगढ़)-04.08.2019-(32)-‘दि प्रिजन आॅफ नेचर’ (उपन्यास)- यदुकुल नंदन खरे (बल्देवगढ़)-01-03207,(33) आकांक्षा अंक-15(2020‘पिता’’विशेषांक)-सं.राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’,-02.08.2020 (34)-‘भजन मंजरी’(भजन संकलन)-सं. श्रीमती शारदा ओझा (गुना)-22.08.2021 (35) आकांक्षा अंक-16 (2021‘प्रेम’’विशेषांक)-सं.राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’-02.7.2021 (36)-‘करम अभागा(उपन्यास)-यदुकुल नंदन खरे (बल्देवगढ़)-13.2.2022 (37)-‘धरती और धरातल (निबंध)-डी.पी. शुक्ला (चंदेरा)-13.2..2022 (38) बुन्देलखण्ड के आधुनिक कवि (शोध ग्रंथ)-सं.राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’-13.02.2022 (39)-‘कथा चक्र (प्रवचन कथा)- भगवत नारायण ‘रामायणी’(देवीनगर) -29.3.2022 (40) -आकांक्षा अंक-17 (2022‘‘नारी सशक्तिकरण विशेषांक)-सं.राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’-04.9.2022 (41)-‘खोखली दीवार’(उपन्यास) लेखक-यदुकुल नंदन खरे (बल्देवगढ़) 04.9.2022 (42)-‘अष्क़’(ग़ज़ल संग्रह) ग़ज़लगो-हाजी ज़फ़रउल्ला खां ‘ज़फर’ (टीकमगढ़़)-14.2.2023 (43)-‘राम राज्य़’(दोहावली)-अवध बिहारी श्रीवास्तव-4.6.2023 (44)-‘राना लिधौरी गौरव ग्रंथ (अभिनंदन ग्रंथ) सं.-रामगोपाल रैकवार-15.6.2023 (45)-‘अवरोध और आवष्यकता’(थाॅटस्) लेखक- यदुकुल नंदन खरे (बल्देवगढ़)-15.6.2023 (46)-‘रास्ते और मंज़िलें’(काव्य संग्रह) कवि-रविन्द्र यादव (पलेरा)-15.6.2023 (47) आकांक्षा अंक-18 (2023‘पर्यटन विशेषांक)-सं.राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’-04.12.2023 (48) बुन्देली दोहा कोष (बुंदेली दोहा संकलनभाग-1)-सं.राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’-5.05.2024 (49) अवनि (बुंदेली दोहा संग्रह) कवि- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’-14.7.2024 (50)-‘अंधकूप (थाॅटस्) लेखक-यदुकुल नंदन खरे (बल्देवगढ़)-5.8.2024 (51) आकांक्षा अंक-19 (2024 ‘नदियाँ विशेषांक)-सं. राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’-05.8.2024 इनके अलावा राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ द्वारा संपादित‘अनुश्रुति’बुंदेली त्रैमासिक ई पत्रिका के अब तक 13 अंकों का विमोचन भी किया जा चुका है। संस्था के कार्यालय का पता है- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ संपादक-आकांक्षा पत्रिका,नई चर्च के पीछे, षिवनगर कालोनी,टीकमगढ़ (म.प्र.) पिन-472001 मोबाइल- 9893520965 E Mail- ranalidhori@gmail.com Blog - rajeevranalidhori.blogspot.com 3-मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति,भोपाल(म.प्र.)जिला इकाई,टीकमगढ़ मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, भोपाल (म.प्र.) का गठन दिनांक सन् 1955ई. में किया गया था जिसका पंजीयन क्रं. 143 है इसके संस्थापक अध्यक्ष श्री कैलाश चन्द्र पंत है। वर्तमान में टीकमगढ़ जिला इकाई के अध्यक्ष विजय मेहरा है व सचिव रामगोपाल रैकवार है। संस्था का वर्तमान पता- बी.जे.पी कार्यालय के पीछे, डुमरउ, टीकमगढ़ है। मोबाइल- सस्ंस्था का प्रमुख उद्देश्य- हिन्दी का बच्चों में प्रचार प्रसार करना, वैचारिक आदा’प्रदान,काव्य गोष्ठियाँ, परिचर्चा आदि। प्रमुख आयोजन-त्रैमासिक विचार व काव्य गोष्ठी। गोष्ठी, वार्षिक आयोजन करके श्रेष्ठ प्रतिभाओं व बच्चों को सम्मानित करना है अब तक लगभग-51 लोगों को सम्मानित किया जा चुका है। 4-अ.भा.बुन्देलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद् जिला इकाई टीकमगढ अ.भा.बुन्देलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद् टीकमगढ़ के वर्तमान में जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल श्रीवास्तव ‘पीयूष’ है एवं सचिव सियाराम अहिरवार है। जबकि संरक्षक मंडल में रामगोपाल रैकवार, राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’, अभिनंदन गोइल आदि है। पता-सग्गू डीजल पंप दुकान के पास, मिश्रा पेट्रोल पंप के पास,मऊचुंगी,टीकमगढ़ है। मोबाइल-9179982221 संस्था का प्रमुख उद्देश्य- बुन्देली व हिन्दी का प्रचार व प्रसार करना रचनाकारों मंच प्रदान करना काव्य गोष्ठियाँ व परिचर्चा आदि। प्रमुख आयोजन- काव्य गोष्ठी का आयोजन करना। 5-हिंदी सेवा समिति जिला इकाई,टीकमगढ़ हिंदी सेवा समिति जिला इकाई,ज्योरा(मुरैना)़ का गठन दिनांक 23 नवम्बर सन् 2011ई. में हुआ था जिसका पंजीयन क्रं. 02/44/03/15456/11 है इसके संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित सहयोगी ज्योरा जिला मुरैना (म.प्र.) है। संस्था की जिला इकाई टीकमगढ़ का गठन अगस्त सन्-2015 को किया गया था जिसके जिलाध्यक्ष स्व. श्री भारत विजय बगेरिया थे। अब वर्तमान में संस्था के जिला अध्यक्ष ‘एम’ महेन्द्र जैन पोतदार, टीकमगढ़ है एवं सचिव श्री प्रमोद कुमार गुप्त है एवं कोषाध्यक्ष डी.पी.शुक्ला है। संस्था का वर्तमान पता- पोतदार निवास,जवाहर चैक,टीकमगढ़ है। मोबाइल- 9340073336 संस्था का प्रमुख उद्देश्य- राष्ट्रभाषा हिन्दी का प्रचार व प्रसार करना साहित्यिक गोष्ठियाँ व आयोजन करना है। प्रमुख आयोजन-वार्षिक आयोजन करके श्रेष्ठ रचनाकरों को सम्मानित किया जाता है अब तक लगभभग-100 लोगों को सम्मानित किया जा चुका है। 6-पाहुना लोक जन समिति,टीकमगढ़ पाहुना लोक जन समिति टीकमगढ़ का गठन दिनांक 28 जून सन् 2011ई. में हुआ था संस्था का पंजीयन क्रमांक 01-01-23756/11 है संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री संजय कुमार श्रीवास्तव है। वर्तमान पता- ई-109 प्रगति बिहार हाॅस्टल, लोदी रोड नई दिल्ली,110003,स्थाई पता- ग्राम पोस्ट-मवई, जिला टीकमगढ़ (मप्र.) मोबाइल- 989139 7377 संस्था के सचिव श्री सदीप श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष कुलदीपक श्र्मा एवं उपाध्यक्ष प्राची, एकता चैरसिया है। संस्था का प्रमुख उद्देश्य रगमंच के माध्यम से बुन्देली साहित्य, बुंदेली संस्कृति व लोक साहित्य को जोड़ना तथा को मंच प्रदान करना है। पाहुना द्वारा प्रमुख आयोजन-सन् 2017 से सतत् राष्ट्रीय स्तर के रंगोत्सवों का आयोजन, 2- नाट्य गोष्ठियाँ कराना जिसमें स्थानीय साहित्यकारों को आमंत्रित करना, 3-स्थानीय कला प्रतिभाओं को निशुल्क नाट्य प्रशिक्षण देना। विशेष- सन् 2018 में टीकमगढ़ में एतिहासिक रंग संगम का आयोजन किया जिसमें राष्ट्रीय स्तर के लगभग 600 कलाकारों ने भाग लिया। 7-अखिल भारतीय साहित्य परिषद् जिला इकाई,टीकमगढ़ अखिल भारतीय साहित्य परिषद् न्यास नई दिल्ली इकाई,़ का गठन दिनांक 18 अगस्त सन् 1986ई. में हुआ था जिसका पंजीयन क्रं. 16836 है। वर्तमान में संस्था की जिला अध्यक्ष मीनू गुप्ता टीकमगढ़ है एवं सचिव श्री प्रमोद कुमार गुप्ता है एवं कोषाध्यक्ष डी.पी.शुक्ला है। संस्था का वर्तमान पता- कटरा बाजार, टीकमगढ़ है। मोबाइल- 9399409110 संस्था का प्रमुख उद्देश्य- हिन्दी से नये कवियों को जोड़ना व मंच देना, साहित्यिक गोष्ठियाँ व आयोजन करना है। प्रमुख आयोजन-वार्षिक आयोजन करके श्रेष्ठ रचनाकारों को सम्मानित किया जाता है अब तक लगभभग-20 लोगों को सम्मानित किया जा चुका है। 8-तुलसी साहित्य अकादमी,जिला इकाई टीकमगढ़ तुलसी साहित्य अकादमी,जिला इकाई टीकमगढ़ का संस्था का पंजीयन क्रमांक आर.एन.आई.एम.पी.2004-/13639 है संस्था के वर्तमान में जिला अध्यक्ष आषीष मिश्रा है। संस्था का प्रमुख उद्देश्य साहित्यिक गोष्ठियाँ व सम्मेलन कराना है एवं साहित्यकारों का सम्मान करना आयोजन-वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित कर साहित्यकारों का सम्मान करना। अब तक 200 से अधिक लोगों का सम्मान किया जा चुका है। 9-वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़ वनमाली सृजन केन्द्र जिला इकाई टीकमगढ़ का गठन दिनांक 31 मार्च सन् 2019ई. में हुआ था संस्था रविन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा संचालित की जाती है। जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष चैबे जी कुलपति रविन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल है संस्था के टीकमगढ़ जिला संस्थापक अध्यक्ष व संयोजक राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ है। टीकमगढ़ जिला वनमाली सृजन केन्द्र का पता-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ संपादक ‘आंकाक्षा’ पत्रिका, नई चर्च के पीछे, शिवनगर कालोनी, टीकमगढ़ है। मोबाइल-9893520965 संस्था का प्रमुख उद्देश्य- राष्ट्रभाषा हिन्दी का प्रचार व प्रसार करना एवं हिन्दी के नये रचनाकारों एवं प्रतिभाओं को सामने लाना एवं मंच प्रदान करना एवं उनकी रचनाओं का प्रकाशन करना, हर महीने नियमित काव्य गोष्ठियाँ, पुस्तक समीक्षा, परिचर्चा आदि। पाठकांे को पुस्तकों एवं पत्रिकाओं से जोड़ना व एक लघु पुस्तकालय स्थापित कर उन्हें निःशुल्क पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रदान करना। प्रमुख आयोजन-हर तीन माह नियमित पुस्तक समीक्षा एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन। 10-मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन जिला इकाई टीकमगढ़ मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन जिला इकाई टीकमगढ़ का गठन दिनांक 13 अक्टूवर सन् 2019ई. में हुआ था संस्था का पंजीयन क्रमांक 1182/13.10.2019 है तथा संस्था के वर्तमान अध्यक्ष डाॅ. विनीता नाग है वर्तमान पता-कैलाषपुरम्, टीकमगढ़ (मप्र.) मोबाइल-9993996625 संस्था के सचिव डी.पी.यादव, कोषाध्यक्ष अनुराग मिश्रा एवं उपाध्यक्ष गुलाब सिंह यादव है। संस्था का प्रमुख उद्देश्य संवाद परिचर्चा व साहित्यिक गोष्ठियाँ कराना है। आयोजन-दिनांक-23 मई सन् 2022 को कवि गोष्ठी 11-मीरा सूर साहित्य सृजन समिति मीरा सूर साहित्य सृजन समिति जिला इकाई टीकमगढ़ का गठन दिनांक 9 मार्च सन् 2016ई. में हुआ था संस्था का पंजीयन क्रमांक 06/13/01/11410/16 है संस्था के संस्थापक श्री सत्यप्रकाश खरे है तथा संस्था के वर्तमान अध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश खरे है वर्तमान पता-43, होप रेजीडेन्सी कुँवरपुरा रोड़, टीकमगढ़ (मप्र.) मोबाइल-7974554437 संस्था के सचिव अनीता लोहिया, कोषाध्यक्ष मंगल सिंह घोष है। संस्था का प्रमुख उद्देश्य साहित्य के क्षेत्र में विद्वान विशेषज्ञ, शिक्षाप्रद साहित्य का संकलन व प्रसार करना। साहित्यिक गोष्ठियाँ व कवि सम्मेलन कराना है। आयोजन-कवियित्री स्व. सुधा खरे की स्मृति में अब तक 92 साहित्यकारों ‘सत्य सुधा सम्मान’ प्रदान किये है। 12-स्व. श्री चतुर्भुज पाठक स्मृति न्यास गणेषगंज,कुण्डेष्वर (टीकमगढ़) स्व. श्री चतुर्भुज पाठक स्मृति न्यास गणेषगंज,कुण्डेष्वर (टीकमगढ़) का गठन सन् 1985ई. में किया गया था तभी यहाँ पर दादा चतुर्भुज पाठक जी की मूर्ति स्थापित की गयी थी। न्यास के वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा षर्मा है वर्तमान पता-ताल दरवाजा़ टीकमगढ़ (मप्र.) न्यास के सचिव वीरेन्द्र चंसौरिया व कोषाध्यक्ष फूलचन्द्र जैन है। संस्था का प्रमुख उद्देश्य- स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करना वीर षहीदों को स्मरण करना तथा साहित्य के क्षेत्र में विद्वान विशेषज्ञ, शिक्षाप्रद साहित्य का संकलन व प्रसार करना। साहित्यिक गोष्ठियाँ व कवि सम्मेलन कराना है। आयोजन-हर साल एक जनवरी को आयोजन करते है जिनमें बच्चों को सम्मानित किया जाता है तथा विचार गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन आयोजित किया जाता है। 13-बुन्देलखंड कला एवं सांस्कृतिक मंच (टीकमगढ़) बुन्देलखंड कला एवं सांस्कृतिक मंच के सन् 1981ई. से षुरू हुआ और सन् 2007ई. तक इस मंच द्वारा अनेक स्मरणीय कार्यक्रम आयोजित कराये गये। बुन्देलखंड कला एवं सांस्कृतिक मंच के सन् 1981ई. से 2007 तक श्री गिरीष तैलंग जी रहे अध्यक्ष रहे एवं सचिव रामस्वरूप नायक रहे। इस मंच ने देष भर में नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया उस समय यह मंच टीकमगढ़ जिले का एक बहुत प्रसिद्ध मंच था। 14-तन्ज़ीम बज़्में अदब टीकमगढ़:- इस संस्था के संस्थापक सदर जनाब अब्दूल सकूर राना जी थे एवं उसके बाद में ,हाजी ज़फ़रउल्ला खां ‘ज़फर’ एवं गनी अहमद गनी साहब के कार्यकाल तंज़ीम बज्में अदब द्वारा हर महीने एक तरही नषिस्त आयोजित की जाती थी। सन् 2004 में इस संस्था द्वारा टीकमगढ़ नगर के 22 नामचीन षायरों की ग़ज़लों संग्रह ‘ज़ज्बात’ नाम से प्रकाषित किया था। जिसका संपादन हाजी ज़फ़रउल्ला खां‘ ‘ज़फ़र’ साहब एवं जनाब इकबाल ‘फ़ज़ा ने किया था तथा पुस्तक का संयोजन एवं कम्प्यूटर पर टाइपिंग, सैटिंग, साज-सज्जा आदि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ द्वारा की गयी थी। टनेक साल तक हर साल सालाना जलसा किया जाता है जिसमें मुषायरें का आयोजन किया जाता था। जिसमें षहर के षायरों के आलावा अन्य षहरों के षायरों को भी बुलाया जाता है। इस आयोाजन की कोई तारीख निष्चित नहीं है विगत कुछ सालों से यह सालाना जलसा नहीं हो रहा हैं लेकिन इस संस्था के संस्थापक सदर जनाब अब्दूल सकूर राना एवं बाद में ,हाजी ज़फ़रउल्ला खां ‘ज़फर’ एवं गनी अहमद गनी साहब का कार्यकाल यादगार रहा जिसमें हर साल सालाना जलसा होता था। 15-समर्पयामि फांउडेषन टीकमगढ़ समर्पयामि फांउडेषन टीकमगढ़ सन् 2012ई. टीकमगढ़ में अपनी सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों के कारण चर्चा में रही है इस फांउडेषन की अध्यक्ष गीतिका वेदिका है जो कि मूल रूप से नाटकों को मंचन करती हैं लेकिन इसके साथ-साथ अनेक आयोजन भी कराती रहती है। हाइकु पर कार्यषााला आयोजित करायी थी एवं अनेक कवि गोष्ठियाँ होती रहती है बच्चों के लिए कार्यषालाएँ की जाती हैं। इसके साथ-साथ अनेक आनलाइन गोष्ठियाँ व सेमीनार आयोजित कराये जा चके है। ‘किन्नरों पर विमर्ष’ आदि कार्यक्रम उल्लेखनीय है। ‘मैं पायल हूँ; नाटक का मंचन इस फांउडेषन द्वारा दिल्ली,लखनऊ टीकमगढ़ सहित देष भर में दो दर्जन से अधिक बार किया जा चुका है। फांउडेषन के सन् 2022ई. में दस साल होने पर एक यादगार आयोजन टीकमगढ ़में कराया गया था। जिसमें फांउडेषन की अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाषन डाला गया था और उसे मंचन कर प्रस्तुत किया गया था। इस फांउडेषन से अनेक कवि एवं कलाकार जुडे हुए है जिनमें प्रमुख रूप से जनाब चाँद मोहम्मद आखिर, उमाषंकर मिश्र, राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी, उमा, पाराषर, योगेन्द्र तिवारी ‘योगी, आदि है। 16-पाठक मंच टीकमगढ:- पाठक मंच टीकमगढ के सर्वप्रथम संयोजक स्व.ंश्री सुरेन्द्र नाथ जी श्रीवास्तव रहे जो कि अनेक सालों तक पाठक मंच को संचालित करते रहे फिर श्री पं. हरिविष्णु अवस्थी जी, एवं श्री राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ संयोजक बने। वर्तमान सन्-2018 से श्री कौषल किषोर भट्ट जी संयोजक है। पाठक मंच द्वारा पुस्तकों की समीक्षा लगभग हर दो माह में की जाती है अनेक पत्रिकाएँ भी पाठकों के लिए नियमित आती रहती हैं। जिनमें प्रमुख रूप से ‘साक्षात्कार’ (भोपाल), अक्षरा (भोपाल) पत्रिका के अलावा लेखकों की पुस्तकंे भी समीक्षार्थ आती है जिन पर साहित्यकार अपनी समीक्षाएँ लिखते है और टिप्पणी किया करते हैं। 17-प्रगतिशील लेखक संघ,टीकमगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ,टीकमगढ़ द्वारा श्रीमती नीलम पाठक एवं श्री गणेष प्रसाद द्विवेदी के समय अनेक यादगार कवि गोष्ठियाँ होती रही हैं। वर्तमान में संस्था संघ के श्री मुन्नालाल मिश्रा जी जिला अध्यक्ष है। 18-विरासत कला मंच विरासत कला मंच टीकमगढ़ के अध्यक्ष श्री मुन्ना लाल मिश्रा जी है जो कि समय-समय पर अनेक साहित्यिक एवं सांस्कृति आयोजन कराते रहते हैं। इस मंच द्वारा ‘विरासत’ नाम से एक स्मारिका भी प्रकाषित की है। इस मंच द्वारा संगीत के अनेक विषेष आयोजन किये जाते है। 19-म.प्र.लेखिका संघ टीकमगढ म.प्र. लेखिका संघ टीकमगढ श्रीमती मालती बंसत (भोपाल) द्वारा यहाँ गठित किया गया था उस समय कुछ आयोजन एवं साहित्यिक गोष्ठियाँ होती रही है। इस ंसंघ में श्रीमती षिवकली रूसिया एडवोकेट, मनोरमा जी, नीलम पाठक, आदि लेखिकाएँ जुडी रही। वर्तमान में इस संघ की अध्यक्ष सुश्री गीता षर्मा जी है एवं सचिव डाॅ. रूखसाना सिद्दीकी रही है। 20-म.प्र.लेखक संघ भोपाल, तहसील इकाई पलेरा म.प्र. लेखक संघ भोपाल की पलेरा तहसील इकाई का गठन सन्-2022 में किया गया था जिसमें अध्यक्ष श्री रविन्द्र यादव आलपुर को बनाया गया था। उक्त संस्था ने आपने कुछ साहित्यिक कार्यक्रम जतारा में आयोजित कराये है। संस्था के कार्यालय का पता- रविन्द्र यादव 24,ग्राम.-आलपुर पोस्ट- सिमराखुर्द तहसील पलेरा जिला टीकमगढ़ (म.प्र.) पिन-472221 मोबाइल-7909310530 --000--- शोध आलेख-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ संपादक ‘आकांक्षा’ (हिन्दी) पत्रिका संपादक ‘अनुश्रुति’ (बुन्देली) पत्रिका अध्यक्ष-म.प्र लेखक संघ,टीकमगढ़ अध्यक्ष- वनमाली सृजन पीठ, टीकमगढ़ कोषाध्यक्ष-श्री वीरेन्द्र केशव साहित्य परिषद् शिवनगर कालौनी,टीकमगढ़ (म.प्र.) पिनः472001 मोबाइल-9893520965 E Mail- ranalidhori@gmail.com Blog - rajeevranalidhori.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं: